1. हिमालय विद्यापीठ की स्थापना कब की गयी ?
उत्तर – 1940, गढ़वाल में
2. उत्तराखंड का उत्तर से दक्षिण विस्तार कितना है ?
उत्तर – 320 किमी
3. उत्तराखंड का कौन सा क्षेत्र नीले जंगल के नाम से प्रसिद्ध है ?
उत्तर – चकराता
4. जेजोड़ किस जनजाति में विवाह प्रथा है ?
उत्तर – जौनसारी
5. मेट्टूर बांध कहाँ स्तिथ है ?
उत्तर – तमिलनाडु (1934 कावेरी नदी पर )
6. एशियाई विकास बैंक की स्थापना कब की गयी ?
उत्तर- 1966, फिलीपींस की राजधानी मनिला में
7. उत्तराखंड में स्तिथ टीबी सेनेटोरियम की स्थापना कब की गयी ?
उत्तर – 1912, भवाली में
8. उत्तराखंड के किस जिले में नाना साहेब जोगी के वेश में रहे ?
उत्तर – उत्तरकाशी
9. हिमालय की बेटी पुस्तक किसकी रचना है ?
उत्तर -राधा भट्ट
10. सेलधुरा पास कहाँ स्तिथ है ?
उत्तर – पिथौरागढ़
इसे भी पढ़ें – उत्तराखंड से जुड़ा Study Material
11. हरिप्रसाद टम्टा ने शिल्पकार सभा का गठन कब किया ?
उत्तर – 1905 में
13. संपत्ति के अधिकार को सविधान के किस संसोधन के द्वारा हटाया गया ?
उत्तर – 44 वां संसोधन (1978)
14.दर्पण अक्षांश किसकी रचना है ?
उत्तर – नैन सिंह रावत (1865-66 में काठमांडू ल्हासा मानसरोवर सर्वेक्षण)
15. ऑप्रेशन ब्लू एंजेल कब चलाया गया ?
उत्तर – मालपा भूस्खलन के दौरान (17, 18 अगस्त 1998)
16. भारत में महिला कवि सम्मलेन की नींव किसने रखी ?
उत्तर – महादेवी वर्मा
17. उत्तरांचल उठान उत्थान परिषद गठन किसने किया ?
उत्तर – शोबान सिंह जीना (1988 )
18. उत्तराखंड में किसके शासन काल में पंचायती राज व्यवस्था शुरू हुई ?
उत्तर- चाँद वंश
19. कुमाऊं कमिश्नरी का गठन कब किया गया ?
उत्तर – 3 मई 1915
20. उत्तराखंड में डाक सेवा किसने शुरू की ?
उत्तर- ट्रेल ने (1815 श्रीनगर से अल्मोड़ा)
Uttarakhand GK यह पोस्ट अगर आप को अच्छी लगी हो तो इसे शेयर करें साथ ही हमारे इंस्टाग्राम, फेसबुक पेज व यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें।