उत्तराखंड जिसे देवभूमि के नाम से जाना जाता है और जैसा कि हम जानते हैं देवताओं का वास तो स्वर्ग में होता है। लेकिन उत्तराखंड भी किसी स्वर्ग से कम नहीं है। देश-विदेश से लाखों लोग यहां प्रतिवर्ष घूमने आते हैं। हालांकि उत्तराखंड एक छोटा सा राज्य है, लेकिन पहाड़ों-नदियों से घिरा होने के कारण यह राज्य देश के भीतर सौंदर्य का केंद्र बना हुआ है। ऐसे में आइए आज हम आपको बताते हैं, उत्तराखंड में शीर्ष 10 कैम्पिंग स्थल के बारे में, जहां आप अकेले, अपने दोस्तों के साथ व परिवार के साथ घूमने जा सकते हैं और अपनी छुट्टियों को यादगार बना सकते हैं।
Table of Contents
उत्तराखंड में शीर्ष 10 कैम्पिंग स्थल | Top 10 camping destination in uttarakhand
1.धनोल्टी (Dhanaulti)
धनोल्टी उत्तराखंड के चम्बा-मसूरी मार्ग पर स्थित है। धनोल्टी के चारों तरफ देवदार, ओंक और रोडोडेंड्रॉन के वृक्षों का वन मौजूद हैं, जोकि यहां की सुंदरता में चार चांद लगा देता है। चम्बा-मसूरी मार्ग पर धनोल्टी चम्बा से 29 किलोमीटर और चम्बा से 24 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। चारों तरफ से वन इत्यादि से घिरा होने के कारण यहां अत्यंत शांति का माहौल रहता है। ऐसे में बहुत दूर-दूर से यहां लोग छुट्टियां बिताने व मनोरंजन करने आते हैं। कई शौकीन लोग यहां कैम्प बनाकर कई दिनों तक रुकते हैं और प्रकृति के सौंदर्य का आनंद लेते हैं।
2. कनाताल (Kanatal)
कनाताल उत्तराखंड की भूमि पर स्थित एक बेहद खूबसूरत छोटा सा गांव है। कनाताल उत्तराखंड के टिहरी गढ़वाल जिले चम्बा-मसूरी मार्ग पर स्थित है। आपको बता दें कि कनाताल नाम का यह अत्यंत सुंदर गांव समुद्र तल से 8500 फुट की ऊंचाई पर स्थित है। यहां आस पास बर्फ से ढ़की हुईं पहाड़ियां, सुंदर वन, बहती हुई नदियां मौजूद हैं, जोकि इस जगह को अत्यधिक सौंदर्य का केन्द्र बनाती हैं। इस गांव में दूर-दूर से लोग छुट्टियां मनाने आते हैं और यहां कैम्प बनाकर भी रहते हैं.
3. चकराता (Chakrata)
चकराता उत्तराखंड राज्य के देहरादून जिले में स्थित एक खूबसूरत नगर है। जहां आसपास हरी-भरी वादियां, बहते झरने यहां की सुंदरता को और बढ़ा देते हैं। यदि आप किसी ऐसी जगह घूमने जाने चाहते हैं, जहां आपके मन को शांति मिले और आप वहां कुछ दिनों तक कैम्प बनाकर रह सकें, तो चकराता आपके लिए बिल्कुल सटीक पर्यटक स्थल है। चकराता टोंस और यमुना नगर के बीच में बसा हुआ है। मतलब इस नगर के एक ओर से टोंस नदी तो दूसरी ओर से यमुना नदी बहती है। यह नगर समुद्र तल से 7250 फीट की ऊंचाई पर स्थित है और यह देहरादून जिले से 98 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। चकराता में कैम्पिंग इत्यादि के साथ ट्रैकिंग का भी आनंद ले सकते हैं। यहां आप अपने दोस्तों, परिवार इत्यादि लोगों के साथ घूमने जा सकते हैं और यह आपके लिए एक पैसा वसूल ट्रिप साबित होगी।
4. लैंसडाउन (Lansdowne)
उत्तराखंड राज्य के पौड़ी जिले में स्थित लैंसडाउन नामक स्थल प्राकृतिक सौंदर्य का एक प्रमुख केंद्र है। स्थानीय लोगों के लिए लैंसडाउन का नाम ‘कालूडांडा’ है, जिसका अर्थ होता है ‘काली पहाड़ी’। लैंसडाउन एक ऐसा पर्यटन स्थल है जहां दूर-दूर से लोग घूमने आते हैं, और प्रकृति के सौंदर्य का आनंद लेते हैं। लैंसडाउन में आप कैम्प बनाकर भी रह सकते हैं और इसका एक अलग ही मज़ा है। अगर हम लैंसडाउन नगर के इतिहास पर नजर डालें तो इसकी खोज सन् 1887 में भारत के वायसरॉय रहे लॉर्ड लैंसडाउन ने की थी। उन्हीं के नाम पर इसका नाम लैंसडाउन रखा गया है।
5. चोपता (Chopta)
उत्तराखंड राज्य के रुद्रप्रयाग जिले में स्थित चोपता एक बेहद खूबसूरत पहाड़ी है। यह समुद्री तल से 2680 मीटर की ऊंचाई स्थित है। चोपता को ‘Mini Switzerland’ के नाम से भी जाना जाता है, क्योंकि यहां की प्राकृतिक खूबसूरती switzerland को टक्कर देती है। चोपता में सुहावने वन हैं और यहां की हरी-भरी घास और बहते झरने इस जगह को अत्यंत सुंदर बना देते हैं। यदि आप घर से पहाड़ों पर घूमने के मूड से निकले हैं और कहीं कैम्प इत्यादि बनाकर कुछ समय बिताना चाहते हैं, तो यह जगह आपके लिए बिल्कुल सही साबित होगी।
6. औली (Auli)
उत्तराखंड राज्य के चमोली जिले में स्थित औली की सुंदरता देखकर आप मंत्रमुग्ध हो जाएंगे। यहां चारों तरफ बर्फ़ की पहाड़ियां आपको बहुत लुभाएंगी। औली हिमालय पर्वत का प्रमुख पर्यटन स्थल है। यहां हर साल देश-विदेश से कई लोग घूमने आते हैं. औली समुद्र तट से 3,000 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है। औली कई तरह के एडवेंटर्स एक्टिविटीज के लिए भी मशहूर है। औली को भारत के सबसे अच्छे स्कीइंग स्थलों में से एक माना गया है। सर्दियों के मौसम में यहां खूब बर्फबारी होती है और यह जगह जब बर्फ की चादर से ढक जाती है तो यहां की सुंदरता देखने लायक हैं। लोग काफी दूर-दूर से यहां कैम्प बनाकर रहने के लिए आते हैं।
7. लंढ़ौर (Landour)
लंढ़ौर उत्तराखंड में स्थित एक ऐसा पर्यटन स्थल है जिसके बारे में बहुत कम लोगों को जानकारी है। लंढ़ौर देहरादून व मसूरी से कुछ दूरी पर स्थित है। लंढ़ौर एक छोटा सा बेहद ही खूबसूरत कस्बा है। यह प्रकृति की सुंदरता का एक प्रमुख केंद्र है. यहां घूमने के लिए आपको ज्यादा कुछ खास नहीं मिलेगा. लेकिन यदि आप कैम्प बनाकर कुछ दिन पहाड़ों पर रहना चाहते हैं और अपने मन को शांति प्रदान करना चाहते हैं, तो लंढ़ौर एक बहुत ही अच्छा स्थल है. इसके आस-पास का परिवेश बेहद सुहावना है।
8. कौसानी (Kausani)
कौसानी समुद्र तट से लगभग 6075 फीट की ऊंचाई पर स्थित है। कौसानी एक प्रमुख पर्वतीय पर्यटन स्थल है. आप कौसानी से विशाल हिमालय समेत नन्दाकोट, त्रिशूल और नन्दादेवी पर्वत का अत्यंत भव्य नजारा देख सकते हैं। कौसानी शहर में चारों तरफ चीड़ के घनी वन हैं। यहां आपको गरुड़, सोमेश्वर और बैजनाथ कत्यूरी इत्यादि की सुंदर घाटियों का नजारा भी देखने को मिलता है। कौसानी ट्रैकिंग और कैम्प बनाकर रहने के लिए एक उचित पर्यटन स्थल है।
9. रानीखेत (Ranikhet)
रानीखेत उत्तराखंड राज्य के अल्मोड़ा जिले में स्थित है। रानीखेत देवदूत और बलूत के वृक्षों से घिरा एक अत्यंत रमणीक हिल स्टेशन है। जोकि काठगोदाम रेलवे स्टेशन से 85 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। रानीखेत समुद्री तल से 1824 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है। जहां आप कई दिनों तक कैम्प बनाकर रह सकते हैं और प्राकृतिक वातावरण का आनंद ले सकते हैं।
10. केदारनाथ (Kedarnath)
केदारनाथ उत्तराखंड का प्रमुख धार्मिक स्थल है, जहां भक्तगण भगवान शिव की आराधना के लिए दूर-दूर से आते हैं। चारों तरफ बर्फ से घिरा केदारनाथ अत्यंत रमणीक है। यहां पर कुछ श्रद्धालु/पर्यटक कैम्प बनाकर कई दिनों तक रहते हैं और शिव की भक्ति व प्राकृतिक सौंदर्य का आनंद लेते हैं।
इसके अलावा भी, उत्तराखंड में कई सारे ऐसे पर्यटन स्थल है, जोकि धार्मिक और सामाजिक दोनों ही दृष्टि से महत्वपूर्ण हैं। जहां आप पहाड़ों के बीच आकर भगवान शिव की भक्ति कर सकते हैं। साथ ही यहां के प्राकृतिक सौंदर्य का आनंद भी उठा सकते हैं।
अगर आपको उत्तराखंड में शीर्ष 10 कैम्पिंग स्थल (Top 10 camping destination in uttarakhand) से सम्बंधित यह पोस्ट अच्छी लगी हो तो इसे शेयर करें साथ ही हमारे इंस्टाग्राम, फेसबुक पेज व यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें।
0 thoughts on “उत्तराखंड में शीर्ष 10 कैम्पिंग स्थल | Top 10 camping destination in uttarakhand”