नैनीताल के नजदीक ये खूबसूरत झीलें दिल लूट देंगी

नैनीताल के नजदीक ये खूबसूरत झीलें दिल लूट देंगी

दीपक बिष्ट

नैनीताल को झीलों की नगरी कहा जाता है। यहाँ मौजूद झीलें पहाड़ों के बीच किसी मोती सा चमकते हैं। 

स्कंदपुराण के मानस खंड में नैनीताल को त्री-ऋषि सरोवर कहा गया है। जो सात पहाड़ियों से घिरा है। 

आपको पता है नैनीताल की खोज एक अंग्रेज अधिकारी पी. बैरन ने की थी। औपनिवेशिक काल में यह जगह अंग्रेजी अधिकारीयों के छुट्टी मनाने का उत्तम स्थान था। 

नैनीताल में नैनी लेक के अलावा  खूबसूरत झीलें हैं जिनके बारे आपको बताते हैं। 

भीमताल नैनीताल से 22 किलोमीटर पूर्व में स्थिति है। यह झील कुमाऊ क्षेत्र की सबसे बड़ी झील है। इस झील के बीच में टापू है जिस पर रेस्टोरेंट है ।

नौकुचियाताल

नौकुचियाताल नैनीताल से 26 किलोमीटर व भीमताल से 5 किलोमीटर की दूरी पर समुद्र तल से 1292 मीटर ऊंचाई पर स्थित है । यह कुमाऊं क्षेत्र की सबसे गहरी झील है ।

सातताल

सातताल नैनीताल से 22 किलोमीटर तथा भीमताल से 4 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। सातताल कुमाऊं की सबसे खूबसूरत झील है यहां पर पहले सात झीलें थी।

खुर्पाताल

खुर्पाताल नैनीताल कालाढूंगी मार्ग पर, नैनीताल नगर से 12 किलोमीटर की दूरी पर है । यह ताल 1633 मीटर लंबा व 5 मीटर चौड़ा है। यह तीनों  ओर से पर्वतों से घिरा हुआ है ।