उत्तराखंड के आराध्य देव भगवान केदारनाथ के कपाट आज भैया दूज के दिन पूजा अर्चना व मंत्रोच्चारण के बाद विधिवत रुप से बंद कर दिए गए हैं। अब मंदिर के कपाट अगले वर्ष 6 मार्च को खुलेंगे। जब केदारनाथ में बाबा की डोली ओंकारेश्वर मंदिर ऊखीमठ की ओर प्रस्थान कर रही थी तो बर्फबारी में यह नजारा काफी मनमोहक और आकर्षित करने वाला था। इस बीच बाबा के दर्शनों को आए भक्तों ने आर्मी बैंड की धुन पर बाबा के जयकारों के साथ बाबा को विदा किया। देखें वीडियो।
सोमवार तड़के सुबह से ही उत्तराखंडक्ते ऊंचाई वाले इलाकों में जहाँ बर्फबारी शुरु हो गयी है। इस दौरान केदारनाथ दर्शन के लिए आए यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत, कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक व राज्य मंत्री धन सिंह रावत ने भी बर्फ बारी के बीच बाबा को विदा किया। कपाट बंद होने के पश्चात बाबा केदार की पंचमुखी डोली यात्रा के पहले पड़ाव रामपुर की ओर प्रस्थान किया। रामपुर के बाद बाबा की डोली अपने अगले पड़ाव गुप्तकाशी में मौजूद विश्वनाथ के मंदिर में पहुंचेगी और 18 नवंबर को ऊखीमठ में ओंकारेश्वर मंदिर में 6 माह तक गृभाग्रह में पूजा-अर्चना के लिए विराजमान हो जाएगी। देखें वीडियो।
अगर आपके पोस्ट अच्छा लगा हो तो इसे शेयर करें साथ ही हमारे इंस्टाग्राम, फेसबुक पेज व यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें।
Add Comment