दीपक बिष्ट
भीमताल नैनीताल से 22 किलोमीटर पूर्व में स्थिति है। यह झील कुमाऊ क्षेत्र की सबसे बड़ी झील है। इस झील के बीच में टापू है जिस पर रेस्टोरेंट है ।
नौकुचियाताल नैनीताल से 26 किलोमीटर व भीमताल से 5 किलोमीटर की दूरी पर समुद्र तल से 1292 मीटर ऊंचाई पर स्थित है । यह कुमाऊं क्षेत्र की सबसे गहरी झील है ।
सातताल नैनीताल से 22 किलोमीटर तथा भीमताल से 4 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। सातताल कुमाऊं की सबसे खूबसूरत झील है यहां पर पहले सात झीलें थी।
खुर्पाताल नैनीताल कालाढूंगी मार्ग पर, नैनीताल नगर से 12 किलोमीटर की दूरी पर है । यह ताल 1633 मीटर लंबा व 5 मीटर चौड़ा है। यह तीनों ओर से पर्वतों से घिरा हुआ है ।