उत्तराखंड में घूमने  के   5  खूबसूरत  ट्रैक 

उत्तराखंड में घूमने  के   5  खूबसूरत  ट्रैक 

दीपक बिष्ट

उत्तराखंड में कुछ ऐसे खूबसूरत ट्रेक हैं जिनके बारे में आज आप जानेंगे। शायद  हो सकता है इन ट्रेकस के बारे में आप आज पहली बार सुनें। स्लाइड करिये 

फूलों की घाटी उत्तराखंड के चमोली में मौजूद है ट्रेकिंग के शौकीनों के लिए यहां घूमने का सही समय जून से जुलाई के मध्य में है जब इस घाटी में चारों ओर रंग-बिरंगे फूल खिल जाते हैं। 

01.

देवरिया ताल रुद्रप्रयाग में है यह उत्तराखंड की सबसे ऊंचाई पर मौजूद झीलों में से एक है। 

चकराता देहरादून में मौजूद सुन्दर स्थानों में से एक है। यहां आप पैराग्लाइडिंग का भी लुत्फ़ ले सकते हैं। 

बलिपास उत्तराखंड के सबसे रोमांचकारी ट्रेक्स में से एक है। यहाँ गुनी-गुनी धूप और मखमली बर्फ की चादर के नजारे देखते ही बनते हैं। 

बलीपास के बारे में हमारी वेबसाइट को विजिट करें।

मध्यमहेश्वर उत्तराखंड के पांच केदारों में से एक तीर्थ स्थल है और मंदिर तक का ट्रेक बहुत ही खूबसूरत है। 

wegarhwali.com