UKPSC Forest Guard Exam 2023 :  9 अप्रैल की परीक्षा में अंतिम समय में क्या पढ़ें ?

UKPSC Forest Guard Exam 2023 :  9 अप्रैल की परीक्षा में अंतिम समय में क्या पढ़ें ?

उत्तराखंड पब्लिक सर्विस कमीशन द्वारा उत्तराखंड फारेस्ट गार्ड एग्जाम 9 अप्रैल को कराया जाना है। 

इसके लिए उत्तराखंड के 13 जनपदों के परीक्षा केंद्रों में व्यवस्था भी कर दी गयी है। 

प्रशासन द्वारा आयोग की सिफारिश पर नक़ल से सुरक्षा पर भी खासा ध्यान दिया जा रहा है। 

जो भी अभ्यर्थी आगामी परीक्षा में बैठने जा रहे हैं। उन्हें परीक्षा से पहले करंट अफेयर्स पर विशेषतः ध्यान देना है। 

आयोग द्वारा पूर्व में संपन्न परीक्षा पर ध्यान दें तो आयोग हिंदी के सवाल  अच्छा ख़ासा पूछ रहा है। 

सिलेक्शन लेने के लिए हिंदी पर फोकस करना जरुरी है। आप आयोग के पुराने पेपर्स में हिंदी में बने सवालों को देखकर  अवश्य जाएँ। 

साथ ही उत्तराखंड से जुड़े सवालों का पैटर्न देखने तो आयोग ने पूर्व में हुए परीक्षाओं में उत्तराखंड के इतिहास को ध्यान दिया है। 

इसके आलावा आप उत्तराखंड के वन रिपोर्ट, वन अभ्यारण्यों और बजट से जुड़े सवालों को भी अवश्य देखें। 

जननांकि से जुड़े सवाल और विभिन्न अंतरास्ट्रीय मंचों द्वारा जारी रिपोर्ट से जुड़े सवाल को भी अवश्य देखें। 

यह पेपर में अच्छा स्कोर लाने में मदद करेगा। पेपर के लिए सभी को शुभकामनायें।