Site icon WeGarhwali

Uttarakhand GK – रविवार 30 मई 2021

Uttarakhand GK

1. मीठा रीठा साहिब गुरुद्वारा उत्तराखण्ड के किस जिले में स्थित है ?
उत्तर – चम्पावत

2. गढ़वाल पेंटिंग्स पुस्तक के रचियता कौन थे ?
उत्तर – मुकंदी लाल

3. उत्तराखण्ड के किस महिला को बैडमिंटन क्वीन के नाम से जाना जाता है?
उत्तर – मधुमिता बिष्ट

4. उत्तराखंड का कौन सा जिला सबसे लंबी अंतर्राष्ट्रीय सीमा रखने वाला है?
उत्तर – पिथौरागढ़

5. विनियोग माउंटेन क्लेव वन्यजीव विहार कहाँ स्थित है ?
उत्तर – देहरादून

6. इचारी बांध परियोजना किस नदी पर स्थित है ?
उत्तर – टोंस नदी

7. नैनीताल की खोज किसी यात्री ने की थी ?
उत्तर – पी. बैरन

8. उत्तराखंड के किस स्थान पर कण्डाली महोत्सव मनाया जाता है ?
उत्तर – चौंदास

9. उत्तराखंड में डोला पालकी आन्दोलन के प्रवर्तक कौन थे ?
उत्तर – जयानन्द भारती

10. भारत में पंचायती राज अधिनियम कब लागू हुआ ?
उत्तर – 24 अप्रैल 1993

इसे भी पढ़ें – उत्तराखंड से जुड़ा Study Material 



11. उच्च शिक्षा निदेशालय कहाँ स्थित है ?
उत्तर – नैनीताल

12. परिमार्जन नेगी किस खेल के प्रसिद्ध खिलाड़ी हैं ?
उत्तर – शतरंज

13. मोड़ मेला कहां आयोजित किया जाता है ?
उत्तर – जौनसार

14. उत्तराखंड के किस व्यक्ति ने महात्मा गांधीजी की दांडी यात्रा में भाग लिया था?
उत्तर – भैरव दत्त जोशी

15. उत्तराखंड के सबसे पहले समाचार पत्र द हिल्स का प्रकाशन किसने किया?
उत्तर – जाॅन मैकिनन (1842)

16. रियासत टिहरी गढ़वाल समाचार पत्र का प्रकाशन किस परमार वंश के राजा ने किया ?
उत्तर – कीर्तिशाह (1901)

17. परमार वंश के शासक को गर्भभंजन की उपाधि दी गई थी ?
उत्तर – महिपत शाह

18. बजनी आभूषण शरीर के किसी हिस्से में लगाया जाता है ?
उत्तर – कान में

19. मणिकर्णिका कुंड किस जिले में स्थित है ?
उत्तर – रूद्रप्रयाग

20. किस मुगल शहजादे ने श्रीनगर गढ़वाल में आश्रय लिया था ?
उत्तर – सुलेमान शिकोह

 


Uttarakhand GK यह पोस्ट अगर आप को अच्छी लगी हो तो इसे शेयर करें साथ ही हमारे इंस्टाग्रामफेसबुक पेज व  यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें।

Exit mobile version