कैसी रहती है LABASNA में IAS ट्रेनी की जिंदगी।

कैसी रहती है LABASNA में IAS ट्रेनी की जिंदगी।

देश की सबसे कठिन परीक्षा को पास करके अफसर बनना हर एक युवा का सपना होता है।

उसी सपने को पूरा करने के लिए हर साल देश के लाखों युवा यूपीएससी की परीक्षा में  बैठते हैं और पास होकर लेबासना पहुँचते हैं।

मसूरी में स्तिथ आईएएस ट्रेनिंग अकेडमी लेबासना में उनको सरकार के ऊँचे अहोदों में बैठने के लिए तैयार किया जाता है।

लेबासना में बहुत से प्रोग्राम और इवेंट्स के माध्यम से भावी अफसरों को तैयार किया जाता है।

यहाँ पोलो और हॉर्स राइडिंग के साथ बहुत से गेम भी इन्हे खिलाये जाते हैं।

वहीं यहाँ स्तिथ स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में इंडोर गेम के माध्यम से उनमे कम्युनिकेशन स्किल्स और डिसीजन मेकिंग जैसे गुण दिए जाते हैं।

इसके आलावा ट्रेनीस को देश के प्रधानमंत्री और अन्य राजनायक भी आकर उनका मनोबल बढ़ाते हैं।

अंत में ट्रेनिस को राष्ट्रपति भवन में भी बुलाया जाता है। जहाँ उनके रात्रि भोजन का भी इंतजाम होता है।

मसूरी में  ट्रेनिंग  के दौरान सभी को देश के हर राज्य में भी भ्रमण कराया जाता है।

उन्हें न सिर्फ तैयार कराया जाता है बल्कि आने वाली चुनौतियों से भी रूबरू कराया जाता है।