Viral News

आईबी के आगाह के बाद टिहरी बांध से 7 दिसम्बर तक आवागमन बन्द। क्या है वजह ?

टिहरी बांध

इंटेलिजेंस ब्यूरो (आईबी) के रिपोर्ट के आधार पर आज से 7 दिसंबर तक टिहरी बांध के ऊपर वाहनों की आवाजाही पूरी तरह से बंद रहेगी। इस दौरान खांडखाला और टिप्परी चेक पोस्ट पर बोलार्ड सिस्टम लगाएं जाएंगे, ताकि वाहनों की सगन चेकिंग हो सके। सीआईएसएफ चेक पोस्ट पर बिना चेकिंग के जाने वाले वाहनों के लिए यह सिस्टम कारगर साबित होगा और खास बात यह है कि सामान्य वाहनों की भांति टीएचडीसी के लोग भी इस दौरान डैमटॉप से आवाज आई नहीं कर पाएंगे। टिहरी बांध विश्व के सबसे ऊंचे बांधों में से एक है, सुरक्षा की दृष्टि से टिहरी बांध काफी अहम है। बी पुरम जीरो पॉइंट मार्ग की खस्ताहाल स्थिति को देखते हुए टीएचडीसी निश्चित समय के लिए दिन में बांध के ऊपर सामान्य वाहनों की आवाजाही करवाती है लेकिन आईबी ने बांध की सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए सरकार और प्रशासन को आगाह किया है। आगे पढ़ें। इसे भी पढ़ें – सीएम योगी ने ब्रह्म कपाल में किया तर्पण, साधु के रुप मे पिंडदान करने वाले दूसरे व्यक्ति बने




टिहरी जिलाधिकारी ईवा आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि टिहरी डेम के बोलार्ड सिस्टम व अन्य कार्य करने के लिए टिहरी बांध परियोजना के अधिकारियों ने भारत सरकार की गाइड लाइन के अनुसार अनुमति माँगी थी, जिसको लेकर उन्हें आज से 7 दिसम्बर तक के लिए अनुमति दी गई है,और आज से 7 दिसम्बर तक टिहरी डेम के ऊपर से आवागमन बन्द किया गया है जैसे ही कार्य पूरा हो जाएगा,उसके बाद पहले की भांति आवागमन शुरू होगा। आगे पढ़ें।




टीएचडीसी इंडिया के अधिशासी निदेशक बीके बडोनी ने बताया की टिहरी बांध के चार एंट्री पॉइंट है आईबी की रिपोर्ट के आधार पर चेकप्वाइंट पर बोलार्ड लगाए जाने हैं। 70 लाख रूपये की लागत से यह हाइड्रोलिक ऑटोमेटिक सिस्टम लगाए जा रहे हैं ताकि सब को धोखा देकर डैम से आवागमन करने वाले वाहनों को रोका जा सके।  उन्होंने  बताया कि बांध के स्पिलवे पर एसपी के प्रवेश द्वार जीरो पॉइंट सिस्टम लगाए हैं। जबकि सामान्य वाहनों की आवाजाही वाले खांडखाला और टिप्परी प्वाइंट पर आज से सिस्टम लगाने का कार्य होगा जो  7 दिसंबर तक पूरा किया जाएगा । इस दौरान टिहरी बांध के ऊपर आवाजाही पूरी तरह से बंद रहेगी। टीएचडीसी कर्मियों को भी पावर हाउस जाने के लिए जीरो पॉइंट का इस्तेमाल करना पड़ेगा, ताकि बोलार्ड सिस्टम लगाने में किसी तरह का व्यवधान उत्पन्न ना हो।


अगर आपके पोस्ट  अच्छा लगा हो तो इसे शेयर करें साथ ही हमारे इंस्टाग्रामफेसबुक पेज व  यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें। 

About the author

Kamal Pimoli

Add Comment

Click here to post a comment

You cannot copy content of this page