1. उत्तराखंड में किस वर्ष धोली डांडा अल्मोड़ा में शिल्पकार समाज का विशाल सम्मेलन हुआ ?
उत्तर – 25 सितम्बर 1925
2. बैरंगन मत्स्य प्रजनन केन्द्र कहाँ स्थित है ?
उत्तर – चमोली
3. उत्तराखंड में चारों धामों में से किस धाम में अन्नकूट मेला लगता है ?
उत्तर – केदारनाथ
4. उत्तराखंड में स्थित कौन सा मन्दिर “खर्चाखंड व भरतखंड” शिखरों के मध्य स्थित है ?
उत्तर – केदारनाथ
5. श्रीदेव सुमन द्वारा रचित कविता संग्रह सुमन सौरभ किस वर्ष प्रकाशित हुआ ?
उत्तर – 1937
6. उत्तराखंड में स्थित घाटरलिया दर्रा किनके मध्य स्थित है ?
उत्तर – चमोली और तिब्बत
7. प्राचीन काल में कालिंदी पर्वत के नाम से किस पर्वत शिखर को जाना जाता था?
उत्तर – बन्दरपुंछ
8. किन चंद व पंवार शासकों के मध्य दुधौली का युद्ध हुआ ?
उत्तर – ज्ञानचंद व फतेशाह
9. उत्तराखंड के किस व्यक्ति ने जय-विजय नाटक की रचना की है ?
उत्तर – भवानी दत्त
10. तुबरा, बाजू और तिमली किस जनजाति के लोग गीत हैं ?
उत्तर – भोटिया
इसे भी पढ़ें – उत्तराखंड से जुड़ा Study Material
11. उत्तराखंड के पारम्परिक आभूषणों में सम्मिलित पौंटा व झांवर आभूषण शरीर के किस अंग में पहना जाता है?
उत्तर – पैर में
12. उत्तराखंड में किसकी अध्यक्षता में बांध विरोधी समिति टिहरी में 1978 में गठित हुई ?
उत्तर – विद्यासागर नौटियाल
13. शुच कंडी, काबुरे किस जनजाति के आभूषण है ?
उत्तर – जौनसारी
14. 1974 में प्रकाशित पर्वतवाणी समाचार पत्र के सम्पादक कौन है ?
उत्तर – पीताम्बर जोशी
15. 52 गणों में सम्मिलित मुंगरा गढ़ कहां पर अवस्थित है ?
उत्तर – रवाईं (टिहरी गढ़वाल)
16. उत्तराखंड में वन एवं पंचायत प्रशिक्षण अकादमी कहाँ स्थित है ?
उत्तर – हल्द्वानी
17. गढ़वाली भाषा और उसके साहित्य पुस्तक के लेखक कौन है ?
उत्तर – हरिदत्त भट्ट
18. “मोना शाही रजत तिमासी” मुद्रा किस पंवार शासक ने जारी की थी ?
उत्तर – प्रदीप शाह
19. देवप्रयाग से प्राप्त ताम्रपत्र मैं किस पंवार शासक को “रजवार” कहा गया है ?
उत्तर – जगतपाल
20. उत्तराखंड भू नाप के आधार पर 1 बीसी बराबर कितने नाली होती है ?
उत्तर – 20 नाली
इसे भी पढ़ें – उत्तराखंड में स्तिथ प्रमुख बुग्याल
Uttarakhand GK यह पोस्ट अगर आप को अच्छी लगी हो तो इसे शेयर करें साथ ही हमारे इंस्टाग्राम, फेसबुक पेज व यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें।