1. राठ विकास अभिकरण की स्थापना कहाँ की गयी है ?
उत्तर – पौड़ी में
2. साइंस ऑफ़ लैंग्वेज किसकी रचना है ?
उत्तर – मैक्समूलर
3. हरी राम धस्माना ने अपनी कौनसी पुस्तक में गढ़वाली को संस्कृत का अंग बताकर विभन्न शब्दों सूचि दी है ?
उत्तर – वेदमाला
4. हिलांसी किसकी प्रमुख रचना है ?
उत्तर – भगवती प्रसाद पांथरी
5. उच्च शिक्षा निदेशालय कहाँ स्तिथ है ?
उत्तर – नैनीताल
6. सन 1902 में हरिद्वार में गुरुकुल कांगड़ी विश्व विद्यालय की स्थापना किसने की थी ?
उत्तर – स्वामी श्रध्दानंद
7. मुक्तेश्वर में बक्ट्रियोलॉजिक प्रयोगशाला की स्थापना का श्रेय किसइ दिया जाता है ?
उत्तर – डॉ. अल्फ्रेड लिंगार्ड
8. गढ़वाल में हिंदी पत्रकारिता का भीष्म पितामह किसे कहा जाता है ?
उत्तर – विश्वम्भरदत्त चंदोला
इसे भी पढ़ें – उत्तराखंड से जुड़ा Study Material
9. जय भारत – जय उत्तराखंड किसका प्रसिद्ध नाटक है ?
उत्तर – राजेंद्र धस्माणा
10. जैव प्रौद्योगिकी संस्थान कहाँ स्तिथ है ?
उत्तर – पंतनगर
11. राष्ट्रिय इंडियन मिलिट्री कॉलेज की स्थापना कब हुई ?
उत्तर – 1 मार्च, 1922, (ड्यूक ऑफ़ विंडसर) द्वारा
12. अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित सुरेंद्र सिंह बाल्दिया कसी खेल से सम्बंधित हैं ?
उत्तर – नौकायन
13. बाल सुंदरी मेला कहाँ लगता है ?
उत्तर – काशीपुर, उधम सिंह नगर
14. कैलाश मानसरोवर यात्रा किस दर्रे से होकर जाती है ?
उत्तर – लिपुलेख
15. हुड़किया बोल किस अवसर पर गया जाता है ?
उत्तर – रुपाई – गुड़ाई
16. लामण किस प्रकार का गीत है ?
उत्तर – प्रणय गीत
17. कफनी ग्लेशियर कहाँ स्तिथ है ?
उत्तर – बागेश्वर में
18. कोटेश्वर बांध किस नदी पर बनाया जा रहा है ?
उत्तर – बागेश्वर
19. नधौर दून किस जनपद में स्तिथ है ?
उत्तर – नैनीताल
20. सकलाना विद्रोह कहाँ घटित हुआ था ?
उत्तर – टिहरी
Uttarakhand GK यह पोस्ट अगर आप को अच्छी लगी हो तो इसे शेयर करें साथ ही हमारे इंस्टाग्राम, फेसबुक पेज व यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें।