जाह्नवी कपूर का उत्तराखंड प्रेम 

बॉलीवुड की खूबसूरत अदाकारा जाह्नवी कपूर को कौन नहीं जनता। 

धड़क मूवी से शरुवात करने वाली जाह्नवी को हूबहू उनकी माँ श्रीदेवी की  जाता है। 

मगर बॉलीवुड के बाकि अदाकाराओं से अलग जाह्नवी को हाईकिंग, ट्रैवेलिंग और अध्यात्म का बहुत शोक है। 

इसीलिए जब भी बॉलीवुड की बीजी लाइफ से उन्हें मौका मिलता है तो वे  अपनी गर्ल गैंग्स के साथ घूमने निकल जाती हैं। 

उन्हीं में से उनकी एक पसंदीदा डेस्टिनेशन उत्तराखंड भी है। 

कभी वे अध्यात्म से जुड़ कर बाबा केदार के धाम सारा के साथ पहुँच जाती है। 

तो कभी उत्तराखंड के अन्य जगहों पर अपनी गर्ल गैंग के साथ हाईकिंग और ट्रेकिंग करती हुई नजर आती हैं । 

अपनी गर्ल गैंग के साथ हाईकिंग करती जाह्नवी। 

Janhvi Kapoor Hiking with her friends during her vacation in Uttarakhand _ #JanhviKapoor

Janhvi Kapoor Hiking with her friends during her vacation in Uttarakhand _ #JanhviKapoor

उत्तराखंड से उनका लगाव किसी से छुपा नहीं है नहीं।

ये तस्वीर सारा के साथ उनके केदारनाथ मंदिर की हैं। 

इस दौरान उन्होंने भैरव नाथ तक यात्रा की थी।