Travel Uttarakhand

उत्तराखंड में पैराग्ल‍ाइडिंग डेस्टिनेशन | Paragliding Destination in Uttarakhand

उत्तराखंड में पैराग्लाइडिंग (Paragliding Destination in Uttarakhand) : इन छुट्टियों में अगर घूमने का प्लान बना रहे है तो आप उत्तराखंड जरूर जाएं और वहां पर पैराग्ल‍ाइडिंग का लुफ़्त जरूर उठाए। आज हम इस आर्टिकल के जरिए से उत्तराखंड में पैराग्ल‍ाइडिंग  स्थलों के बारे में बताएंगे जहां आप पैराग्ल‍ाइडिंग का मज़ा ले सकते हैं। अपको बता दें, भारत में पैराग्लाइडिंग की कई ऐसी जगह है , जहां पर गर्म हवा के गुब्बारे से आप पक्षी की तरह उड़ सकते हैं और पंछियों की तरह आसमान से पूरी दुनिया को देख सकते हैं। साथ ही आसमान की ठंडी ठंडी हवाओं को पास से महसूस कर सकते है।

Advertisement

*उत्तराखंड में पैराग्लाइडिंग* | Paragliding in Uttarakhand

अगर आपको अपने ट्रिप पर कुछ एडवेंचर भरा करना है तो पैराग्लाइडिंग एक रोमांचक विकल्प हो सकता है । पैराग्लाइडिंग एक मजेदार और साहसिक भरा खेल है। बता दें, पैराग्लाइडिंग उड़ान एक हलके वाहन पर की जाती है, जिसमें पायलेट फैब्रिक विंग के नीचे हार्नेस में बैठता है। इस उड़ान में वाहन में कोई भी इंजन नहीं होता है, लेकिन इसके बाद भी पैराग्लाइडर कई घंटों तक उड़ान ले सकता और कई सैकड़ो किलोमीटर की दूरी तय कर सकता है।



एक पक्षी की तरह आसमान की ऊंचाइयों में हवा को चीरते हुए आप जमीन की सुंदरता को निहारते हैं तो वह एहसास अकल्पनीय सा लगता है। फिर जब बात पैराग्लिडिंग करते हुए प्रकृति के नजरों और ऊँची नीची घाटियों की हो तो उत्तराखंड से उपयुक्त और कौनसा स्थान हो सकता है! उत्तराखंड में ऐसे बहुत से पैराग्लैडिंग डेस्टिनशन है जो वर्तमान में सुचारु रूप से रोमांच प्रेमियों को अपनी और आकर्षित कर रहे हैं, वहीं सरकार द्वारा बहुत से डेस्टिनेशन की तलाश और उनके मुख्य पटल पर लाने की कवायद जारी है। खैर नीचे मैं आपको उत्तराखंड के कुछ ऐसे डेस्टिनेशन के बारे में जानकारी दूंगा, जहां आप इस रोमांचकारी राइड का मजा ले सकते हैं।

*उत्तराखंड में पैराग्लाइडिंग डेस्टिनेशन* | Paragliding Destination in Uttarakhand

 

*नैनीताल में लें पैराग्ल‍ाइडिंग का मज़ा*

उत्तराखंड के सारे ही शहर और गांव बेहद खूबसूरत है, लेकिन अपको पैराग्ल‍ाइडिंग की सहर करनी है तो नैनीताल से खूबसूरत और कौनसी डेस्टिनेशन मिलेगी। जी हाँ , नैनीताल सात पहाड़ियों के बीच में नैनी झील के किनारे बसा  बहुत ही खूबसूरत शहर है। यह शहर घूमने के लिए बेहद खास है और ऐसे पहाड़ी एरिया में पैराग्लाइडिंग करने का भी अपना मजा  है। पैराग्ल‍ाइडिंग करते हुए ऊंचाई से नैनी झील का आकार देखने में बिल्कुल नाशपाती के आकार का लगता है।

नैनीताल के बारे में विस्तृत जानकारी और घूमने की खूबसूरत डेस्टिनेशन के बारे में जानकारी के हमारे अन्य पोस्ट पर पढ़ सकते हैं। अगर आप नैनीताल में स्तिथ पैराग्लाइडिंग के लिए बुकिंग करना चाहते हैं तो आप गूगल के जरिए जानकारी प्राप्त करके बुकिंग कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें – नैनीताल – एक झीलों का नगर 

 



*भीमताल में पैराग्लाइडिंग *

भीमताल… यह उत्तराखंड में नैनीताल जिले के केंद्र में स्थित भीमताल झील के किनारे एक छोटा सा पहाड़ी शहर है। यह शहर बहुत ही खूबसूरत है। भीमताल में पैराग्लाइडिंग करते समय आप बर्फ से ढके पहाड़ों, साफ झीलों और हरे-भरे हरियाली के प्राकृतिक नजारों का लुत्फ़ उठा सकते हैं ।भीमताल में पैराग्लाइडिंग का अनुभव करने के लिए हर साल हजारों साहसिक पर्यटक उत्तराखंड आते हैं, क्योंकि यह बीर-बिलिंग के बाद भारत में पैराग्लाइडिंग के लिए दूसरा सबसे अच्छा स्थान है।
जगह : जंगलिआ गांव
समय : 9:00 am – 4:00 pm
न्यूनतम आयु : 14 yr
वजन : 35 – 80 kg

भीमताल में पैराग्लाइडिंग करने में एक व्यक्ति का लगभग 1800 रूपये से लेकर 6800 रूपये तक का खर्चा आएगा। इस दौरान आप 10 मिनट से लेकर 45 मिनट तक पैराग्लाइडिंग का लुफ़्त उठा सकते है।

इसे भी पढ़ें – उत्तराखंड में घूमने की 10 खूबसूरत जगह 

*कुंजापुरी में पैराग्लाइडिंग *

उत्तराखंड के कुंजापुरी में भी आप पैराग्लाइडिंग का लुफ़्त उठा सकते है। बता दें, कुंजापुरी शिवालिकों के करीब स्थित है। यहां पर जब आप पैराग्लाइडिंग करेंगे तो आपको बन्दरपूँछ, गंगोत्री समेत कई और पहाड़ियां को देखने में आनंद आएगा। भी आराम से देख सकेंगे। लॉन्चिंग साइट की बात करें तो कुंजापुरी में पैराग्लाइडिंग के लिए आप बारह महीने में कभी भी जा सकते है, मगर आप सर्दी के मौसम में जाते हैं तो आपको एक अलग ही यादगार नजारा देखने को मिलता है। सफेद बर्फ की चादर से पहाड़ियां ढकी हुई होती हैं।



*ऋषिकेश में पैराग्लाइडिंग*

ऋषिकेश में आप अपने पार्टनर, दोस्तों के साथ पैराग्लाइडिंग की सैर कर सकते है। ऋषिकेश में लगभग 4,380 से 20,490 रूपये का खर्चा आएगा। इस दौरान आप 12 मिनट से लेकर 70 मिनट तक पंछियों की तरह आसमान में उड़ सकते है। यह अपको यह सुबह 6 बजे से 9 बजे तक और शाम में यह 4 बजे से शाम 6 बजे तक खुला होता है।

*देहरादून में पैराग्लाइडिंग*

ऋषिकेश के बाद देहरादून भी पैराग्लाइडिंग के लिए एक सुन्दर डेस्टिनेशन है। यह न सिर्फ मेजर सिटीज के नजदीक है बल्कि यहां भी वैसे ही खूबसूरत नजारे देखने को मिलते हैं जैसे उत्तराखंड के अन्य पहाड़ी जिलों में। देहरादून में चकराता पैराग्लाइडिंग के लिए एक बहुत खूबसूरत डेस्टिनेशन है। चकराता ट्रैकिंग और पिकनिक के लिए भी एक खूबसूरत जगह है। चकराता की पहाड़ियों से शाम के नजारे देखते ही बनते हैं।
इसे भी पढ़ें – चकराता एक खूबसूरत ट्रैकिंग डेस्टिनेशन 

*पिथौरागढ़ में पैराग्लाइडिंग*

पिथौरागढ़ जिसे छोटा कश्मीर के नाम से भी जाना जाता है, उत्तराखंड में स्थित एक खूबसूरत पैराग्लाइडिंग स्थल है, जो नेपाल और तिब्बत के मध्य में, लघु हिमालय की छोटी सोर घाटी में स्थित है। इस स्थान की उत्कृष्टता आपको पैराग्लाइडिंग के माध्यम से एक रोमांच से भरी यात्रा पर ले जाएगी।

तो ये थे उत्तराखंड में स्तिथ कुछ खूबसूरत पैराग्लाइडिंग स्थल, इसके अलावा उत्तराखंड सरकार पौड़ी, रुद्रप्रयाग, उत्तरकाशी और टिहरी में भी पैराग्लाइडिंग की संभावनाएं तलाश रही है। इससे भविष्य में आप उत्तराखंड में अन्य स्थानों पर भी इस रोमांचकारी खेल का आनंद ले सकेंगे।  अब बात करते हैं पैराग्लाइडिंग के बजट व उड़ान से।



*पैराग्लाइडिंग की उड़ान और फीस *

आपको पता ही है कि पैराग्लाइडिंग एक रोमांचकारी खेल है जिसमे सुरक्षा को भी मद्देनजर रखा जाता है। वैसे तो उत्तराखंड में इन सभी जगह पर पैराग्लाइडिंग की जाती है मगर हमारी सलाह है कि आप पैसे की जगह सुरक्षा और साथी पैराग्लाइडर के अनुभव पर विशेष ध्यान दें। आप पैराग्लाइडिंग में 2 घंटे की उड़ान में 10 किलोमीटर की दूरी तय कर सकते है जिसमे ऊंचाई की बात करे तो इसमें पायलट कुछ हजार मीटर की उंचाई तक चढ़ सकता है।

पैराग्लाइडिंग का खर्च

वैसे तो इस रोमांचकारी खेल का खर्च भौगोलिक और खूबसूरत डेस्टिनेशन की वजह से अलग अलग देखने को मिलता है। मगर आप फिर भी एक व्यक्ति का न्यूनतम लगभग 3500- 5500 रूपये खर्च रहने की संभावना है। उम्मीद करते हैं यह जानकारी आपको अच्छी लगी होगी।




उत्तराखंड में पैराग्लाइडिंग (Paragliding Destination in Uttarakhand) से जुडी यह पोस्ट अगर आप को अच्छी लगी हो तो इसे शेयर करें साथ ही हमारे इंस्टाग्रामफेसबुक पेज व  यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें।

About the author

Deepak Bisht

नमस्कार दोस्तों | मेरा नाम दीपक बिष्ट है। मैं इस वेबसाइट का owner एवं founder हूँ। मेरी बड़ी और छोटी कहानियाँ Amozone पर उपलब्ध है। आप उन्हें पढ़ सकते हैं। WeGarhwali के इस वेबसाइट के माध्यम से हमारी कोशिश है कि हम आपको उत्तराखंड से जुडी हर छोटी बड़ी जानकारी से रूबरू कराएं। हमारी इस कोशिश में आप भी भागीदार बनिए और हमारी पोस्टों को अधिक से अधिक लोगों के साथ शेयर कीजिये। इसके अलावा यदि आप भी उत्तराखंड से जुडी कोई जानकारी युक्त लेख लिखकर हमारे माध्यम से साझा करना चाहते हैं तो आप हमारी ईमेल आईडी wegarhwal@gmail.com पर भेज सकते हैं। हमें बेहद खुशी होगी। जय भारत, जय उत्तराखंड।

Add Comment

Click here to post a comment

  • […] ऋषिकेश-बद्रीनाथ यात्रा मार्ग पर जोशीमठ से 24 किमी दूर पांडुकेश्वर के समीप अलकनंदा के समीप गोविन्द घाट से हेमकुंड की पैदल चढाई प्राम्भ होती है। गोविंदघाट से 10 किमी की दूरी पर भ्यूंडार गांव तथा उसके 4 किमी आगे घांघरिया है। घांघरिया पर ही यात्रियों के विश्राम की सुविधा है यहां से एक मार्ग २.50 किमी दूर विश्वप्रसिद्ध फूलों की घाटी को जाता है जबकि दूसरा मार्ग 5.50 किमी की दूरी पर स्तिथ हेमकुंड की और पहुँचता है। इसे भी पढ़ें – उत्तराखंड में स्तिथ पैराग्लाइडिंग डे… […]

  • […] यहां आपको क्रिकेट, फुटबॉल इत्यादि को खेलने के लिए मैदान भी बनाया गया है। The Lilac Cottage उत्तराखंड के Luxury कॉटेज में से एक है। इसका पता कॉटेज नम्बर 6बी कमल कॉटेज झरीपानी, बर्लोगंज, मसूरी है। यहां आप महज़ 3,000 रुपए प्रतिरात के खर्चे लर ठहर सकते हैं। Top homestays in Uttarakhand (उत्तराखंड में प्रमुख होमस्टे) इसे भी पढ़ें – उत्तराखंड में पैराग्लिडिंग स्पॉट्स  […]

You cannot copy content of this page