Site icon WeGarhwali

गढवाल विश्वविद्यालय के शोधार्थियों को नहीं करानी होगी थीसिस जमा, पढे पूरी खबर

garhwal-university-uttarakhand

अब शोधार्थी अपने शोध ग्रंथ को मूल्यांकन के लिये साफ्टकापी में ईमेल के माध्यम से विषय विक्षेषज्ञ को भेज सकते है। शोधार्थी को शोध ग्रंथ की केवल एक हार्ड कापी पुस्तकाल में रखे जाने के लिये जमा करवानी होगी। हेमवती नंदन बहुगुणा गढवाल विश्वविद्यालय के 10 वीं विद्या परिषद (एकेडमिक काउंसिल) की बैठक में यह निर्णय लिया गया है।

गढवाल विवि के जनसंपर्क अधिकारी आशुतोष बहुगुणा ने बताया कि साफ्टकापी ईमेल के माध्यम से भेजने पर शोध छात्रों के समय की बचत होगी। बताया कि अब शोधार्थियों की शोध मौखिक परीक्षा भी आॅनलाईन ही ली जायेगी। वहीं बैठक में पांच व्यक्तियों को एकेडमिक काउंसिल का सदस्य नामित किया गया। जिसमें स्वामी राम हिमालयन विश्वविद्यालय जाली ग्रांट के कुलपति डाॅ विजय धस्माना, निदेशक सीएसआईआर पालमपुर डाॅ संजय कुमार, प्रो जेएसरावत विभागाध्यक्ष भूगोल विभाग कुमाउ विवि, डाॅ हेमचंद्र कुलपति हेनब चिकित्सा शिक्षा विवि देहरादून व डाॅ रविन्द्र कोरिस्टर सीनियर एकेडमिक फेलो आईसीएचआर नई दिल्ली शामिल है।

 

Exit mobile version