Temple

आस्था : शीतकाल के दौरान ये साधु बदरीनाथ धाम में रहेंगे, बर्फबारी के बीच करेंगे साधना 

बदरीनाथ

बदरीनाथ धाम के कपाट शीतकाल के लिए बंद हो चुके हैं। वही पूरा बदरीनाथ धाम सफ़ेद बर्फ़ कि चादर ओढ़े हुए है। लगातार बदरी धाम में बर्फबारी हो रही है। तापमान माइनस डिग्री में है, लेकिन इस अवधि में भी दर्जनों साधु-महात्मा विश्व जन कल्याण हेतु बद्री धाम में रहकर ही साधना करेंगे।




तहसील प्रशासन के सूत्रों के अनुसार बदरीनाथ धाम में इस बार शीतकाल हेतु करीब दो दर्ज़न आवेदनों में फिलहाल 15 साधुओं समेत 2 अन्य स्थानीय लोगों ने शीतकाल के दौरान बदरीनाथ में रहने की अनुमति जिला प्रशासन से ली है। हालांकि, अभी यह संख्या बढ़ सकती है। शीतकाल में भारी हिमपात के कारण बदरीनाथ धाम के हाड़ कंपाने वाली ठंड पड़ती है। बावजूद इसके कई साधु-महात्मा जिला प्रशासन की अनुमति के बाद इस अवधि में भी साधना औऱ तप करने के लिए वहीं डेरा डाले रहते हैं। कई साधु तो खुले आसमान के नीचे बर्फ के बीच रहकर ही तप करते हैं। आगे पढ़ें।

अमृतानन्द गिरी

बदरीनाथ धाम में बीते एक दशक से तप करने वाले बर्फानी बाबा  “अमृतानन्द गिरी” का कहना है कि – शीतकाल के दौरान धाम में नि:शब्द शांति रहती है, जिससे तप में विघ्न नहीं पड़ता।  श्री बदरीनाथ धाम के कपाट बंद होने के बाद मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था चमोली पुलिस के जिम्मे है। वही देश के अंतिम गांव माणा में बॉर्डर की सुरक्षा हेतु  आइटीबीपी (भारत-तिब्बत सीमा पुलिस) व सेना के जवान मौजूद हैं। ऐसे में भू बैकुंठ धाम में हांड कंपा देने वाली ठंड के बीच विश्व शांति के लिए तप करने वाले साधुओ ने भी अपने ऊपर बहुत बड़ी जिम्मेदारी ली हुई है।

इसे भी पढ़ें – 


अगर आपके पोस्ट अच्छा लगा हो तो इसे शेयर करें साथ ही हमारे इंस्टाग्रामफेसबुक पेज व  यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें।

About the author

Kamal Pimoli

You cannot copy content of this page