केदारनाथ के लिए हेलीकाप्टर सेवा  बुकिंग, किराया और आसान रूट 

wegarhwali.com

केदारनाथ शिव के चौदह ज्योतिर्लिंगों में से एक हिन्दुओं की आस्था का एक महत्वपूर्ण केंद्र बिंदु है। यही वजह है भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भी इस मंदिर में बहुत आस्था है।

wegarhwali.com

इस पोस्ट में हम सिर्फ केदारनाथ हेलिकॉप्टर सेवा पर ही चर्चा करंगे। उससे पहले कि आप इन सेवाओं और प्रदाता कंपनी के बारे में जाने, पहले यात्रा के रुट और यातायात के परम्परागत साधन यानि बस या रेल सेवा के जरुरी रुट के बारे में जान लेते हैं।

wegarhwali.com

केदारनाथ के लिये मुख्यतः मोटरगाड़ी से हर शहर से अलग-अलग किलोमीटर का रस्ता हैं। जैसे- – दिल्ली से हरिद्वार-250 से 300 किलोमीटर पर है। – वही हरिद्वार से ऋषिकेश- 24 किलोमीटर हैं । – ऋषिकेश से देवप्रयाग 71 किलोमीटर की दूरी पर है । – देवप्रयाग से श्रीनगर-35 किलोमीटर। – श्रीनगर से रुद्रप्रयाग 32 किलोमीटर पर है । – रुद्रप्रयाग से गुप्त्काशी-45 किलोमीटर की दूरी हैं । – गुप्त्काशी से सोनप्रयाग-31 किलोमीटर हैं – सोनप्रयाग से गौरीकुंड-5 किलोमीटर। – गौरीकुंड से केदारनाथ-16 किलोमीटर (पैदल मार्ग)

wegarhwali.com

उत्तराखंड में नजदीकी एयरपोर्ट? उत्तराखण्ड राज्य के तीन सबसे नजदीकी एयरपोर्ट हैं।  जिसमें से दो कुमाऊं के काशीपुर (उधम सिंह नगर) और पिथौरागढ़ में स्तिथ है वहीं दूसरा जॉलीग्रांट देहरादून में स्तिथ है। इसके अलावा राज्य के अन्य जिलों में भी हेलीकॉप्टर हैंगर्स बनाए गए हैं जिसमे से एक चमोली (गोचर)  में  स्तिथ है।

wegarhwali.com

दोस्तों जैसे आपको पता है जॉलीग्रांट एक हवाई अड्डा है। वहीं देहरादून के सहत्रधारा से वीआईपी हेलीकॉप्टर सेवा है जहाँ से आप हेलीकॉप्टर से डायरेक्ट केदारनाथ पहुंच सकते हैं। हालाँकि इसकी टिकट काफी महँगी हैं क्यूंकि देहरादून से केदारनाथ काफी लंबा हवाई यात्रा मार्ग है।

wegarhwali.com

हेलिकॉप्टर केदारनाथ के हेलीपैड पर लैंड करती है जो की केदारनाथ मंदिर से 500 मीटर की दूरी पर मौजूद हैं और सभी हेलीपैड के हेलिकॉप्टर यही पर लैंड करते हैं। मगर आपको लाख सवा लाख की रॉउंड ट्रिप टिकट करने की क्या आवश्यक्ता है जब आप आसानी से केदारनाथ की हवाई यात्रा 10 हजार से कम में कर सकते हैं।

wegarhwali.com

हेलिकॉप्टर से केदारनाथ मंदिर जाने के तीन मुख्य हेलिपैड हैं जो केदारनाथ मुख्य राष्ट्रीय राजमार्ग के नजदीक हैं। ये हेलिपैड - 1. गुप्तकाशी 2. फाटा 3. सिरसी

wegarhwali.com

इन तीनों ही हेलीपैडों की गौरीकुंड से दूरी अलग-अलग है जैसे- • गुप्तकाशी से गौरीकुंड - 38 किलोमीटर • फाटा से गौरीकुंड - 24 किलोमीटर •  सिरसी से गौरीकुंड -16 किलोमीटर

wegarhwali.com

गुप्त्काशी से केदारनाथ -   गुप्तकाशी से केदारनाथ तक हेलीकॉप्टर सेवा एरो एयरक्राफ्ट्स और आर्यन एविएशन कंपनियों के द्वारा दी जा रही है। जिसमे प्रति व्यक्ति किराया वनवे ट्रिप 3875 रूपये और राउंड ट्रिप  7750 रूपये है।

wegarhwali.com

फाटा से केदारनाथ -   फाटा से केदारनाथ तक हेलीकॉप्टर सेवा 4 कंपनियों के द्वारा दी जा रही हैं। ये सेवाएं पवन हंस, चिप्सन एविएशन, पिनाकल एयर और थम्बी एविशन हैली कंपनियों द्वारा दी जा रही है। फाटा से केदारनाथ प्रति व्यक्ति किराया वनवे  2360 रूपये  और राउंड ट्रिप का 4720 रूपये है।

wegarhwali.com

सिरसी से केदारनाथ -  सिरसी से केदारनाथ तक हेलीकॉप्टर सेवा एरो एयरक्राफ्ट सेल, हिमालयन हैली सर्विसेज और केस्ट्रेल एविएशन द्वारा दी जा रही है। सिरसी से केदारनाथ प्रति व्यक्ति किराया वनवे ट्रिप 2340 रूपये और राउंड ट्रिप किराया 4680 रूपये है।

wegarhwali.com