तोता घाटी व कौडियाला के बीच सड़क धसने के चलते शनिवार को घंटों राजमार्ग बाधित रहा। एनएच लोक निर्माण विभाग को राजमार्ग खुलवाने में खासी मशक्कत करनी पडी। वहीं राजमार्ग धसने के साथ राजमार्ग के पुस्ते भी ढह रहे है, जिस कारण लगातार जाम की स्थिति बन रही है। शुक्रवार देर रात राष्ट्रीय राजमार्ग 58 पर तोता घाटी के पास 15 मी सड़क पुस्ता ढहने की वजह से धंस गई। जिस कारण शनिवार सुबह से ही यहाॅ जाम की स्थिति बनी रही। इस दौरान वाहनों को आवाजाही के लिये वैकल्पिक मार्ग से भेजा गया। आगे पढ़ें। इसे भी देखें – उत्तराखंड के खूबसूरत ट्रेक .. जहाँ जाने के लिए खुद को रोक नहीं पाओगे।
ग़ौरतलब है कि बीते 26 अक्टूबर को 6 महीने बाद राजमार्ग 58 ऋषिकेश से देवप्रयाग तक आवाजाही के लिये खोला गया था। प्रशासन द्वारा केवल छोटे वाहनों को इस मार्ग से आवाजाही करने की अनुमति दी गई थी। लेकिन ऋषिकेश-बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग 58 देवप्रयाग, बागवान, मूल्या गांव, कौडियाला समेत तोता घाटी में निर्माण कार्य के चलते जाम की स्थिति पैदा हो रही है। वहीं तोता घाटी में पहाड़ कटान के साथ सडक धसने की वजह से राजमार्ग पर आवाजाही करना खतरे से कम नहीं है।
एनएच लोक निर्माण विभाग के यहायक अभियंता बीएन द्विवेदी ने बताया कि राजमार्ग के पुराने पुस्ते ढहने की वजह से सडक धसी है। कार्यदाही संस्था लगातार निर्माण कार्य में जुटी हुई है, राजमार्ग को आवाजाही के लिये खोल दिया गया है। उन्होनें बताया कि राजमार्ग पर छोटे वाहनों की आवाजाही पूर्व की तरह चलती रहेगी। बडे वाहनों को अभी भी टिहरी वैकल्पिक मार्ग से होते हुये आवाजाही करना पडेगा।
इसे पढ़ें – रुद्रप्रयाग में स्थित इस जगह का कैंपिंग डेस्टिनेशन के रुप में होगा विकास.. पढ़िए पूरी खबर
अगर आपके पोस्ट अच्छा लगा हो तो इसे शेयर करें साथ ही हमारे इंस्टाग्राम, फेसबुक पेज व यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें।