Blog Uttarakhand

केदारनाथ हेलिकॉप्टर सेवा 2024 | बुकिंग, किराया और आसान रूट सब कुछ इस पोस्ट में | Helicopter booking for Kedarnath 2024

केदारनाथ हेलीकॉप्टर सेवा (Helicopter booking for Kedarnath 2023) केदारनाथ हेलीकॉप्टर किराये 2024- उत्तराखडं में हिन्दुओं के सबसे बड़े धार्मिक स्थल चार धाम के दर्शनों का सिलसिला शुरू हो गया है।  जिसके लिए भारी संख्या में श्रद्धालु इन चरों धामों केदारनाथ, बदरीनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री के दर्शनों के लिए भी पहुँच रहे हैं। लेकिन इसके बावजूद इन धामों के लिए यातायात सुविधाओं के बारे में कई लोगो को जानकारी नहीं रहती। उन्हीं में से एक सुविधा है हेलिकॉप्टर सेवा यानि हवाई यातायात सुविधा।

Advertisement

हेलिकॉप्टर सेवा से आप न सिर्फ आसानी से बल्कि कम दामों में और बहुत तेजी से इन धामों के दर्शन कर सकते हैं। आज हम इस पोस्ट में इन्हीं चारों धामों में से एक बाबा केदारनाथ हेलिकॉप्टर सेवा के बारे में आपको जानकारी देंगे। वहीं कौन सी कम्पनियाँ किस यात्रा मार्ग से यह सविधा देती है और क्या इसका बजट रहता है। इन सब के बार में सारी जानकारी आपको नीचे दी गयी है। तो इस पोस्ट को अंत तक पढ़ें। 


 

केदारनाथ  हेलिकॉप्टर सेवा

केदारनाथ शिव के चौदह ज्योतिर्लिंगों में से एक हिन्दुओं की आस्था का एक महत्वपूर्ण केंद्र बिंदु है। यही वजह है भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भी इस मंदिर में बहुत आस्था है। कहते हैं इस मंदिर का निर्माण पांडवो के द्वारा स्वर्गारोहण के समय  की गयी थी। वहीं आदिकाल में गुरु शंकराचार्य द्वारा मंदिर का जीर्णोद्धार किया और यही उन्होंने समाधि धारण की।

कालांतर में स्थापित इन मंदिर की स्थापना के बाद तबसे ही यहां प्रतिवर्ष पूजा के लिए खोल दिया जाता है जिसके दर्शनों के लिए यहाँ हर साल लाखों श्रद्धालु आते हैं। हालाँकि इस पोस्ट में हम केदारनाथ मंदिर के निर्माण इतिहास और उसके महत्त्व से सम्बन्धित विषयों पर चर्चा नहीं करंगे इसके लिए आपको केदारनाथ मंदिर से जुड़ा सम्पूर्ण इतिहास हमारे अन्य पोस्ट में पढ़ना होगा।

इस पोस्ट में हम सिर्फ केदारनाथ हेलिकॉप्टर सेवा पर ही चर्चा करंगे। उससे पहले कि आप इन सेवाओं और प्रदाता कंपनी के बारे में जाने, पहले यात्रा के रुट और यातायात के परम्परागत साधन यानि बस या रेल सेवा के जरुरी रुट के बारे में जान लेते हैं।

केदारनाथ कैसे पहुंचे?

केदारनाथ पहुँचने के लिये आप किसी भी परिवाहन से (ट्रेन,बस और हवाईजहाज) से पहुँच सकते हैं । हालाँकि ट्रैन और हवाई जहाज सेवा क्रमशः ऋषिकेश, हरिद्वार और देहरदून तक ही सिमित है। लेकिन ये बात भी बताते चले कि उत्तराखंड में चल रहे रेलवे के कार्यों से आने वाले समय में रेल माध्यम से आप आसानी से धामों के नजदीकी यात्रा रूट पर पहुँच सकते हैं। केदारनाथ के लिये मुख्यतः मोटरगाड़ी से हर शहर से अलग-अलग किलोमीटर का रस्ता हैं। जैसे-

  •  दिल्ली से हरिद्वार-250 से 300 किलोमीटर पर है।
  • वही हरिद्वार से ऋषिकेश- 24 किलोमीटर हैं ।
  •  ऋषिकेश से देवप्रयाग 71 किलोमीटर की दूरी पर है ।
  •  देवप्रयाग से श्रीनगर-35 किलोमीटर।
  • श्रीनगर से रुद्रप्रयाग 32 किलोमीटर पर है ।
  • रुद्रप्रयाग से गुप्त्काशी-45 किलोमीटर की दूरी हैं ।
  •  गुप्त्काशी से सोनप्रयाग-31 किलोमीटर हैं
  •  सोनप्रयाग से गौरीकुंड-5 किलोमीटर।
  • गौरीकुंड से केदारनाथ-16 किलोमीटर (पैदल मार्ग) 



उत्तराखंड में नजदीकी एयरपोर्ट?

उत्तराखण्ड राज्य के तीन सबसे नजदीकी एयरपोर्ट हैं।  जिसमें से दो कुमाऊं के काशीपुर (उधम सिंह नगर) और पिथौरागढ़ में स्तिथ है वहीं दूसरा जॉलीग्रांट देहरादून में स्तिथ है। इसके अलावा राज्य के अन्य जिलों में भी हेलीकॉप्टर हैंगर्स बनाए गए हैं जिसमे से एक चमोली (गोचर)  में  स्तिथ है। अगर आप चार धाम यात्रा कर रहे हैं तो इसके लिये आपकों देहरादून के जॉली ग्रांट एयरपोर्ट में ही आना होगा, क्यूंकि चार धाम के यात्रा के लिये नजदीकी हवाई अड्डा जॉली ग्रांट ही है।

देहरादून से सीधे केदारनाथ हेलीकॉप्टर सेवा

दोस्तों जैसे आपको पता है जॉलीग्रांट एक हवाई अड्डा है। वहीं देहरादून के सहत्रधारा से वीआईपी हेलीकॉप्टर सेवा है जहाँ से आप हेलीकॉप्टर से डायरेक्ट केदारनाथ पहुंच सकते हैं। हालाँकि इसकी टिकट काफी महँगी हैं क्यूंकि देहरादून से केदारनाथ काफी लंबा हवाई यात्रा मार्ग है।

हेलिकॉप्टर केदारनाथ के हेलीपैड पर लैंड करती है जो की केदारनाथ मंदिर से 500 मीटर की दूरी पर मौजूद हैं और सभी हेलीपैड के हेलिकॉप्टर यही पर लैंड करते हैं। मगर आपको लाख सवा लाख की रॉउंड ट्रिप टिकट करने की क्या आवश्यक्ता है जब आप आसानी से केदारनाथ की हवाई यात्रा 10 हजार से कम में कर सकते हैं।

उत्तराखंड के किन स्थानों से संचालित होती है केदारनाथ के लिए हेलिकॉप्टर सेवा ?

हेलिकॉप्टर से केदारनाथ मंदिर जाने के तीन मुख्य हेलिपैड हैं जो केदारनाथ मुख्य राष्ट्रीय राजमार्ग के नजदीक हैं। ये हेलिपैड –
1. गुप्तकाशी
2. फाटा
3. सिरसी

इन तीनो जगहों में स्तिथ हैं जहां से अलग-अलग हेलीकॉप्टर सेवा प्रदाता कम्पनियाँ अपनी सेवा देती हैं। केदारनाथ मंदिर से थोड़ा पहले गौरीकुंड पड़ता है जहाँ से मंदिर के लिये पैदल यात्रा शुरु होती हैं और इन तीनों ही हेलीपैडों की गौरीकुंड से दूरी अलग-अलग है जैसे-

• गुप्तकाशी से गौरीकुंड – 38 किलोमीटर
• फाटा से गौरीकुंड – 24 किलोमीटर
•  सिरसी से गौरीकुंड -16 किलोमीटर



केदारनाथ  हेलिकॉप्टर सेवा अलग-अलग दूरी के हिसाब से प्रति व्यक्ति हेलीकॉप्टर किराया भी अलग-अलग है। उदाहारण के तौर पर  यदि आप गुप्त्काकाशी से केदारनाथ जाते है तो आपकों राउंड ट्रिप भुगतान 7750 रूपये करना होगा वही सेरसी से यही किराया घटकर 4680 रूपये होता है।  इसलिए हम आपकों यही सुझाव देंगे की आप हेलीकाप्टर की यात्रा फाटा और सिरसी से कम खर्च में करें। जिस से आपका खर्चा भी कम होगा और भोलेनाथ जी के दर्शन भी प्राप्त हो जाएंगे।

चलिए दोस्तों आगे हम आपकों बताते है की हेलिकॉप्टर की यात्रा का खर्च किस हेलिपैड से कितना होगा और इस हेलीकॉप्टर सेवाओं को कौन सी कंपनिया देंगी साथ ही हेलीकॉप्टर की टिकट बुकिंग से सम्बन्धित जानकारी भी आपको देंगे।
इसे भी पढ़ें – बदरीनाथ का इतिहास और यात्रा गाइड 

केदारनाथ धाम पहुँचने के लिये हेलिकॉप्टर सेवा तथा किराया

वनवे ट्रिप एवं  राउंड ट्रिप

1. गुप्त्काशी से केदारनाथ –  गुप्तकाशी से केदारनाथ तक हेलीकॉप्टर सेवा एरो एयरक्राफ्ट्स और आर्यन एविएशन कंपनियों के द्वारा दी जा रही है। जिसमे प्रति व्यक्ति किराया वनवे ट्रिप 3875 रूपये और राउंड ट्रिप  7750 रूपये है।

2. फाटा से केदारनाथ –  फाटा से केदारनाथ तक हेलीकॉप्टर सेवा 4 कंपनियों के द्वारा दी जा रही हैं। ये सेवाएं पवन हंस, चिप्सन एविएशन, पिनाकल एयर और थम्बी एविशन हैली कंपनियों द्वारा दी जा रही है। फाटा से केदारनाथ प्रति व्यक्ति किराया वनवे  2360 रूपये  और राउंड ट्रिप का 4720 रूपये है।

3. सिरसी से केदारनाथ – सिरसी से केदारनाथ तक हेलीकॉप्टर सेवा एरो एयरक्राफ्ट सेल, हिमालयन हैली सर्विसेज और केस्ट्रेल एविएशन द्वारा दी जा रही है। सिरसी से केदारनाथ प्रति व्यक्ति किराया वनवे ट्रिप 2340 रूपये और राउंड ट्रिप किराया 4680 रूपये है।



गुप्त्काशी,फाटा और सिरसी कैसे पहुचें?

गुप्त्काशी, सोनप्रयाग से 32 किलोमीटर पहले पड़ता है,और फाटा व सिरसी सोनप्रयाग से क्रमशः 16 किलोमीटर और 8 किलोमीटर पहले पड़ता है। दोस्तों आपको बता दे की आप हरिद्वार,ऋषिकेश और देहरादून इन तीनों शहरो के जरिये प्राइवेट या सरकारी बस से गुप्तकाशी, फाटा और सिरसी तक पहुँच सकतें हैं ।

हरिद्वार,ऋषिकेश और देहरादून से सोनप्रयाग जानें वाली बस पहले गुप्तकाशी, फाटा और सिरसी होकर ही सोनप्रयाग पहुँचती है। हमारी माने तो आप हरिद्वार से ही जाएँ क्योकिं चार धामों का मुख्य द्वार हरिद्वार ही है और सभी परिवहनो के मार्ग से जुड़ा हुआ भी है।
इसे भी पढ़ें10 Places to visit in Chopta Rudraprayag | चोपता में घूमने की जगहें

यदि आप गौरीकुंड से पैदल मार्ग द्वारा जाना चाहते हैं तो सोनप्रयाग  तक ही आप बस यात्रा या अपने निजी गाड़ी से जा सकतें है। उसके बाद 5 किलोमीटर दूरी पर गौरीकुंड है जहाँ तक पहुँचने के लिये आपकों लोकल टैक्सी का ही सहारा लेना पड़ेगा क्योकिं कोई भी वाहन (बस,निजी गाड़ी) वहा तक नही ले जानें दी जाएगी। सोन प्रयाग ही लास्ट शहर हैं जहा पर बस स्टेशन व पार्किंग उप्लब्ध है और सारी गाड़ी वही खड़ी की जाती है।

हेलीकॉप्टर से केदारनाथ मंदिर जाने से सम्बंधित जरूरी जानकारी-

दोस्तों यदि आपने, अपना प्लान केदारनाथ मंदिर के दर्शन और वहाँ पर 1 दिन ठहरना का बनाया है तो आपकों 12 बजे के बाद वाले शिफ्ट में मंदिर ले जाया जाएगा।
क्योकिं जिन श्रधालूओ ने केदारनाथ मंदिर के दर्शन करके फिर उसी दिन वापस आना होता है तो ऐसे श्रधालूओ को 12 बजे से पहले वाले शिफ्ट में ले जाया जाता है।

ताकि वे लोग जल्दी जाकर दर्शन करके 12 बजे के बाद वाली शिफ्ट से गुप्त्काशी, फाटा या सिरसी हेलीपैड वापस पहुँच सके। वहीँ दूसरी तरफ जो लोग दर्शन करने के बाद 1 दिन और केदारनाथ धाम रुकते है तो उनकों अगले दिन 12 बजे से पहले बुला लिया जाता है। ताकि कोई भी पर्यटकों को आने और जाने में दिक्कतें ना आये।



गुप्तकाशी, फाटा या सिरसी में हेलीकाप्टर यात्रा का सही चुनाव कैसे करे?

दोस्तों अगर आप केदारनाथ हेलिकॉप्टर सेवा के किराए को लेकर परेशान हैं और सोच रहें हैं की कम खर्च में ये यात्रा हो जायें तो हम आपकों सुझाव देंगें की आप अपने कम बजट में भी केदारनाथ तक हेलीकॉप्टर से यात्रा कर सकतें हैं । मगर ये ध्यान रहें की आप अपनी यात्रा गुप्तकाशी से न करे ।

इसके लिये आपकों पहले ये पता करना होगा की सिरसी से जानें वाली हेलीकाप्टर की बूकिंग हो रही है की नही, और अगर नही हो रही है तो आपको फाटा से ही बूकिंग करना पड़ेगा । और आप ऐसा भी कर सकते है की जाते समय हेलिकॉप्टर से जाये और वापस पैदल यात्रा करें ।

केदारनाथ के लिए हेलीकॉप्टर टिकट कैसे बुक करें ?

देश और दुनिया से आने वाले सारे श्रद्धालु नीचे दी गयी वेबसाइट से अपनी टिकट बुक कर सकतें हैं ।
https://heliservices.uk.gov.in/

ये गढ़वाल मंडल विकास निगम (GMVN) की आधिकारिक वेबसाइट है। GMVN की प्रबंध निदेशक स्वाति भदोरिया ने बताया है की 70% टिकट की बूकिंग के लिये हेल्पलाइन नम्बर-0135 2746817 या 2431793 जारी कर दिया गया है। हेलिकॉप्टर सेवा लेने वाले श्रद्धालुओं के लिये (UCADA) उत्तराखंड सिविल असोसिएशन डिवेल्पमेंट ने सभी तैयारियाँ कर दी है । अच्छी बात तो ये है की जो लोग हेलिकॉप्टर से यात्रा करने की सोच रहे है उनके लिये हेली सेवा किराया नही बढाया गया है ।

नीचे निम्नलिखित कम्पनियों के केदारनाथ हेलिकॉप्टर सेवा प्रदान कराई जा रही है आप किसी से भी हेली सेवा ले सकते है।

1. आर्यन एवियेशन /Aryan Aviation
इनकी फ्लाइट की उड़ान नारायणकोटि और गुप्तकशी से शुरु होती है।
और फ्लाइट बूकिंग हेतू www.aryanaviation.com पर कर सकते हैं

2. पवन हंस/ Pawan Hans
इनकी फ्लाइट फाटा से उड़ान भरती है।
और फ्लाइट बूकिंग हेतू booking.pawanhans.co.in पर जाये।

3. हिमालयन हेली/ Himalayan Heli
इनकी फ्लाइट सिरसी से उड़ान भरती है।
और फ्लाइट बूकिंग हेतू kedarnath.himalayanheli.com पर सम्पर्क करें ।

4. यू टी एयर इंडिया/U T Air India
इनकी फ्लाइट फाटा से उड़ान भरती है।
और अपनी फ्लाइट बूकिंग हेतू kedarnath.utairindia.com में जाये।

5. एरो एयर क्राफ्ट/ Arrow Air Craft
इनकी फ्लाइट गुप्तकाशी से उड़ान भरती है ।
और आप एयर टिकट के लिये इनकी वेबसाइट arrowaircraft.com पर जाये।

उम्मीद है हमारे द्वारा दी गयी जानकारी आपके काम आयी होगी, आपकी यात्रा मंगलमय रहे I




केदारनाथ हेलीकॉप्टर सेवा (Helicopter booking for Kedarnath 2024)से जुडा यह पोस्ट अगर आप को अच्छा  लगा  हो तो इसे शेयर करें साथ ही हमारे इंस्टाग्रामफेसबुक पेज व  यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें।

About the author

Deepak Bisht

नमस्कार दोस्तों | मेरा नाम दीपक बिष्ट है। मैं इस वेबसाइट का owner एवं founder हूँ। मेरी बड़ी और छोटी कहानियाँ Amozone पर उपलब्ध है। आप उन्हें पढ़ सकते हैं। WeGarhwali के इस वेबसाइट के माध्यम से हमारी कोशिश है कि हम आपको उत्तराखंड से जुडी हर छोटी बड़ी जानकारी से रूबरू कराएं। हमारी इस कोशिश में आप भी भागीदार बनिए और हमारी पोस्टों को अधिक से अधिक लोगों के साथ शेयर कीजिये। इसके अलावा यदि आप भी उत्तराखंड से जुडी कोई जानकारी युक्त लेख लिखकर हमारे माध्यम से साझा करना चाहते हैं तो आप हमारी ईमेल आईडी wegarhwal@gmail.com पर भेज सकते हैं। हमें बेहद खुशी होगी। जय भारत, जय उत्तराखंड।

2 Comments

Click here to post a comment

  • […] अलनीनो (El Neeno) के कारण प्रशांत महासागर के ठन्डे जल में आने वाले उभार में कमी आती है। जिससे समुद्र का जल समान्य से अधिक गर्म और जलीय पोषक तत्वों का अभाव देखने को मिलता है। इस परिघटना से मछुवारों पर बहुत प्रभाव पड़ता है क्यूंकि इस दौरान समुद्र में मछलियों की कमी देखने को मिलती है। अलनीनो के कारण  विश्व के मौसम पर भी दुष्प्रभाव देखने को मिलता है। इस दौरान अधिक वर्षा वाले क्षेत्रों में कम वर्षा तथा न्यून वर्षा वाले क्षेत्रों में अत्यधिक वर्षा देखने को मिलती है। केदारनाथ हेलिकॉप्टर सेवा | बुकिंग, किर… […]

  • बाबा श्री केदारनाथ धाम यात्रा के लिए हेलीकॉप्टर के द्वारा आपने बहुत ही सही ढंग से सुझाव और जानकारी दी है।

You cannot copy content of this page