उत्तराखंड के मुख्यमंत्री और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री मंगलवार को बद्रीनाथ धाम पहुँचे। यहाँ सीएम त्रिवेंद्र रावत व सीएम योगी आदित्यनाथ ने भगवान बद्री विशाल की पूजा अर्चना की। वही इस दोरान बद्रीनाथ धाम में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ब्रह्म कपाल में पहुंचकर अपने स्वर्गीय पिता और गुरु के नाम का पिंडदान व तर्पण किया। सीएम योगी लगभग 15 मिनट तक ब्रह्म कपाल में रहे।
विदित हो कि योगी आदित्यनाथ, आदि गुरु शंकराचार्य के बाद ऐसे साधु है जिन्होंने ब्रह्म कपाल में पिंड दान किया। इससे पूर्व आदि गुरु शंकराचार्य ने यहाँ पिंड दान किया था। वही अब योगी आदित्यनाथ ने साधु के रूप में अपने पितरों और गुरु का पिंडदान और तर्पण किया। इसके बाद योगी आदित्यनाथ और उत्तराखंड के मुख्यमंत्री 11 करोड़ की लागत से बद्रीनाथ धाम मे बनने जा रहे प्रयटक आवास गृह के भूमि पूजन के लिए कार्यक्रम स्थल के लिए रवाना हुए।
अगर आपके पोस्ट अच्छा लगा हो तो इसे शेयर करें साथ ही हमारे इंस्टाग्राम, फेसबुक पेज व यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें।
0 thoughts on “सीएम योगी ने ब्रह्म कपाल में किया तर्पण, साधु के रुप मे पिंडदान करने वाले दूसरे व्यक्ति बने”