Blog Culture Uttarakhand

उत्तराखंड में घरों की बनावट, संरचना और वास्तुशैली

दोस्तों अक्सर में जब भी उत्तराखंड के पहाड़ों से दूर मैदानों में रहने वाले लोगों से मिलता हूँ तो सबसे पहले उनका यह सवाल होता है। आखिर पहाड़ पर घर टिकते कैसे हैं। इस सवाल को  कर हंसी तो आती है मगर ये भी सवाल उपजने लगता है कि आखिर जिन्होंने कभी पहाड़ नहीं देखे यहाँ की जीवन शैली नहीं देखी आखिर उन्हें ये समझने में दुविधा तो होगी। और हैरानी ये है कि ये सवाल कोई बच्चे नहीं  करते बल्कि अच्छे कासे उम्र के लोग ही करते हैं। उन्हीं सवालों को दूर करने के लिए नीचे उत्तराखंड  घरों के निर्माण, बनावट और इसके वास्तुशैली से जुड़ी चीजों को समझने की कोशिश की गयी है।

Advertisement




उत्तराखंड में घरों की बनावट संरचना और वास्तुशैली

 

उत्तराखण्ड के भवन निर्माण शैली ?

  • प्राचीनकाल से ही उत्तराखंड की भवन निर्माण शैली, शेष भारत से अलग रहीं हैं I 
  • जहाँ मैदानी क्षेत्रों में मुगल कालीन शिल्प हैं तो वही उत्तराखंड में राजस्थानी शिल्प व कत्यूरी शिल्प रही है I 
  • आप यहाँ के भवन में भौगोलिक और संस्कृतिक कारणों को अलग-अलग नजर से देख सकते हैं I 
  • ग्रामीण घरों का निर्माण एक समान होने का कारण?
  • उत्तराखंड में सभी भवन आयताकार लम्बे बनते है जिन्हें सीढ़ीनुमा खेतों को समतल कर  के बनाया जाता हैं I 
  • उत्तराखंड में लगभग एक समान वातावरण होने के कारण य़ह के भवनों के परम्परागत निर्माण कला ,उसमे प्रयोग होने वाले सभी समान व वस्तु भी एक ही तरह के दिख जायेंगे I 

 

मौसम 

यहां पर मिट्टी के बड़े बड़े पहाड़ होने के वजह से यह पर लगभग ठंडा ही मौसम बना रहता है जिसके कारण घरों के निर्माण भी लगभग सब के एक जैसे ही रहते हैं I उत्तराखंड के गाँवों के घरों में मिट्टी, पत्थर तथा देवदार या चीड़ के लड़कियों से मिलकर तैयार किया जाता है I 

 

ग्रामीण क्षेत्र में लोग अपने घरों की छत किन बातों को ध्यान में रख कर बनाते थे?

यहां के ग्रामीण मकानों में आपकों मोटी दीवारें, लकड़ी के अधिक उपयोग,  छोटी खिड़कियां  एवं लकड़ी के दरवाज़े और नीची छत  देखने को मिलेंगे I यहां पर नीची छत,  या फिर ज्यादा ऊंचाई में छत नहीं बनाये जाते हैं क्योंकि नीची छत बनाने से कमरे में गर्मियों में ठंडे एवं ठंडियो में गर्म रहते हैं




 

कमरों में अधिक धूप की प्राप्ति के लिए दरवाजे, खिड़कियों एवं बरामदा पूर्व,  दक्षिण-पूर्व और दक्षिण दिशा के तरफ ही बनाये जाते थे I घर की छते बारिश और बर्फ से बचने के लिए 10 या 12 अंश तक के चीड़ या देवदार की बड़ी बड़ी शेहतीरे लगा कर बनाया जाता हैं I इन  शेहतीरो के ऊपर मिट्टी बिछाकर इनके ऊपर पत्थर के पतली-पतली स्लेट जिन्हें पठाल कहा जाता हैं लगाए जाते हैं I

 

पठाल वाले छत बनाने वाले कारीगर अलग ही होते थे जो पत्थरों को इस तरीके से एक के ऊपर एक सेट करके उसे ढलान दे देते थे जिस वजह से कोई भी बर्फ या बारिश छत पर नहीं टिकती थी I  घर की दीवारें और छत इस तरीके से बनाया जाता था की बड़े से बड़ा तूफान या भूकंप भी इनको हिला नहीं पाते थे I कहीं-कहीं पर पठाल का उपयोग नही करते है तो चीड़ या देवदार के लड़कियों की स्लेट  का उपयोग किया जाता था I




घर निर्माण के प्रकार ?

उत्तराखंड के हिमालय वाले इलाक़ों में घर का निर्माण  2 से 3 मंजिले घर ही बनाये जाते हैं जो सारे एक समान आकार के होते हैं जिन्हें ढाई पूरा कहा जाता है I किन्तु 3 या 4 मंजिले वाले घर आपकों बहुत ही कम  देखने को मिलेंगे क्योंकि 3 या 4 मंजिले वाले घर अक्सर ज्यादा पैसे वाले ही बनाते है I 

 

ग्रामीण घरों का डिजाइन ?

पत्थर एवं लकड़ी के प्राप्ति के लिए प्रत्येक गाँव का एक निर्धारित क्षेत्र होता हैं जहां से ये सब एकत्रित किया जाता था I

घरों को मिट्टी पत्थर के चिनाई करके बनाया जाता है I 

जिसमें सामन्यतः एक घर में 4 से  5 कमरे होते ही है I 




ग्रामीण घरों के नक्शे?

  • घर के आकार और कमरों की संख्या, ये घर की अर्थिक व्यवस्था और जनसंख्या पर निर्भर होता है I 
  • कमरे सामन्यतः 10 गुना 12 से  और 10 गुना 14 फीट के हिसाब से निर्माण किए जाते हैं I 
  • प्रत्येक कमरे में 10 दशमलव 5 गुना 
  • 1 दशमलव 9 मीटर का दरवाज़ा और  18  गुना 50 सेंटीमीटर की एक खिड़की होती है I 
  • खिड़की और दरवाजे चीड़ तथा देवदार, तुन और मौरू आदि लकड़ी से बनाये जाते हैं I 
  • घरों की दीवारें 60 से 90 सेंटीमीटर मोटी होती हैं जिन्हें मिट्टी से लीपा जाता हैं I 
  • प्रत्येक कमरों में समान आदि रखने के लिए अलमारियां बनाई जाती हैं I 
  • ऊपरी मंजिल में जानें के लिए सीढिया बनाई जाती हैं जिन्हें घरों के बीच से या फिर किनारों से बनाया जाता हैं I 
  • या फिर कभी कभी नीचे वाले मंजिल के अंदर से ही सीढ़ी दे दी जाती थी I 

 

ग्रामीण घर व बालकनी 

  • ऊपरी मंजिल में कमरों के बाहर 60 सेंटीमीटर चौड़ी 1 बालकनी जिसे डंडियाला  या दीवार कहा जाता हैं बनाया जाता हैं सभी कमरों के दीवारें इसी में खुलते हैं I 
  • दीवार में लकड़ी के खंबे लगे होते हैं जिन में सुन्दर तरीके से अलंकृत किया जाता है I 
  • (पहले जब घर बनाये जाते थे तो घर के आदमी से लेकर घर की बेटी बहु तक इस घर को बनाने में मदद करते थे I)
  • ये दीवार समान रखने के अलावा सर्दियो में धूप सेकने और गर्मियों में बाहर सोने के काम आता है I 
  • हर एक घर के आगे पत्थरों से बना एक आंगन होता हैं ये आंगन बर्तन या कपड़े धोने के काम आता हैं या फिर अनाज को सुखाने या कूटने  या फिर रात में जानवरों को बांधने के काम में प्रयोग किया जाता है I 
  • हर घर में संग्रह कक्ष या मेहमान कक्ष सोने या रसोई और पशुओं के लिए अलग अलग कक्ष बनाये जाते हैं I 
  • घर की दीवारों के लिए पत्थर और लड़कियों में नक्काशी की जाती थी I 
  • मकान में छज्जा होता है जो एक कमरे से दूसरे कमरे में जाने के लिए उपयोग में आता है I 
  • पहले छज्जे में किसी भी तरह के सहारे के लिए कुछ नहीं लगाया जाता था परंतु जैसे जैसे समय बदलता गया लोगों ने छज्जे में लोहे की जाली लगाना इस्तेमाल कर दिया I 
  • इससे गिरने आदि से बचने में सहायक हो गया I 




ऐसा ही एक उदाहरण हैं –उत्तरकाशी में 1991 में विनाशकारी भूकंप आया था जिस के चलते वहां के प्राचीन शिल्प से बने भवनों को बहुत कम नुकसान हुआ था  विशेषज्ञों का कहना था की ये भवनों की उम्र 1000 साल तक हो सकती है I 

  • कहीं-कहीं पर मकान 3 से 4 मंजिले के बनाये जाते हैं जिसमें पहले 2 मंजिल पत्थरों और लकड़ियों के बनाये जाते हैं और बाकी ऊपर के 2 मंजिले पूरे देवदार के लकड़ियों से बनाया जाता है I 
  • इसके अलावा ऋग्वेद मैं भी इसी तरह के भवनों के निर्माण का उल्लेख मिलता हैं I 
  • आपको बता दे की घरों की दीवारें सामन्यतः निकटव्रती चट्टानों से निकाले गए बड़े चकोर पत्थर और बड़े-बड़े चकोर डंडो स्थानीय भाषा में पालथी भी कहा जाता हैं से बनाया जाता हैं I 
  • पालथीयो को दोनों तरफ की दीवारों में फसा दिया जाता है I 
  • दीवारें बाहर और अंदर दोनों तरफ से 1 फिट मोटी होती हैं I 
  • दीवारों में एक तरफ पत्थर और दूसरी तरफ पालकी से निर्मित की जाती है I 
  • घरों के भीतरी छत लकड़ी के तख्ते की स्लेट यानी पत्थरों में 10 से 12 अंश तक ढालन के रूप में निर्मित किया जाता है I

इसे भी पढ़ें – उत्तराखंड में 5 सितारा होटलों का विवरण और कीमतें 

 

 

उत्तराखंड के लोगों में पलायन की वजह?

 

पहले सब परिवार संयुक्त था दादा, ताऊ, चाचा सब मिलकर एक साथ एक छत के नीचे रहते थे एक साथ खाना खाते थे I गांव में ही खेतीबाड़ी करके अपना गूजर बसर हो जाता था I घर में एक ही व्यक्ति कमाने वाला इतने बड़े परिवार को अकेला खिलाता था I परंतु आज ऐसा समय आ गया है की एक व्यक्ति अपने परिवार की पूर्ति नहीं कर पा रहा हैं I ऐसा क्यूँ हैं आइए चर्चा करते हैं




रोजगार 

सबसे बड़ा मुद्दा तो रोजगार हैं क्योंकि पहाड़ों में न केवल शिक्षा का बुरा हाल हैं रोजगार भी नहीं है कोई भी शिक्षक पहाड़ों में आना नहीं चाहता, जो आते भी हैं वो भी 2 या 3 महीने  में छोडकर चलें जाते हैं और अब तो रोजगार के नाम पर एक सरकार ने लोगों को ठेंगा दिखा दिया है I 

ऐसे में शिक्षा की कमी और बेरोजगारी का काॅम्पीटीशन बढ़ता ही जा रहा है । ऐसे में लोग शिक्षा और रोजगार की तलाश में पहाड़ों के बीच से निकल रहे हैं I क्योंकि बिना शिक्षा के कोई रोजगार नहीं हैं I 

 

महंगाई 

एक कारण तो पहाड़ से लोगों का पलायन इसलिए हो रहा क्योंकि एक मुद्दा महंगाई का भी बड़ गया हैं I पहले के लोग जितना मिलता था उतने में ही खुश रहते थे परन्तु जैसे जैसे लोग आधुनिकता की तरफ बढ़ रहे है वैसे-वैसे, उनके शौक और ख्वाहिशें भी बड़ती जा रहीं हैं I लोग आज मजबूर है अपने खुद के घरों को छोड़ने के लिए I 

 

आधुनिकता का प्रभाव 

आपको तो पता है की लोग अपना पैर धीरे-धीरे आधुनिकता की तरफ बढ़ाते चलें जा रहे हैं इसके कारण लोग गांव में रहना पसन्द नहीं कर रहे हैं I अब तो गांव में बने घरों का ये हाल हैं की लोग जा तो रहे हैं पर लौट कर कोई नहीं आ रहा हैं  घर गिर रहा हैं और देखने वाला कोई भी नहीं हैं बहुत से लोग तो इसलिए भी छोड कर जा रहे है क्योंकि उनका कहना है की अब गांव में कुछ करने को रहा ही नहीं तो उनको भी वहां से आना पड़ा I 




मिट्टी लकड़ी से बने घर के फायदे?

दोस्तों वो समय और लोग दोनों सब चले गये जब लोग मिट्टी लकड़ी के घरों में रहना पसन्द करते थे अब सब सीमेंट से बने पक्के मकान में रहना पसन्द करते हैं I पर आपकों पता हैं की मिट्टी लकड़ी से बने मकान के क्या फायदे होते हैं I 

बहुत कम लोग जानते हैं इसके फायदे जो इस प्रकार हैं I मिट्टी पत्थर के मकान कम लागत में भी तैयार हो जाते हैं I क्योंकि मिट्टी और पत्थर आसानी से प्राप्त हो जाते हैं और इनको ले जाने का परिवाहन खर्चा भी कम हो जाता है और ये ग्रामीण इलाकों में असानी से उपलब्ध भी होता हैं I 

 

  • बायोडिग्रेडेबल

मिट्टी के बने घर बायोडिग्रेडेबल भी होते है जो पर्यावरण को किसी भी तरह का नुकसान नहीं पहुंचाता और बहुत ही असानी से पर्यावरण में मिल भी जाता हैं I 

 

  • रीसाइकल

मिट्टी से बने घर रीसाइकल भी हो जाते हैं क्योंकि कोई भी वस्तु का पर्यावरण में नष्ट होना बहुत जरूरी हैं और मिट्टी के घर नष्ट हो जाने पर पुनः बनाये भी जा सकते हैं I 

 

  • थर्मल इन्सुलेटर

मिट्टी के घर एक तरह से इन्सुलेटर  का काम भी करते हैं क्योंकि मिट्टी से बनी दीवारें प्राकृतिक तौर पर उष्मा रोधी होते हैं मतलब की इनकी बनी दीवारें भीतर से, बाहर के मुकाबले बिल्कुल विपरित होती हैं तभी तो गर्मियों के मौसम में ये ठंडक रहती है और सर्दियों में गर्मी का आरामदायक एहसास दिलाती है I 

 

  • प्रकृतिक आपदा से बचाव 

मिट्टी से बने घर भूकंप रोधी भी होती हैं जिस कारण इनसे बनी घर में आपदा का कोई प्रभाव नहीं पड़ता हैं और सालों साल तक ये घर चलते भी हैं I 

 

  • अलंकृत (कलात्मक )

मिट्टी के घर की एक विशेष बात ये भी है की हम इसको किसी भी तरह से अपने पसन्द का अलंकृत कर सकते हैं जिससे ये घर दिखने में बहुत ही सुन्दर और टिकाऊ नजर आता है I परंतु आजकल मिट्टी से बने घर की जगह 21 वी शताब्दी में सीमेंट के पक्के घर ने ले लिया है उसके बाद से सभी आर्किटेक सीमेंट से बने घर ही बनाने लगे है I 




सीमेंट से बने घर के नुकसान 

 

  • कंकरीट- सीमेंट से बने घरों की उम्र सिर्फ 50 साल तक ही रहती हैं और इनके टूटने पर इनके मलबे की निपटान के लिए भी एक विशेष चिंता रहती है क्योंकि उसमें भी बहुत ऊर्जा (डीजल) की जरूरत पड़ती हैं I 
  • सीमेंट, पानी, बालू और पत्थर या ईंट की गिट्टी से अथवा बड़ी बजरी या झावाँ से बनता है I सीमेंट और गिट्टी बनाने के लिए हर साल पहाड़ों को नष्ट किया जाता है उन्हें तोड़ा जाता है 
  • इससे कहीं ना कहीं हर साल जो पहाड़ों में आपदा जैसे भयानक मंजर आपकों देखने और सुनने को मिलते हैं वो इसी सब का कारण हैं I पहाड़ धीरे-धीरे नष्ट के कगार पर हैं जिस से हर साल कोई न कोई आपदा होती ही रहती हैं I सीमेंट का एक बार उपयोग करके आप उसे दोबारा प्रयोग में नहीं ला सकते हैं I 
  • वहीं दूसरी ओर ईंट बनाने में धूप और सुखी मिट्टी की जरूरत पड़ती हैं और लकड़ी या बांस के डंडे को मिट्टी और रेत से बने चिपचिपा पदार्थ से पोता जाता हैं फिर रेत,मिट्टी और बजरी का मिश्रण बनाया जाता है जब तक की ये ठोस ना हो जाए I 
  • मिट्टी से बने घर की क़ीमत सीमेंट के घर की लागत से 50% कम होती हैं I
  • सीमेंट तो एक केमिकल से बना प्रॉडक्ट हैं और मिट्टी पर्यावरण से प्राप्त हो जाती है I इसलिए मिट्टी असानी से नष्ट भी हो जाती हैं I
  • सीमेंट से बने घर में सीलन आ जाती हैं जो कहीं ना कहीं शरीर को भी नुकसान पहुंचाती हैंI 

 


यह पोस्ट अगर आप को अच्छी लगी हो तो इसे शेयर करें साथ ही हमारे इंस्टाग्रामफेसबुक पेज व  यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें। साथ ही हमारी अन्य वेबसाइट को भी विजिट करें। 

About the author

Deepak Bisht

नमस्कार दोस्तों | मेरा नाम दीपक बिष्ट है। मैं इस वेबसाइट का owner एवं founder हूँ। मेरी बड़ी और छोटी कहानियाँ Amozone पर उपलब्ध है। आप उन्हें पढ़ सकते हैं। WeGarhwali के इस वेबसाइट के माध्यम से हमारी कोशिश है कि हम आपको उत्तराखंड से जुडी हर छोटी बड़ी जानकारी से रूबरू कराएं। हमारी इस कोशिश में आप भी भागीदार बनिए और हमारी पोस्टों को अधिक से अधिक लोगों के साथ शेयर कीजिये। इसके अलावा यदि आप भी उत्तराखंड से जुडी कोई जानकारी युक्त लेख लिखकर हमारे माध्यम से साझा करना चाहते हैं तो आप हमारी ईमेल आईडी wegarhwal@gmail.com पर भेज सकते हैं। हमें बेहद खुशी होगी। जय भारत, जय उत्तराखंड।

Add Comment

Click here to post a comment

You cannot copy content of this page