Site icon WeGarhwali

Uttarakhand GK, शनिवार 28 अगस्त

उत्तराखंड सामान्य ज्ञान 2022 (Uttarakhand 200 One Liner GK Hindi )

1. उत्तराखंड के किस जिले में रोहिसाड़ाताल स्तिथ है ?
उत्तर – उत्तरकाशी

2. नविधुरा दर्रा तिब्बत को उत्तराखंड के किस जिले के साथ जोड़ता है ?
उत्तर – पिथौरागढ़

3. कफनी ग्लेशियर उत्तराखंड के किस जिले में है?
उत्तर – बागेश्वर

4. बलिराज मेला उत्तराखंड के किस जिले में लगता है?
उत्तर – टिहरी (बूढ़ाकेदार के पास )

5. प्रतापनगर को प्रतापशाह ने कब बसाया था ?
उत्तर – 1877

6. उत्तराखंड में आधुनिक पर्वतारोहण का शुभारम्भ किसने किया था ?
उत्तर – टी०जी० लांगस्टाफ ने (1905)

7. गोरी गंगा का उद्गम स्थल कहाँ से है ?
उत्तर – मिलम ग्लेशियर

8. तीसरा सुख कहानी के लेखक कौन हैं ?
उत्तर – शैलेश मटियानी

9. मूक विनिमय प्रथा किस जनजाति में देखने को मिलती है ?
उत्तर – राजी जनजाति

10. किस स्वतंत्रता सैनानी को शेर-ए-पंजाब के नाम से जाना जाता था ?
उत्तर – लाला लाजपत राय

इसे भी पढ़ें – उत्तराखंड से जुड़ा Study Material 



11. ज्वाला देवी मंदिर किस पहाड़ी पर स्तिथ है ?
उत्तर – विनोग

12. उत्तराखंड में आर०बी०आई की शाखा कब खोली गयी ?
उत्तर – 30 जून 2006 (देहरादून)

13. गंगोत्री-यमुनोत्री का प्रवेश द्वार किसे कहा जाता है ?
उत्तर – मसूरी

14. उत्तराखंड उर्दू संसथान की स्थापना कब की गयी ?
उत्तर- 2013

15. ऋषिकेश में स्वर्गाश्रम की स्थापना किसने की ?
उत्तर – स्वामी विशुद्धानन्द ने

16. देहरादून स्तिथ घंटाघर का उद्घाटन लाल बहादुर शास्त्री ने कब किया ?
उत्तर – 1953

17. कालसी की खोज फोस्टर ने कब की थी ?
उत्तर – 1860

18. देशभक्त प्रेस की स्थापना किसने की थी ?
उत्तर – बद्री दत्त पण्डे ने

19. 1857 की क्रांति के दौरान भारत का गवर्नर कौन था ?
उत्तर- लॉर्ड कैनिंग

20. उत्तराखंड के किस जिले को सिमलगढ़ के नाम से भी जाना जाता है ?
उत्तर – पिथौरागढ़

 


Uttarakhand GK यह पोस्ट अगर आप को अच्छी लगी हो तो इसे शेयर करें साथ ही हमारे इंस्टाग्रामफेसबुक पेज व  यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें।

Exit mobile version