श्रीनगर में यातायात व्यवस्था चरमराई हुई है। नगर क्षेत्र में पार्किंग की व्यवस्था न होने से आम लोगों को ट्रैफिक व जाम की समस्या से जूझना पड रहा है। नगर क्षेत्र के मुख्य मार्गो में जगह-जगह बेतरतीब तरीके से दुपहिया वाहन पार्क किये जाने से पैदल चलने वालों का दिक्कतों का सामना करना पड रहा है। इस सबंध में युवा कांग्रेस के नगर अध्यक्ष अमित धनाई ने सीओ श्रीनगर को ज्ञापन प्रेषित किया। अमित धनाई ने कहा कि राष्ट्रीय राजमार्ग पर आम वाहनों के लिये पार्किग की व्यवस्था नहीं है, जिस कारण जाम की स्थिति पैदा हो रही है। नगर क्षेत्र में ट्रैफिक को लेकर अव्यवस्थायें बनी हुई है। कहा कि सुबह 8 बजे से ही नगर क्षेत्र के मुख्य बाजारों में चैपहिया वाहनों की आवाजाही से भीड व ट्रैफिक बढ रहा है। जिससे दुर्घटनाओं की संभावनाएं भी बढ गई है। धनाई ने पुलिस प्रशासन से नगर क्षेत्र में यातायात व्यवस्था दुरुस्त किये जाने की मांग की। साथ ही ज्ञापन में दिये गये बिंदुओं पर जल्द से जल्द कार्यवाही करने की पुलिस प्रशासन से मांग की। आगे पढ़ें। इसे भी पढ़ें – आजादी के 73 साल बाद सड़क मार्ग से जुड़ेगा रुद्रप्रयाग जिले का अंतिम गांव गौंडार
वहीं कोतवाली श्रीनगर में सीओ श्याम दत्त नौटियाल, तहसीलदार श्रीनगर सुनील राज, प्रभारी निरीक्षक मनोज रतूड़ी द्वारा ई0ओ0 नगर पालिका राजेश नैथानी, एन0एच0 के पदाधिकारीयो व व्यापार मण्डल के पदाधिकारियो के साथ गोष्ठी आयोजित कर यातायात पार्किंग के सम्बन्ध में वार्ता की गयी। ई0ओ0 नगर पालिका ने कहा कि पुराना महिला थाना के पास नगर पालिका की खाली पड़ी भूमि जो पूर्व मे वाहनो की पार्किग हेतु चिन्हित की गयी थी उस पर यथाशीघ्र वाहनो की पार्किंग शुरू कर दी जायेगी। बताया कि टैक्सी यूनियन के पदाधिकारियो के साथ गोष्ठी कर जल्दी ही उक्त स्थान पर पार्किंग व्यवस्था शुरू की जायेगी। ताकि थाना क्षेत्र मे यातायात व्यवस्था सुदृढ हो सके। इसके अतिरिक्त आवास विकास लोअर भक्तियाना व संयुक्त चिकित्सालय के सामने पूर्व मे पार्किंग हेतु चिन्हित किये गये स्थान पर पार्किंग व्यवस्था लागू किये जाने के सम्बन्ध मे विचार विमर्श किया गया।
अगर आपके पोस्ट अच्छा लगा हो तो इसे शेयर करें साथ ही हमारे इंस्टाग्राम, फेसबुक पेज व यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें।