Site icon WeGarhwali

अपने सुरों से पहाड़ का लाल कर रहा. . सोनी टीवी के शो में धमाल

पवनदीप राजन

अपने जादुई आवाज और बेहतरीन सुरों से वर्ष 2018 में वॉइस ऑफ़ इंडिया के विजेता रह चुके पवनदीप राजन इन दिनों सोनी टीवी के शो इंडियन आइडल में धमाल मचा रहे हैं। शनिवार से सोनी टीवी पर शुरु हुए शो इंडियन आइडल में अपने गायन से जजों को मंत्रमुग्ध कर उन्होंने गोल्डन टिकट हासिल कर लिया। पवनदीप राजन इंडियन आईडल सीजन 12 के अब शीर्ष प्रतियोगियों में शामिल हो चुके हैं।  
इसे भी पढ़ें – DJ पर छा रहा बोल हीरा बोल गीत, किस असमी गीत से है इंस्पायर ? पढ़े



पहाड़ी टोपी पहन जब उन्होंने “शायद” गाना गाया तो देखते ही देखते सोशल मीडिया समेत सभी जगह पवनदीप राजन ही छाए रहे। वर्ष 2018 में विजेता की ट्राफी प्राप्त कर उन्होंने पहले भी उत्तराखंड का नाम ऊँचा किया है। उनके गायन का ना सिर्फ उत्तराखंड बल्कि बॉलीवुड भी मुरीद है। मूलरुप से चंपावत जिले के रहने वाले पवनदीप फिल्म निर्माता निर्देशक प्रहलाद निहलानी, गायक सोनू निगम, अदनान सामी, अभिनेता गोविंदा, बा‍ॅबी देओल सहित कई नामचीन हस्तियों के साथ काम कर चुके हैं। ऑडिशन में जब उन्होंने राॅकस्टार मूवी का सांग “फिर से उड़ चला” गाया तो वहाँ मौजूद सभी झूम उठे थे। आप भी इस पहाड़ की आवाज को सपोर्ट कीजिए।

इसे भी पढ़ें – अपहरण 2 सीरीज की शूटिंग इन दिनों ऋषिकेश में.. रावण दहन के लिए सजाया जा रहा त्रिवेणी घाट


अगर आपके पोस्ट अच्छा लगा हो तो इसे शेयर करें साथ ही हमारे इंस्टाग्रामफेसबुक पेज व  यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें।

Exit mobile version