1. शेर का डांडा पहाड़ी कहाँ स्तिथ है ?
उत्तर -नैनीताल
2. कुमाऊं परिषद का प्रथम अधिवेशन कहाँ हुआ था ?
उत्तर – अल्मोड़ा
3. उत्तराखंड का वन्य जीव प्रशिक्षण केंद्र कहाँ स्तिथ है ?
उत्तर – कालागढ़
4. पवांर वंश के किस राजा को गढ़वाल का हुमाऊं कहा जाता है ?
उत्तर – प्रद्युमन शाह
5. महात्मा गाँधी ने सर्वप्रथम ऋषिकेश और हरिद्वार की यात्रा कब की थी ?
उत्तर – 7 अप्रैल 1915
6. उत्तराखंड में चाय की खेती का सुझाव देना वाला व्यक्ति कौन था ?
उत्तर- हेबर
7. कौशिका देवी मंदिर कहाँ स्तिथ है?
उत्तर – अल्मोड़ा
8. वीर चंद्र सिंह गढ़वाली के जीवन पर आधारित पुस्तक किसने लिखी है?
उत्तर – राहुल संकृत्यायन
9. भारतीय फार्मासूटिकल लिमिटेड का कारखाना कहाँ स्तिथ है?
उत्तर – ऋषिकेश
10. नैनीताल नगर पालिका की स्थापना कब हुई थी ?
उत्तर – 1850
इसे भी पढ़ें – उत्तराखंड से जुड़ा Study Material
11. उत्तराखंड का कौन सा क़स्बा गुलाब घाटी के नाम से विख्यात है ?
उत्तर – काठगोदाम
13. राज्य नगरीय विकास प्राधिकरण की स्थापना कब की गयी थी ?
उत्तर – 2001
14.गज़ेटियर अल्मोड़ा के ब्रिटिश लेखक कौन हैं ?
उत्तर – एच सी वाल्टन
15. हिमालय की यात्रा पुस्तक के लेखक कौन हैं ?
उत्तर – काका साहब कालेलकर
16. झोड़ा नृत्य किस जिले का प्रमुख लोकनृत्य है ?
उत्तर – बागेश्वर
17. 2021 के विश्व प्रवासी पक्षी दिवस का का विषय क्या है ?
उत्तर – Sing Fly Saur -Like a Bird (9 October)
18. उत्तराखंड का उत्तर से दक्षिण विस्तार कितना है ?
उत्तर- 320 किमी
19. उत्तराखंड में स्तिथ अंगोरा खरगोश प्रजनन केंद्र कहाँ स्तिथ हैं ?
उत्तर – चंपावत, टिहरी, चमोली
20. उत्तराखंड का वह मंदिर जहाँ रावण की पूजा की जाती है ?
उत्तर- बैरास कुंड मंदिर (चमोली )
Uttarakhand GK यह पोस्ट अगर आप को अच्छी लगी हो तो इसे शेयर करें साथ ही हमारे इंस्टाग्राम, फेसबुक पेज व यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें।