Site icon WeGarhwali

ब्रेकिंग न्यूज : NH-58 पर हुआ बड़ा हादसा, मलबे में 15 मजदूर दबे

ब्रेकिंग न्यूज

ब्रेकिंग न्यूज : ऋषिकेश-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग (NH-58) पर पड़ने वाले शिवपुरी क्षेत्र में एक निर्माणाधीन पुल क्षतिग्रस्त हुआ है। खबर के मुताबिक मलबे के चपेट में 14 मजदूरों के दबने की आशंका है। इस दुर्घटना की खबर मिलते ही प्रशासन मौके पर पहुंचा। जिसके बाद एसडीआरएफ की टीम राहत एंव बचाव कार्य में जुट गया। प्रशासन के हवाले से जानकारी के मुताबिक मलबे में 14 मजदूर दबे थे। जिन्हें एसडीआरएफ की मदद से बाहर निकाला गया है । घायल मजदूरों को ऋषिकेश स्थित एम्स हॉस्पिटल में ले जाया जा रहा है। आगे पढ़ें। इसे भी पढ़ें – रुद्रप्रयाग के नए DM मनुज गोयल दिखे एक्शन में, रेलवे निर्माण कार्यों का लिया जायजा



ऋषिकेश-बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर चारधाम निर्माण कार्य के चलते ऋषिकेश में शिवपुरी के पास बीते 6 महीने से पुल का निर्माण कार्य चल रहा था। यह पुल 40 मीटर बनकर तैयार था जिसपर लेंटर डालने के दौरन शटरिंग में गड़बड़ी आ गयी। जिसके कारण पुल ढह गया। इस मलबे की चपेट में पुल पर कार्य कर रहे 13 से 14 मजदूर आए हैं। ये सभी मजदूर उत्तरप्रदेश और बिहार के रहने वाले हैं। सूत्रों से प्राप्त खबर के मुताबिक एम्स ले जा रहे घायलों में से एक मजदूर ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया है।

 


अगर आपके पोस्ट  अच्छा लगा हो तो इसे शेयर करें साथ ही हमारे इंस्टाग्रामफेसबुक पेज व  यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें।

Exit mobile version