1. किस सुल्तान ने भारत में नहरों के सबसे बड़े जाल का निर्माण किया?
उत्तर – फिरोजशाह तुगलक
2. त्रिकोण कुंड उत्तराखंड के किस जिले में स्थित है ?
उत्तर – चमोली
3. पवल्या आभूषण शरीर के किस भाग में पहना जाता है?
उत्तर – पैरों की उंगलियों पर
4. देश का पहला ग्रीन रेलवे स्टेशन कौन है?
उत्तर – गुजरात
5. उज्जैनी देवी का मन्दिर उत्तराखंड के के जिले में स्थित है?
उत्तर – उधमसिंह नगर में
6. भगवती नंदा किस पर्वत की पुत्री हैं?
उत्तर – मांदराचल पर्वत
7. उदय शंकर नृत्य अकादमी की स्थापना कब हुई?
उत्तर – वर्ष 2003
8. तरुणी यात्रा का आयोजन की जिले में किया जाता है?
उत्तर – उत्तरकाशी
9. उत्तराखंड के किस जनजाति के घर के आगे मन्दिर स्थित होते हैं?
उत्तर – थारू जनजाति
10. विषकन्या पुस्तक किस लेखक की रचना है?
उत्तर – गौरापंत शिवानी
इसे भी पढ़ें – उत्तराखंड से जुड़ा Study Material
11. सुप्रसिद्ध हेवलवाणी रेडियो उत्तराखंड के किस जिले से प्रसारित होता है?
उत्तर – टिहरी गढ़वाल
12. कढ़ाई उत्सव का आयोजन किस धाम में किया जाता है?
उत्तर – बद्रीनाथ धाम
13. अरूण जखमोला के इस खेल से सम्बन्धित है?
उत्तर – वॉलीबॉल
14. सोमनाथ मेला किस जिले में लगता है?
उत्तर- उत्तरकाशी
15. ज्वाला देवी मन्दिर कहां स्थित है?
उत्तर – काशीपुर (उधमसिंह नगर में)
16. विश्व ओजोन दिवस कब मनाया जाता है?
उत्तर – 16 सितम्बर
17. ऑन कुमाऊँ बुक पुस्तक के लेखक कौन है?
उत्तर – डब्ल्यू फ्रेजर
18. नंदा राजजात का प्रथम व अंतिम पड़ाव कौन से हैं?
उत्तर – ईडा बधाणी एवं होमकुंड
19. बागनाथ किस्से जनजाति के प्रमुख देवता हैं?
उत्तर- राजी जनजाति
20. महिलाओं के मायके आने पर कौनसा नृत्य किया जाता है?
उत्तर – थड़िया नृत्य
Uttarakhand GK यह पोस्ट अगर आप को अच्छी लगी हो तो इसे शेयर करें साथ ही हमारे इंस्टाग्राम, फेसबुक पेज व यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें।