उत्तराखंड में कुंभ की तैयारियों के बीच हरिद्वार नगरी की साँसे तब थम जब अचानक भूकंप के झटकों से हरि की नगरी थर्र-थर्राने लगी। भूकंप के झटके महसूस होते ही लोग घरों से बाहर निकल आए। इन झटकों से अभी तक किसी भी तरह के नुकसान की खबर नहीं है। जानकारी के मुताबिक मंगलवार सुबह करीब 9 बजकर 41 मिनट पर भूकंप का झटका महसूस किया गया। जिसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 3.9 बताई जा रही है। इन झटकों को 7 सेकेंड तक ही महसूस किया गया। इसे भी पढ़ें –
आगे पढ़ें – उत्तराखंड – विवाहिता ने रच डाली अपने ही अपहरण की कहानी..फिर क्या हुआ ? आगे पढ़ें।
प्रशासन के अनुसार इन झटकों की गहराई तकरीबन 10 किलोमीटर थी। जिसके बाद आपदा प्रबंधन टीम को मुस्तैद रहने के लिए कहा गया है। खबर के मुताबिक आज हरिद्वार जिलाधिकारी आपदा प्रबंधन की तैयारियों की भी समीक्षा करेंगे। गनीमत रही कि भूकंप की तीव्रता बस कुछ सेकेंड ही महसूस की गई। इससे पहले इसी वर्ष उत्तरकाशी, टिहरी, चमोली व रुद्रप्रयाग में भी इसी तरह के कम तीव्रता के झटकों को महसूस किया गया था।
अगर आपके पोस्ट अच्छा लगा हो तो इसे शेयर करें साथ ही हमारे इंस्टाग्राम, फेसबुक पेज व यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें।
Add Comment