
“बोल हीरा बोल क्या छे तेरा दिल मा, दिल की बात खोल” ये गीत तो आपने सुन ही लिया होगा | ओर DJ पर जमकर थिरके भी होंगे | शादियों का सीजन चल रहा है, हर सीजन में एक- दो ऐसे गीत होते हैं जो शादियों में छाए रहते हैं | DJ पर आपको वही गाने सुनने को मिलते हैं
ऐसा ही गीत जो इन दिनों डिजे पर खूब बजाया जा रहा है वह है कुमाऊनी गायक इंद्र आर्या द्वारा गाया गया बोल हीरा बोल “BOL HEERA BOL SONG” गीत के लिरिक्स चंदन लाल ने लिखे हैं, वही गाने को असीम मंगोली ने खुबसूरत संगीत से सजाया है | गाने को इंद्र आर्या के ही ऑफिशियल YouTube चैनल से अपलोड किया गया है।
“Mon hira Doi मोन हीरा दोई” गीत से इंस्पायर है गीत
“बोल हीरा बोल क्या छे तेरा दिल मा” गीत असमी गीत Mon hira Doi (मोन हीरा दोई) से इंस्पायर है | गाने की धुन हुबहु असमी गीत मोन हीरा दोई से मिलती है, यह गीत भी सोशल मीडिया पर खासा viral हुआ था, शायद यही कारण है कि इंद्र आर्या ने इंस्पायर होकर इस गीत को गाया हो| खैर इंद्र आर्या का गाया बोल हीरा बोल गाना भी लोगों द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है | यूट्यूब पर upload हुए इस वीडियो सोंग को अब तक 4 लाख से ज्यादा व्यूज़ मिल चुके हैं | वहीं शादियों में तो इस गीत ने
अपनी अलग पहचान बना ली है|
क्या है गाने की लिरिक्स?
Bol heera Bol गाने को एक फौजी की प्रेम वैदना के साथ बयाँ किया गया है | जिसमे फौजी अपनी प्रेमिका (हीरा) से दिल की बात कहने को कहता है, बताता है कि वह किस तरह सिर्फ उसके लिये छुट्टी लेकर घर आया है। इंद्र आर्या द्वारा गाया गया यह रोमांटिक सांग युवाओ के बीच तेजी से लोकप्रिय हो रहा है
गाने को लेकर आपकी क्या राय है हमारे साथ साझा करें।
अगर आपके पोस्ट अच्छा लगा हो तो इसे शेयर करें साथ ही हमारे इंस्टाग्राम, फेसबुक पेज व यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें।
4 thoughts on “DJ पर छा रहा बोल हीरा बोल गीत, किस असमी गीत से है इंस्पायर ? पढ़े”