ऋषिकेश-कर्णप्रयाग राष्ट्रिय राजमार्ग पर चारधाम विकास परियोजना का काम है कि खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। एक तरफ जहाँ सड़कें बनने का काम जारी है तो दूसरी तरफ भूस्खलन से घंटों मार्ग अवरुद्ध होने स्तिथि बनी हुई है। ऋषिकेश-देवप्रयाग मार्ग में ब्यासी के पास स्तिथ तोता घाटी भी बीती रात से भूस्खलन के कारण अवरुद्ध है। राजमार्ग में पहाड़ी से आये मलबे के कारण फिलहाल आवाजाही बंद है। मार्ग अवरुद्ध होने से जहाँ यात्रियों को घंटों इन्तजार करना पड़ रहा है तो दूसरी तरफ मार्ग के दोनों ओर लम्बा जाम लगा है। हालाँकि परियोजना की मशीनों द्वारा मार्ग को खोलने का काम रात भर से जारी है।
इसे भी देखें – उत्तराखंड के खूबसूरत ट्रेक .. जहाँ जाने के लिए खुद को रोक नहीं पाओगे।
आपको बता दें कि चारधाम महामार्ग परियोजना का लगभग 80 फीसदी से अधिक कार्य पूरा हो चुका है। मगर अभी भी कुछ ऐसे संवेदनशील इलाके हैं जहाँ परियोजना का कार्य निरंतर चल रहा है। ऋषिकेश-देवप्रयाग मार्ग के मध्य स्तिथ तोता घाटी भी उन्हीं संवेदनशील इलाकों में से एक है। मार्ग के बार-बार बाधित होने जहाँ घंटों जाम की स्तिथि बनी हुई है। वहीँ इससे आम जन जीवन पर भी ख़ासा प्रभाव पड़ रहा है।
अगर आपके पोस्ट अच्छा लगा हो तो इसे शेयर करें साथ ही हमारे इंस्टाग्राम, फेसबुक पेज व यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें।