अगर आप सुबह और रात को अधिक ठंड महसूस कर रहे हैं तो संदूक में पड़े गर्म कपड़ों को निकाल लीजिए। जी हाँ, मौसम विभाग की ओर से जारी बुलेटिन के अनुसार प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में अगले हफ्ते से ठंड बढ़ सकती है। वहीं फ्लू का भी खतरा रहेगा। बुलेटिन के अनुसार आजकल रात और दिन में 18 डिग्री का अंतर बना हुआ है। जिससे सुबह और शाम अधिक ठंड रहने का अनुमान है। मौसम विभाग ने एडवाइजरी जारी कर लोगों को ठंड से बचाव करने की अपील की है। आगे पढ़ें।
इसे भी पढ़ें – आज बंद होगी फूलों की घाटी, 930 देशी-विदेशी पर्यटक पहुंचे इस साल
तापमान में यह अंतर मैदानी इलाकों में 18 डिग्री से भी अधिक है। शुक्रवार को भी तापमान में 18.8 डिग्री का अंतर रिकॉर्ड किया गया था। ऐसी स्थिति में ठंड लगने और फ्लू के फैलने का खतरा बढ़ जाता है। वहीं केदारनाथ के ऊपरी इलाकों में भी इस साल तय वक्त से पहले ही बर्फबारी के चलते ये अनुमान लगाया जा रहा है कि इस साल ठंड अधिक रह सकती है। आगे पढ़ें।
इसे पढ़ें – रुद्रप्रयाग में स्थित इस जगह का कैंपिंग डेस्टिनेशन के रुप में होगा विकास.. पढ़िए पूरी खबर
इसे भी देखें – उत्तराखंड के खूबसूरत ट्रेक .. जहाँ जाने के लिए खुद को रोक नहीं पाओगे।
मौसम केंद्र ने उत्तराखण्ड के पहाड़ी जिलों में हल्की बारिश और बर्फबारी का अनुमान जताया है। विभाग के अनुसार उत्तराखंड के पिथौरागढ, उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर, और पौड़ी के ऊँचाई वाले क्षेत्रों में हल्की बारिश व बर्फबारी हो सकती है। अन्य स्थानों पर मौसम सामान्य रहने की संभावना है।
(खबर : अमरउजाला उत्तराखंड)
अगर आपके पोस्ट अच्छा लगा हो तो इसे शेयर करें साथ ही हमारे इंस्टाग्राम, फेसबुक पेज व यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें।