1. कुनखुला दर्रा किस जनपद में स्थित है ?
उत्तर – चमोली
2. कत्यूरी काल में सुभिक्ष पर कहा जाता था ?
उत्तर – तपोवन को
3. उत्तराखंड जड़ी बूटी संस्थान कहां है ?
उत्तर – चमोली
4. गोरखाओं के समय प्रसिद्ध दास मंडी किस स्थान पर लगती थी ?
उत्तर – भीमगोड़ा
5. टिहरी में बाल सभा की स्थापना किसने की ?
उत्तर – सत्यप्रकाश रतूड़ी (1935)
6. उत्तराखंड में अंग्रेज़ी शासन के दौरान कितने परगने थे ?
उत्तर – 11 परगने
7. अंग्रेजों के समय निर्मित वाइसराय लॉज वर्तमान में क्या है?
उत्तर – नैनीताल हाईकोर्ट
8. मारछा व तोलछा किस जनजाति से सम्बन्धित है ?
उत्तर – भोटिया
9. लक्ष्मीचंद के सेनापति का नाम क्या था ?
उत्तर – गैंडा
10. उत्तराखंड में रथी देवता मन्दिर किस जनपद में स्थित है ?
उत्तर – टिहरी
इसे भी पढ़ें – उत्तराखंड से जुड़ा Study Material
11. नीलगिरि से किस जनपद को संबोधित किया जाता है?
उत्तर – बागेश्वर
12. नयनसर नाम से जानते हैं ?
उत्तर – नैनीताल
13. मतंग गुफा किस जिले में स्थित है ?
उत्तर – उत्तरकाशी
14. महरुड़ी कस्तूरी मृग अनुसंधान केन्द्र कहां स्थित है?
उत्तर – पिथौरागढ़
15. भोटिया जनजाति में अरजी क्या है ?
उत्तर – सामिष भोजन
16. चुड़ फुर किसका पुराना नाम है ?
उत्तर – विकासनगर
17. उत्तराखंड के किस कवि की तुलना जॉन कीट्स से की जाती है ?
उत्तर – चंद्रकुंवर बर्त्वाल
18. किस चंद शासक का राज्य चिह्नक गरुड़ था ?
उत्तर – ज्ञानचंद
19. दूधातोली से कितनी नदियां निकलती हैं ?
उत्तर – पाँच
20. गढ़वाल दर्शन पुस्तक के लेखक कौन है ?
उत्तर – शिवानन्द नौटियाल
Uttarakhand GK यह पोस्ट अगर आप को अच्छी लगी हो तो इसे शेयर करें साथ ही हमारे इंस्टाग्राम, फेसबुक पेज व यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें।
Add Comment