Site icon WeGarhwali

Uttarakhand GK, शनिवार 4 सितंबर

उत्तराखंड सामान्य ज्ञान 2022 (Uttarakhand 200 One Liner GK Hindi )

1. परवलय किस साहित्यकार का कविता संग्रह है ?
उत्तर – राजेंद्र धस्माना

2. स्वच्छ सर्वेक्षण 2020 में कौन सी नगर पंचायत प्रथम स्थान पर रही ?
उत्तर – नंदप्रयाग

3. हस्तशिल्प एवं हथकरघा विकास हेतु “क्राफ्ट डिजाइन केंद्र” कहाँ स्तिथ है ?
उत्तर – काशीपुर

4. राज्य फिल्म नीति कब से शुरू हुई ?
उत्तर – वर्ष 2015

5. उत्तराखंड सड़क परिवहन निगम की स्थापना कब की गयी ?
उत्तर – 130 अक्टूबर 2003

6. गुसाई दत्त के नाम से उत्तराखंड के कौन से साहित्यकार जाने जाते हैं ?
उत्तर – सुमित्रा नंदन पंत

7. उत्यासूं परियोजना किस जिले में स्तिथ है ?
उत्तर – पौड़ी

8. पहाड़ी चित्रकला पुस्तक के लेखक कौन हैं ?
उत्तर – किशोरी लाल वैद्य

9. किस मुग़ल शासक को बादशाह गाजी के नाम से भी जाना जाता है ?
उत्तर – बाबर

10.नीति आयोग की स्थापना कब की गयी ?
उत्तर – 1 जनवरी 2015

इसे भी पढ़ें – उत्तराखंड से जुड़ा Study Material 



11. किसके प्रयासों से रम्माण विश्व धरोहर बना ?
उत्तर – डॉ० कुशल सिंह भंडारी

12. तड़ाग ताल किस जनपद में स्तिथ है ?
उत्तर – अल्मोड़ा

13. तिमली पास किस जनपद में है ?
उत्तर – देहरादून

14. बेदनीकुण्ड व ऋषिकुंड किस जनपद में स्तिथ है ?
उत्तर- चमोली

15. पञ्च केदारों में से किस केदार में भगवन शिव के भुजाओं की पूजा की जाती है ?
उत्तर – तुंगनाथ में

16. जवाहर लाल नेहरू ने दुगड्डा की कब यात्रा की ?
उत्तर – 1930

17. पर्वतेश्वर मंदिर उत्तराखंड के किस जिले में स्तिथ है ?
उत्तर – अल्मोड़ा

18. किस पुराण में “वैली ऑफ़ फ्लावर्स” को नन्दकानन कहा गया है ?
उत्तर – स्कंदपुराण

19. देहरादून में आई०एम०ए की स्थापना कब की गयी ?
उत्तर- 1 अक्टूबर 1932

20. बलना किस खूबसूरत हिल स्टेशन का पुराना नाम है ?
उत्तर – कौसानी

 


Uttarakhand GK यह पोस्ट अगर आप को अच्छी लगी हो तो इसे शेयर करें साथ ही हमारे इंस्टाग्रामफेसबुक पेज व  यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें।

Exit mobile version