करोनाकाल के लंबे अंतराल के बाद आज प्रदेश भर के सभी पीजी कॉलेज खोले गए। कॉलेज खुलने के बाद बेहद कम संख्या में छात्र पहले दिन नजर आये। राजधानी देहरादून के डीएवी, डीबीएस, एसजीआरआर व एमकेपी पीजी कॉलेज भी विद्यार्थियों के लिए खुल गए हैं। हालाँकि कॉलेज में सिर्फ प्रैक्टिकल कक्षाओं वाले विद्यार्थियों को ही प्रवेश दिया जा रहा है ।
सरकार द्वारा जारी अभिवावकों के कॉलेज में सहमति पत्र जमा किये जाने के बाद ही विद्यार्थियों को कॉलेज में प्रवेश दिया जा रहा है। पहले दिन बहुत कम ही बच्चे सहमति पत्र लाए जिसके बाद इन विद्यार्थियों को प्रारूप दिए जा रहे हैं। कॉलेज प्रशासन का कहना है पत्र जमा करने के बाद ही कक्षाओं में प्रवेश दिया जाएगा। इसके अलावा दूसरे राज्यों के छात्रों के लिए कोरोना जांच रिपोर्ट अनिवार्य रखी गयी है। प्रदेश के छात्रों को इसमें छूट दी गयी है ।
इसे भी पढ़ें – 84 कुटिया : ऋषिकेश में दूसरा सबसे बड़ा पर्यटक स्थल .. क्यों है इतना प्रसिद्ध? जानिए
थ्योरी की कक्षाएं अभी भी ऑनलाइन रखी गयी हैं। सिर्फ प्रैक्टिकल कक्षा ही संचालित की जा रही हैं। कई बच्चे कक्षाओं के शेड्यूल स्पष्ट न होने से कॉलेज परिसर में वक्त गुजारने के लिए मजबूर रहे। यही हाल देहरादून के डीबीएस, एसजीआर व एमकेपी पीजी कॉलेज में भी है। रुद्रप्रयाग के पीजी कॉलेज अगसत्यमुनि और नई टिहरी पीजी कॉलेज में थर्मल स्क्रीनिंग के बाद छात्रों को प्रवेश दिया गया। कक्षाओं के समाप्त होने के बाद कॉलेज को सेनेटाइज भी किया जा रहा है। अभी भी तकनीकी कॉलेजों के खुलने की तारीख साफ़ नहीं है।
इसे भी पढ़ें – चाँदपुर गढ़ी : राजाओं की वह राजधानी जिसका कभी 52 गढ़ों पर था आधिपत्य
अगर आपको पोस्ट अच्छा लगा हो तो इसे शेयर करें साथ ही हमारे इंस्टाग्राम, फेसबुक पेज व यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें।