उत्तराखंड में स्थित प्रमुख गुफाएं एवं शिलाएं : उत्तराखंड में प्राकृतिक रूप से मौजूद बहुत सी ऐसे गुफाएं और शिलाएं स्तिथ हैं जिनका पौराणिक कथाओं से महत्त्व जुड़ा हुआ है। कहते हैं की इन गुफाओं और शिला खण्डों की अपनी विशिष्ट कहानी हैं जिनका इतिहास हमारे धार्मिक ग्रंथों से भी जुड़ा हुआ है। नीचे उत्तराखंड में स्थित प्रमुख गुफाएं एवं शिलाएं (Major Caves and Rocks in Uttarakhand) दिए गए हैं इन्हें ध्यान से पढ़ें ये आगामी राज्य स्तरीय परीक्षाओं की दृस्टि से भी महत्त्व पूर्ण हैं।
उत्तराखंड में स्थित प्रमुख गुफाएं एवं शिलाएं | Major Caves in Uttarakhand
• व्यास पोथी, गणेश व मुचकुन्द गुफाएं – ये गुफाएं बदरीनाथ (चमोली) से 4 किमी आगे माणा गांव के निकट है। ऐसा कहा जाता है भागवत कथा को व्यास गुफा में व्यास गुफा में बैठकर व्यास जी ने बोला था और गणेश गुफा में गणेश जी ने लिखा था। मुकचुन्द गुफा माणा से ही थोड़ा आगे है।
• राम, स्कन्द एंव गरुड़ गुफाएं- ये गुफाएं बदरीनाथ के आस-पास ही स्थित हैं।
• भीम एंव ब्रह्म गुफाएं- केदारनाथ (रुद्रप्रयाग) के पास स्थित हैं।
• कोटेश्वर महादेव गुफा – यह गुफा रुद्रप्रयाग जिला मुख्यालय से अलकनंदा के किनारे स्थित है। यहाँ शिव का प्राकृतिक शिवलिंग है।
• पाण्डव गुफा – यह गुफा गंगोत्री (उत्तरकाशी) के पास स्थित है।
• मातंग गुफा – यह गुफा मालती गांव (उत्तरकाशी) के पास भागीरथी के किनारे स्थित है। इस गुफा का संबंध मातंग ऋषि से है।
• विश्वनाथ या वशिष्ठ गुफा – ये दोनों ही गुफा ऋषिकेश से 20 आगे टिहरी जिले में गंगा के तट पर स्थित हैं।
• लाखामण्डल गुफा – देहरादून के खाई के पास स्थित लाखामण्डल गुफा को पांडवों से जोड़ा जाता है।
• गुच्चूपानी – यह देहरादून से 8 किमी दूर स्थित है।
• भैरव गुफा – यह गुफा देवलगढ़ (श्रीनगर गढ़वाल) के पास स्थित है।
• शंकर गुफा – यह गुफा देवप्रयाग (टिहरी) में स्थित है।
• पाण्डुखोली या त्रयम्बक गुफा – यह गुफा द्वाराहाट (अल्मोड़ा) में स्थित है।
• पाताल भुवनेश्वर गुफा- गंगोलीहाट (पिथौरागढ) के पास स्थित है।
• सुमेरु एंव स्वधम गुफाएं – यह भी गंगलीहाट (पिथौरागढ) के पास स्थित है।
इसे भी पढ़ें – उत्तराखण्ड के प्रमुख ग्लेशियर व हिमनद
उत्तराखंड में स्थित प्रमुख शिलाएं | Major Rocks In Uttarakhand
• नरसिंह शिला – बद्रीनाथ
• नारद शिला – बद्रीनाथ
• गरुड़ शिला – बद्रीनाथ
• चरण पादुका – बद्रीनाथ
• बारह शिला – बद्रीनाथ
• चन्द्र शिला – तुंगनाथ
• काल शिला – कालीमठ
• भृगु शिला – केदारनाथ
• भीम शिला – माणा ( चमोली)
• भागरथी शिला – गंगोत्री (उत्तरकाशी)
इसे भी पढ़ें – उत्तराखण्ड में मौजूद प्रमुख दर्रे
उत्तराखंड में स्थित प्रमुख गुफाएं एवं शिलाएं – (Major Caves and Rocks in Uttarakhand) यह पोस्ट अगर आप को अच्छी लगी हो तो इसे शेयर करें साथ ही हमारे इंस्टाग्राम, फेसबुक पेज व यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें।