Travel Uttarakhand

तिलवाड़ा रुद्रप्रयाग | Tilwara Rudraprayag

तिलवाड़ा
पिन कोड – 246475
रुद्रप्रयाग से दूरी – 8 किमी
राज्यमार्ग – NH 107

तिलवाड़ा रुद्रप्रयाग | Tilwara Rudraprayag

तिलवाड़ा उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिला मुख्यालय से 8 किमी की दूरी पर स्थित एक छोटा सा कस्बा है। यह स्थान केदारनाथ मुख्यमार्ग पर मंदाकिनी नदी के किनारे स्थित है। यदि आप उत्तराखंड के चारधामों में से प्रमुख धाम केदारनाथ कि ओर निकले हैं तो तिलवाड़ा ठहरने का एक उचित गंतव्य हो सकता है।

तिलवाड़ा से गुप्तकाशी 34 किमी और गौरीकुंड तक की दूरी 60 किमी है। तिलवाड़ा में ठहरने की उचित व्यवस्था है यहाँ से आप रुककर उत्तराखंड के एक मात्र कार्तिकेय के मंदिर के लिए भी जा सकते हैं।

तिलवाड़ा के आसपास घूमने की जगह

तिलवाड़ केदारनाथ यात्रा मार्ग का एक पड़ाव है जहाँ अगर रुकना चाहे तो ठहर सकते हैं। इसके आस पास आपको कुछ खास जगह घूमने का मौका भी मिलेगा । जिनके बारे में हम आप को संक्षिप्त जानकारी दे सकते हैं।

कार्तिक स्वामी मंदिर

उत्तराखंड के तिलवाड़ा से आप भगवान शिव के पुत्र कार्तिकेय के दर्शन करने जा सकते हैं। आप को जानकार हैरानी होगी कि यह मंदिर भगवान कार्तिकेय का एकमात्र मंदिर है । भगवान कार्तिकेय को दक्षिण भारत में मुरुगन के नाम से जाना जाता है । यही कारण है दक्षिण भारतीय लोगों के लिए यह मंदिर आस्था का बड़ा केंद्र है। कहा जाता है कि यहाँ भगवान कार्तिकेय ने क्रांतेश्वर पर्वत की चोटी पर बैठ कर घोर तपस्या की थी और अपने प्राणों का त्याग किया था। तिलवाड़ा से एक मार्ग कनकचौरी के लिए जाता है। जहाँ पहुंचकर आप प्रकृति और अध्यातम का आनंद ले सकते हैं।

बधाणी ताल –

बधाणी ताल उत्तराखण्ड के रुद्रप्रयाग जिले में स्थित खूबसूरत झीलों में से एक है । यह तिलवाड़ा से आगे जखोली मार्ग पर 50 किमी की दूरी पर है। बधाणीताल झीले में आपको रंग बिरंगी मछलियाँ देखने को मिलती हैं। जिनके बारे में स्थानीय लोगों की धार्मिक मान्यता है। यहाँ मछलियों को पवित्र माना जाता है जिसे मारना अपराध और हेय की दृष्टी से देखा जाता है। यहाँ विष्णु का एक छोटा मंदिर भी स्थित है जहाँ साल में एक बार धार्मिक आयोजन होता है।
इसे भी पढ़ेंगढ़वाल में स्तिथ प्रसिद्ध झीलें 

मठियाणा देवी मंदिर –

तिलवाड़ा से सुमाड़ी मार्ग से एक रास्ता मठियाणा देवी मंदिर की ओर जाता है। यह मंदिर भी हिन्दू धर्म में आस्था रखने वालों का एक सिद्ध पीठ है। इस मंदिर में शादी शुदा जोड़ों का जाना शुभ माना जाता है। इस मंदिर तक जाने के लिए मुख्य मार्ग से कुछ दूर पैदल जाना पड़ता है।

तिलवाड़ा कैसे पहुंचे

उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिले में स्थित तिलवाड़ा रुद्रप्रयाग से 8 किमी की दूरी पर स्थित है। तिलवाड़ा पहुंचने के लिए आप ऋषिकेश से वाहन द्वारा पहुंच सकते हैं। उत्तराखंड परिवहन निगम या गढ़वाल मोटर यूनियन की बसें ऋषिकेश से आराम से मिल जाएंगी।

 


यह पोस्ट अगर आप को अच्छी लगी हो तो इसे शेयर करें साथ ही हमारे इंस्टाग्रामफेसबुक पेज व  यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें। साथ ही हमारी अन्य वेबसाइट को भी विजिट करें। 

About the author

Deepak Bisht

नमस्कार दोस्तों | मेरा नाम दीपक बिष्ट है। मैं इस वेबसाइट का owner एवं founder हूँ। मेरी बड़ी और छोटी कहानियाँ Amozone पर उपलब्ध है। आप उन्हें पढ़ सकते हैं। WeGarhwali के इस वेबसाइट के माध्यम से हमारी कोशिश है कि हम आपको उत्तराखंड से जुडी हर छोटी बड़ी जानकारी से रूबरू कराएं। हमारी इस कोशिश में आप भी भागीदार बनिए और हमारी पोस्टों को अधिक से अधिक लोगों के साथ शेयर कीजिये। इसके अलावा यदि आप भी उत्तराखंड से जुडी कोई जानकारी युक्त लेख लिखकर हमारे माध्यम से साझा करना चाहते हैं तो आप हमारी ईमेल आईडी wegarhwal@gmail.com पर भेज सकते हैं। हमें बेहद खुशी होगी। जय भारत, जय उत्तराखंड।

Add Comment

Click here to post a comment

You cannot copy content of this page