रुद्रप्रयाग के नए जिलाधिकारी मनुज गोयल कुर्सी संभालते ही एक्शन में नजर आ रहे हैं। शुक्रवार को डीएम ने ऋषिकेश – कर्णप्रयाग रेलवे निर्माण कार्य से प्रभावित नरकोटा व खांकरा का निरिक्षण किया। इस दौरान उन्होंने रेलवे अधिकारियों गाँव वालों की समस्या को ध्यान रखने को कहा। असल में ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेलवे लाइन का अधिकांश हिस्सा सुरगों के अन्दर है। जिसके मद्देनजर नरकोटा तथा खांकरा गाँव में सुंरग निर्माण का कार्य चल रहा है। इसे भी पढ़ें – श्रीनगर गढ़वाल में बनेगा पहाड़ का सबसे बड़ा रेलवे स्टेशन
इस निर्माण के चलते नजदीकी गाँव में स्थित घरों पर दरारें आ चुकी हैं। जिसके संबंध ग्रामीणों ने अपनी शिकायत जिला प्रशासन से की। गाँव वालों की शिकायत है कि रेलवे में सुरंग निर्माण के दौरान विस्फोटों से गाँव में कई घरों के क्षतिग्रस्त होने तथा गाँव के लिए तैयार वैकल्पिक मार्ग के दयनीय स्थिति की बात कही। इसी के मद्देनजर शुक्रवार को डीएम मनुज गोयल ने ना सिर्फ रेलवे निर्माण कार्य से प्रभावित दोनों गाँवों का निरिक्षण किया बल्कि रेलवे को गाँव की परिसंपत्तियों के पुनर्निर्माण के भी आदेश दिए।
अगर आपके पोस्ट अच्छा लगा हो तो इसे शेयर करें साथ ही हमारे इंस्टाग्राम, फेसबुक पेज व यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें।
0 thoughts on “रुद्रप्रयाग के नए DM मनुज गोयल दिखे एक्शन में, रेलवे निर्माण कार्यों का लिया जायजा”