Site icon WeGarhwali

भट्टा फॉल मसूरी | Bhatta Fall Mussoori

भट्टा फॉल मसूरी | Bhatta Fall Mussoori

नमस्कार दोस्तों, गर्मी का मौसम आ गया है और इस भीषण गर्मी में लोग ऐसी जगह की तलाश करते हैं जहां लोग नहा सकें और कुछ देर मस्ती भी कर सकें। तो आज इस लेख में हम भट्टा फॉल मसूरी देहरादून (Bhatta Fall Mussoori ) के बारे में बताएंगे, जहां आप न सिर्फ नहा सकते हैं बल्कि अपने परिवार और दोस्तों के साथ पिकनिक का मजा भी ले सकते हैं।

भट्टा फॉल मसूरी | Bhatta Fall Mussoori

भट्टा फॉल एक ऐसा झरना है जिससे होकर कई तालाब बने हैं, यहाँ की धारा काई से भरी है। लेकिन पास के तालाब में ताजे पानी में स्नान का आनंद ले सकते हैं। पर्यटक इस तालाब के पानी में नहाते हैं। ट्रेकिंग के लिए यह बहुत अच्छी जगह है। यहां एक छोटा सा फूड कॉर्नर भी है, जहां से आप मजे से खा-पी सकते हैं।
यह भी पढ़ें- केम्प्टी फॉल मसूरी

 

भट्टा फॉल मसूरी की न्यूनतम दूरी

दोस्तों अगर आप मसूरी में हैं और लाइब्रेरी चौक को मसूरी का सेंटर पॉइंट माना जाता है। लाइब्रेरी चौक से भट्टा फॉल करीब 13 किलोमीटर की दूरी पर होगा, जिसे आप 30 से 35 मिनट में कवर कर लेंगे। इस स्थान को हाल ही में एक नया पिकनिक स्पॉट बनाया गया है, जो अब पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र है और मसूरी में स्थित है।
यह भी पढ़ें- लच्छीवाला नेचर पार्क डोईवाला देहरादून

 

भट्टा फॉल कब और कैसे पहुंचे

आप टैक्सी, बस या निजी कार लेकर यहां पहुंच सकते हैं। गांव से भट्टा फॉल्स की दूरी 3 किलोमीटर है, जहां आप पैदल भी पहुंच सकते हैं। आप ट्रेन से देहरादून पहुंच सकते हैं, उसके बाद आप बस से यहां पहुंच सकते हैं। मसूरी देहरादून से 35 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है और आप टैक्सी या बस से मसूरी पहुंच सकते हैं। इसे देखने के लिए कोई प्रवेश शुल्क नहीं लिया जाता है और यहां आने का समय सुबह 8 बजे से रात 8 बजे तक है।

 


यह पोस्ट अगर आप को अच्छी लगी हो तो इसे शेयर करें साथ ही हमारे इंस्टाग्रामफेसबुक पेज व  यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें। साथ ही हमारी अन्य वेबसाइट को भी विजिट करें। 

Exit mobile version