नमस्कार दोस्तों, गर्मी का मौसम आ गया है और इस भीषण गर्मी में लोग ऐसी जगह की तलाश में रहते हैं जहां हर कोई नहा सके और साथ ही कुछ देर मस्ती भी कर सके। तो आज इस लेख में हम सहस्त्रधारा – द बेस्ट पिकनिक स्पॉट इन देहरादून (ShastraDhara Dehradun) के बारे में बताएंगे, जहां आप न सिर्फ नहा सकते हैं बल्कि अपने परिवार और दोस्तों के साथ पिकनिक का मजा भी ले सकते हैं।
सहस्त्रधारा | ShastraDhara
सहस्त्रधारा का अंग्रेजी में शाब्दिक अर्थ है “द थाउजेंड फोल्ड” स्प्रिंग। सहस्त्रधारा देहरादून से कुछ दूरी पर स्थित एक खूबसूरत पिकनिक स्पॉट है। यहां पहाड़ी से गिरने वाले पानी को प्राकृतिक रूप से जमा करके पर्यटकों के मनोरंजन के लिए खोल दिया गया है। सहस्त्रधारा में कुछ ही दूरी पर पहाड़ी के अंदर छोटी-छोटी गुफाएं हैं, जो बाहर से दिखाई नहीं देतीं। इन गुफाओं के अंदर से बारिश की हल्की-हल्की बूंदाबांदी टपकती रहती है, जो इस गुफा के आकर्षण को और बढ़ा देती है।
सहस्त्रधारा के पीछे की कहानी
यहां एक प्राचीन द्रोण गुफा भी है। शास्त्रों के अनुसार गुरु द्रोणाचार्य ने यहां भगवान शिव की तपस्या की थी। जिसके बाद हजार धाराएं प्रकट हुईं। इसी कारण इसे सहस्त्रधारा कहा जाता है। सहस्त्रधारा जलप्रपात देहरादून के पास राजपुर गाँव के पास स्थित है। यहां गंधक का पानी मौजूद है, जिससे न केवल भारतीय बल्कि विदेशी भी स्नान करने आते हैं। कहा जाता है कि गंधक के पानी में नहाने से कोई भी गंभीर चर्म रोग या विकार ठीक हो जाता है। आप इस पानी का सेवन भी कर सकते हैं जो पेट की बीमारी को दूर करने में कारगर है।
यह भी पढ़ें- चकराता – देहरादून में कैंपिंग के लिए खूबसूसरत स्थल
सहस्त्रधारा जलप्रपात की दूरी?
सहस्त्रधारा घंटा घर से लगभग 12 किमी और अगर आप उत्तराखंड के बाहर से आ रहे हैं तो यह आईएसबीटी से सिर्फ 15 किमी दूर है। और यह रेलवे स्टेशन से 16 किलोमीटर दूर है। सहस्त्रधारा पहुंचने के लिए आप अपने निजी वाहन से जा सकते हैं अन्यथा इसके लिए स्थानीय सिटी बस की सुविधा भी उपलब्ध है।
सहस्त्रधारा कब और कैसे जाएं?
अगर आप बस से सहस्त्रधारा जाना चाहते हैं तो घण्टा घर के पास परेड ग्राउंड से सहस्त्रधारा के लिए बस मिलती है। जिसका किराया मात्र 25 रुपये प्रति व्यक्ति है जो आपको 20 मिनट में सहस्त्रधारा पहुंचा देता है। अगर आप ट्रेन से आ रहे हैं तो आपको रेलवे स्टेशन से प्राइवेट टैक्सी या कैब लेनी होगी।
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड में पैराग्लाइडिंग स्थल
उसके बाद आप परेड ग्राउंड पहुंच सकते हैं और वहां से आप सहस्त्रधारा के लिए बस ले सकते हैं। बस स्टैंड (ISBT) से सहस्त्रधारा के लिए कोई सीधी बस नहीं है। आप या तो टैक्सी किराए पर ले सकते हैं या कैब बुक कर सकते हैं। जो आपको परेड ग्राउंड तक ले जाएगी फिर यहां से आपको सहस्त्रधारा के लिए बस मिल जाएगी।
सहस्त्रधारा से जुड़ी अन्य बातें
सहस्त्रधारा (ShastraDhara ) में स्नान करने का आपसे कोई शुल्क नहीं लिया जाता है। अगर आप अपने या किसी और के लिए ट्यूब या कपड़े किराए पर लेते हैं तो इसके लिए आपसे शुल्क लिया जाता है। अगर आप अपने साथ खाने-पीने का सामान नहीं लाए हैं, तो कई दुकानें और रेस्तरां हैं जहां से आप कुछ भी फास्ट फूड वगैरह खा सकते हैं।
यह पोस्ट अगर आप को अच्छी लगी हो तो इसे शेयर करें साथ ही हमारे इंस्टाग्राम, फेसबुक पेज व यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें। साथ ही हमारी अन्य वेबसाइट को भी विजिट करें।