आप सोच रहे होंगे कि आज wegarhwali पर सूचना, जानकारी की जगह शेरो शायरी..?
जी हाँ घटना ही कुछ ऐसी है कि शेरो शायरी निकल ही गई | चलिए मुद्दे पर आते हैं ओर आपको बताते हैं कि आखिर मामला क्या है | मामला बिल्कुल फिल्मी है। यकीन करना थोड़ा मुश्किल है, लेकिन इतना भी नहीं। दरसल दिल्ली से एक पिता ने अपनी बेटी के आशिक को रास्ते से हटाने के लिए दो शूटरों को हायर कर उत्तराखंड भेजा था | शूटर तैयारी के साथ उत्तराखंड पहुँच गये, लेकिन जैसे ही टारगेट सामने पहुंचा तो शूटरों की बंदूक धोखा दे गई और तमंचे से फायर नहीं हो पाया | इतनी ही देर में आशिक ने तुरंत बिना देर किए ही शूटर को पकड़ लिया खुद पकड़े जाने के डर से दोनों ही शूटर वहां से फरार हो गए |
है ना फिल्मी टाइप कहानी। चलिए अब बताते हैं कि मामला आखिर है कहाँ का?
इसे भी पढ़ें – गर्लफ्रेंड करती है हर समय गिफ्ट की डिमांड? तो ये गढ़वाली गीत बना है आपके लिये
यह मामला उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले का है। यहां रहने वाले युवक को नोएडा में पढ़ाई के दौरान गुड़गांव की एक लड़की से प्यार हो गया।युवक और युवती साथ में जिंदगी बिताने के सपने देखने लगे, लेकिन लड़की के पिता को बेटी का प्यार इस कदर नागवार गुजरा कि उसने बेटी के प्रेमी को ठिकाने लगाने की ठान ली। पिता ने लड़के की हत्या के लिये सुपारी देकर शूटर हायर किए। शूटर लड़के को मारने उत्तराखंड पहुंच भी गए, उस पर फायर भी झोंका, लेकिन लड़के की किस्मत अच्छी थी। शूटर के तमंचे से गोली नहीं चल सकी। जिससे लड़के की जान बच गई। पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए शूटर समेत दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है
अगर आपको पोस्ट अच्छा लगा हो तो इसे शेयर करें साथ ही हमारे इंस्टाग्राम, फेसबुक पेज व यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें।