अक्सर आपने अपहरण की झूठी कहानियों को बालीवुड के किसी मसालेदार पिक्चर में देखा होगा। जहाँ विवाहिता द्धारा भागकर अपने अपहरण की झूठी कहानी रची जाती है और कहानी को सुखद मोड़ मिल जाता है। पर हरिद्धार के ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र से भागी एक विवाहिता के साथ ऐसा कुछ हो ना सका। 3 बच्चों की माँ जब घर से भागी तो अपहरण की सारी स्टोरी बना डाली। घर वालों को बार-बार किसी अज्ञात के पीछा करनी की बात कही। ताकी घर वालों के दिमाग में महिला के भाग जाने का शक ना हो। फिर एक दिन स्कूटी और पर्स को रेगुलेटर पुल के पास घटना का दृश्य बनाकर गायब हो गई। इसे भी पढ़ें – अपहरण 2 सीरीज की शूटिंग इन दिनों ऋषिकेश में.. रावण दहन के लिए सजाया जा रहा त्रिवेणी घाट
परिवार वालों को यही लगा कि महिला का अपहरण हुआ है। जिसके लिए उन्होंने कोतवाली में हंगामा भी किया। फिर पुलिस अपहरण की इस वारदात का सुराग ढूंढने लगी। कहानी बिल्कुल ठीक थी। सब कुछ सोचा समझा हुआ। मगर जब पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज और काॅल रिकार्ड खंगाले तो यही कहानी उल्टी पड़ गई। जब पुलिस ने फोन रिकार्ड्स में मिले नंबर का पता निकाला तो वह जम्मू का निकला। पुलिस जम्मू स्थित लोकेशन पर पहुंची तो महिला किसी युवक के साथ घर पर मिली। पुलिस महिला को जम्मू से हरिद्धार ले आई और पूछ ताछ के बाद यह गुत्थी सुलझ गई। इसे भी पढ़ें – अपने सुरों से पहाड़ का ये लाल कर रहा सोनी टीवी शो में धमाल
अपने बयान के अनुसार महिला ने बताया कि वो सोशल मीडिया पर एक युवक के संपर्क में आई । जहाँ उनकी खूब बातें हुई और देखते ही देखते दोस्ती प्रेम में बदल गई। साहित्य में लिखा है कि प्रेम में पड़ने वाला वैसे भी अंधा होता है । बस यही महिला के साथ हुआ और वो अपने तीन बच्चों और परिवार को छोड़कर चली गई। कई दिनों तक वो घर वालों को कहती रही कि काम पर जाते हुए कोई उसका पीछा कर रहा है। तो फिर घर वालों को उसके भाग जाने की भनक भी नहीं लगी। महिला दिल्ली तक कार में गई फिर दिल्ली एयरपोर्ट पर हवाई जहाज में युवक के साथ जम्मू चली गई। मोबाईल काॅल डीटेल से इस कहानी का पर्दाफाश हुआ। अब महिला को पुलिस द्धारा घरवालों के सुपर्द कर दिया गया है।
इसे भी पढ़ें – DJ पर छा रहा बोल हीरा बोल गीत, किस असमी गीत से है इंस्पायर ? पढ़े
अगर आपके पोस्ट अच्छा लगा हो तो इसे शेयर करें साथ ही हमारे इंस्टाग्राम, फेसबुक पेज व यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें।
[…] उत्तराखंड – विवाहिता ने रच डाली अपने… […]