Site icon WeGarhwali

उत्तराखंड के प्रमुख पर्वत शिखर | Major mountain peaks of Uttarakhand

उत्तराखंड के प्रमुख पर्वत शिखर

उत्तराखंड के प्रमुख पर्वत शिखर (Major mountain peaks of Uttarakhand) सदा हिमाच्छादित होने के कारण ही यहाँ मौजूद प्रमुख नदी तंत्र सदानीरा रहती है। इन पर्वत शिखरों के ही कारण यहाँ खूबसूरत हिमानी झीलें हैं। जिन्हें जल इन्हीं शिखरों से पिघलने वाले जल से प्राप्त होता है। तो कौन से हैं उत्तराखंड के प्रमुख पर्वत शिखर और क्या है उनकी लंबाई, आइए देखते हैं।


उत्तराखंड में नंदादेवी (7817), कामेट (7756), चौखंबा (7138), माणा (7237) जैसे प्रमुख पर्वत शिखर हैं जो मध्य हिमालय के अंतर्गत आती हैं। इन पर्वत श्रेणियों के ही  कारण उत्तराखंड के सुदूरवर्ती पर्वतीय इलाकों में मौसम में खासा अंतर् देखने को नहीं मिलता यही वजह है गर्मियों में शहरों से भागगर लोग इन पर्वत शिखरों की गोद में आ जाते हैं। नीचे  कुछ  पर्वत शिखरों के बारे में दिया है। इन्हें ध्यान से पढ़ें।
इसे भी पढ़ें – उत्तराखंड में मौजूद प्रमुख नदियां एवं उनका अपवाह क्षेत्र 





 

उत्तराखण्ड के पर्वत एवं उनकी लंबाई (मी)

पर्वत श्रेणीऊँचाई (मीटर में)
नंदादेवी7817
कामेट7756
नंदादेवी पूर्व7434
माणा7237
चौखंबा7138
केदारनाथ 6940
त्रिशूली7075
पंचजुली6905
नंदाकोट6861
मृगुधुनि6855
देववन6853
हाथी पर्वत6725
नीलकंठ पर्वत6596
बंदरपूछ6315
नंदाघुघटी6309
गौरी पर्वत6250
गुन्नी6179
युगटांगटो5945
सतोपंथ7075

 



इसे भी पढ़ें – उत्तराखण्ड में मौजूद प्रमुख दर्रे 

इसे भी पढ़ें – उत्तराखण्ड में मौजूद जल विद्युत परियोजनाएँ और बाँध


Major mountain peaks of Uttarakhand यह पोस्ट अगर आप को अच्छी लगी हो तो इसे शेयर करें साथ ही हमारे इंस्टाग्रामफेसबुक पेज व  यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें।

Exit mobile version