Site icon WeGarhwali

Uttarakhand GK, शनिवार 25 सितंबर

उत्तराखंड सामान्य ज्ञान 2022 (Uttarakhand 200 One Liner GK Hindi )

1. तीलू रौतेली की हत्या किस कत्यूरी सैनिक ने की थी ?
उत्तर – रामू रजवार

2. उत्तराखंड का सबसे छोटा नेशनल हाइवे कौन सा है ?
उत्तर – NH 307

3. उत्तराखंड राज्य सेवा अधिकार आयोग की स्थापना कब हुई ?
उत्तर – वर्ष 2014

4. किस कुमाऊं कमिश्नर के समय रुड़की इंजीनियरिंग कालेज की स्थापना हुई ?
उत्तर – लॉर्ड लुसिंगटन

5. पथिक पत्रिका का संपादन किसने किया ?
उत्तर – जयानन्द भारती

6. राज्य निर्माण के लिए यूपी पुनर्गठन विधेयक लोकसभा में पारित हुआ ?
उत्तर – 27 जुलाई 2000

7. विश्व तम्बाकू रोधी दिवस कब मनाया जाता है ?
उत्तर – 31 May

8. दक्षिण भारत के प्राचीन ग्रन्थ में उत्तराखंड के किस स्थल को कंडवेणुकटि नगरम कहा गया ?
उत्तर – देवप्रयाग

9. खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2020 का आयोजन कहां हुआ था ?
उत्तर – गुवाहाटी

10. किस रचना के लिए मन्नू भंडारी को 2008 का ब्याज सम्मान मिला ?
उत्तर – एक कहानी यह भी

इसे भी पढ़ें – उत्तराखंड से जुड़ा Study Material 



11. उत्तराखंड के वर्तमान मुख्य सचिव कौन है ?
उत्तर – एस एस संधू

12. उत्तराखंड पशुधन विकास बोर्ड का प्रशिक्षण केन्द्र कहां है ?
उत्तर – देहरादून

13. बिजली चोरी को रोकने के लिए जागरुकता अभियान चलाया गया था ?
उत्तर – ऊर्जा गिरी

14. ग्यारहवां क्षेत्रीय गुणवत्ता सम्मेलन (RQC) किस जिले में आयोजित किया गया ?
उत्तर- उधमसिंह नगर

15. हाल ही में उत्तराखंड के किस्से युवा को बाल साहित्य श्री सम्मान प्रदान किया गया ?
उत्तर – ललित शौर्या

16. बिरमा, गागस, बिनो किसकी सहायक नदी है
उत्तर – पश्चिमी रामगंगा

17. उत्तराखंड कितना सच कितना छल पुस्तक के लेखक कौन है ?
उत्तर – सुरेन्द्र सिंह पांगती

18. राज्य का पहला आरोग्य शहर किसे घोषित किया गया है ?
उत्तर – ऋषिकेश

19. राज्य में भुवनेश्वरी मेला कहां लगता है ?
उत्तर- पौड़ी

20. सीबीआई की वर्तमान निदेशक कौन है ?
उत्तर – सुबोध जायसवाल

 


Uttarakhand GK यह पोस्ट अगर आप को अच्छी लगी हो तो इसे शेयर करें साथ ही हमारे इंस्टाग्रामफेसबुक पेज व  यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें।

Exit mobile version