Youtube Channel Grow करें , ना कोई Trick ना कोई Algorithm

Youtube Channel Grow करें

नमस्कार,  आप भी नए-नए यूट्यूब पर आये हैं और Youtube Channel Grow करने के तरीके ढूढ़ते-ढूंढते मुझ तक पहुंचे हैं  तो आप बिल्कुल सही जगह हैं । मैंने यह पोस्ट आप जैसे और मेरे जैसे लोगों के लिए ही  लिखी है ताकि आप जो भी Youtube की दुनिया में नए या पुराने हैं और बहुत सारे उपाय करने के बाद भी Youtube Channel Grow नहीं हो रहा है और आप वहीं के वहीं हैं, तो घबराइए नहीं, मैं हूँ ना  :)।

Advertisement

Youtube Channel Grow करने से पहले संवाद

Youtube Channel Grow करने के तरीके बताने से पहले मैं थोड़ा अपने बारे में बता देता हूँ। जैसे कि आप मेरी वेबसाइट को देख रहे हैं तो यह वेबसाइट मैंने सिर्फ उत्तराखंड के इतिहास, मंदिर, घूमने और उत्तराखंड के सरकारी नौकरी की तैयारी के बच्चों के लिए बनाई थी। ये सोच मेरी तब थी जब मैं कॉलेज में था। इस बीच मैंने मीडिया में भी काम किया, parttime article लिखे, कहानियाँ लिखी, Youtube के स्क्रिप्ट लिखे, Ebook बनाए वगैराह वगैराह। और इस बीच पढ़ाई भी करता रहा और तैयारी भी चलती रही । फेल हुआ, कई बार हुआ, जोर दार हुआ, खुद से नाराजगी भी रही, गम भी रहा, मगर प्रयास नहीं छोड़ा और अभी तक वही चल रहा है।|




लेकिन इस बीच मैंने देखा कई बच्चे ऐसे हैं जो बस पढ़ रहे हैं और उसके अलावा उनकी जिंदगी में और कोई प्रयास है ही नहीं और जो बच्चे प्रयास करते भी हैं तो कई उनके  परिवार में हैं या दोस्तों में है जो उनके इस प्रयास में उन पर हंस कर उनका मनोबल तोड़ देते हैं। जब मनोबल टूट जाता है तो 90%  हार तो वहीं हो जाती है।देखिये  मेरी कहानी में सफलता नहीं है और न मैं कोई ऐसा गुरु हूँ जिसने सफलता को चख कर देखा है और तुम्हें उसके हसीन सपने दिखा रहा रहूं। मैं भी आपकी तरह ही हूँ और बस प्रयास कर रहा हूँ। मगर आपकी इस यात्रा में मेरा थोड़ा हिस्सा होना चाहिए। खैर बहुत हुआ संवाद अब मुद्दे की बात ।

 

Youtube Channel Grow करने के Tips & Tricks

Youtube Channel Grow करें

भाड़ में गया Youtube Algorithm

जब मैं शुरू-शुरू Media में घुसा था ना तो हर कोई एक ही बात करता था। अरे Youtube Channel Grow करना है ना तो Youtube Algorithm देखना होगा। फलाना-ढिमकाना थीम बना के वैसी ही video बनानी होगी। थोड़ा और रिसर्च किया तो पता चला Youtube  Alogrithm में आने के लिए सुबह वीडियो अपलोड करनी है शाम को अपलोड करनी है, इतने बजे अपलोड करनी है उतने बजे अपलोड करनी है। आधे से ज्यादा Youtuber यही चूरन लोगों को बेचने में लगे हैं और अच्छा ख़ासा जेब भर रहे हैं और अपना Youtube Channel Grow कर रहे हैं। मगर आप और मैं बेवकूफों की तरह उन सब का कंटेट पर कंटेंट देखते जा रहे हैं। देखिये टॉपिक तो एक ही है मगर फिर भी हम अलग-अलग चैनल पर जाके same चीज देखते जाते हैं।

अब समझे क्या है Youtube Algorithm ? अरे ! यही नशा तो है। वीडियो ऐसी बनाओ कि जिसमे एक ही टॉपिक पर बहुत सी बात जुड़ जाए। आसान भाषा में तुम्हारा youtube channel एक किताब है और तुम्हारा हर कंटेंट उस किताब का एक-एक पन्ना। ये फर्क नहीं पड़ता आपने कितनी वीडियो डाली, फर्क ये पड़ता है कि आपका कंटेंट किसी के काम आ रहा है क्या किसी को entertain कर रहा है।

यही वजह है जब कोई भी आपको Youtube Algorithm के बारे में बताता है तो उसका सारा ज्ञान vloging channels पर जाके खत्म हो जाता है। मगर आपने अगर मेरी बात को ध्यान से समझा होगा तो आप जान पाओगे कि vlogging भी अपने आप में एक किताब है और यहाँ टॉपिक बस आप और आपके इर्दगिर्द घूमती कहानी है। आपको बस एक अच्छे salesman की तरह अपने कंटेंट को बेचना है। मगर ये होगा कैसे ?
इसे पढ़ें – BDG GAME APP गेम खेल के पैसे कैसे बनाएं ? BDG GAME में अच्छा पैसे बनाने के Tips & Tricks

 

Youtube Channel Grow करें , ना कोई Trick ना कोई Algorithm

Youtube channel grow करें Marketing से

आपने आये दिन social media marketing के बारे में सुना तो होगा। मौजूदा समय में जिस तेजी से भारत digitally grow कर रहा है। ऐसे में हमे अपने कंटेंट का खुद salesman बनना ही होगा। इसके पीछे एक वजह ये भी है कि जिस Youtube Channel को आप grow करने के लिए daily video post कर रहे हैं। वहां हर दिन 3.5 मिलियन से अधिक वीडियो अपलोड हो रही हैं। ऐसे में ये जरुरी है कि आपको marketing सीखनी ही होगी।  लेकिन social media marketing करें कैसे ?



Social media marketing से Youtube Channel Grow करने के तरीके 

 

  •  Google या Facebook AD से –   आप अगर काम करते हैं और आपके पास अच्छी खासी इनकम सोर्स है तो आपको यूट्यूब पर तेजी से ग्रो करने के लिए और नए यूज़र्स के साथ जुड़ने के लिए social Ad एक अच्छा विकल्प हो सकता है। आपने देखा होगा कई लोग इसी तरह तेजी से अपना चैनल ग्रो करते हैं जिसमे उदारहण कई म्यूजिक चैनल, podcast channel या फिर technical चैनल।
  • Instagram या Facebook पेज से – आप अगर instagram या facebook पर पेज follow करते हैं तो आपने देखा होगा कई बार पेज मार्केटिंग के जरिये नए पेज या फिर profile को grow करने के लिए प्रमोशन करते हैं। सबसे ज्यादा female model इन पेजों से इस्तेमाल से अपना profile ग्रो करते हैं और देखते ही देखते उनके follower की संख्या बढ़ने लगती है। यह बिलकुल organic तरीका है अपने channel को grow करने का। आपको बस उनको कुछ राशि पेय करनी पङती है।
  • Telegram / Facebook / Instagram कमेँटिँग – आपको ये सुन के अज्जेब लगेगा मगर कई लोग अपने आप को grow करने के लिए दूसरे videos या post पर comment करके अपने आप को grow करते हैं। कई बार ये comment negative और vulgar भी होते हैं। मगर जैसे कि हमने media में पढ़ा है “Bad publicity is also a good marketing strategy ” . मगर मैं यहाँ आपको गलत रास्ते पर नहीं ले जा रहा हूँ मैं सिर्फ आपको एक idea दे रहा है हूँ कि आप अपने videos के हिसाब से खुद को project भी कर सकते हैं।
  • खुद की Reach बढ़ा के  मैं पिछले साल भगवान मदमहेश्वर के दर्शन करने गया था। ट्रेकिंग के दौरान वहाँ मुझे एक शख्स मिला जो लोगो के पास जा जाकर अपना यूट्यूब चैनल ग्रो करा रहा था। मुझे हैरानी हुई कि मार्केटिंग इससे अच्छी strategy जब एक सुदूर गांव का एक व्यक्तिखर सकता है तो हम इस मामले में पीछे क्यों है। वहीं एक दूसरा उदाहरण है जिस गाड़ी से हम मदमहेश्वर के लिए निकले उस गाड़ी के ड्राइवर ने अपने यूट्यूब चैनल का नाम अपनी गाड़ी के पीछे चिपका के रखा था । वहीं जिस व्यक्ति ने हमारी मदमहेश्वर में हमारी पूजा करायी वह व्यक्ति खुद ही डेली व्लोगिंग करके वह पूजा के साथ कटेंट भी बना रहा था। multi tasking और marketing का इससे अच्छे उदाहरण आपको कहाँ मिल सकते हैं। Social Media Marketing का एक Key रोल है आपके चैनल के धीमे या तेजी से grow होने में इसमें आपको बहुत सा पैसा लगाने की आवश्यकता नहीं है। महज थोडे़ से communication और smart approach से आप अपना Youtube Channel Grow कर सकते हैं ।
  • अन्य तरीके – इन सब के आलावा मुझे उम्मीद है आप अपने वीडियोज की quality, quality content, साफ़ audio-video, प्रोफेशनल अप्रोच और अपनी personality development और कैमरे पर अच्छे दिखने पर भी काम करंगे। ये साधारण चीजें हैं मगर इसका आपके viwers पर खासा impact पड़ता है।

ये सब कुछ General Strategy हैं जिनकी मदद से आप अपना चैनल grow कर सकते हैं। मगर परेशानी ये है कि हर कोई इतना स्मार्टली काम नहीं कर सकता और करता भी है तो भी उसका चैनल ग्रो नहीं हो पाता। फिर ऐसे में क्या करें? क्या और करें जो motivate करे नयी videos डालने को।
आप चिंता मत कीजिए आपकी इस परेशानी का हल भी मैं निकाल देता हूँ।




Sharing is Caring

हम जब Youtube Channel Grow करने की सोचते हैं तो ऊपर लिखी सारी बातों को पढ़के भी इस परेशानी से जूझते हैं आखिर कहाँ अपना कटेंट डालें? कहाँ से View मिले ?, कैसे अपने youtube watch hours को बढा़ए। अगर हम Social Media Marketing के जरिए दूसरी जगह अपनी विडियो का लिंक शेयर करते भी हैं तो या तो हमें अच्छा खासा पैसा देना पड़ता है या तो कई बार group / page या Channel हमें block कर देते हैं। ऐसे में और भी निराशा होने लगती है।

आपकी इन्हीं सब परेशानी को देखते हुए मैंने आपकी इस समस्या को खुद से ही ठीक करने का सोचा और एक Telegram Group बना दिया। इस telegram group का लिंक आपको नीचे मिलेगा मगर उससे पहले इस telegram channel में होगा क्या ये जान लीजिए।

इस Telegram Channel की मदद से Youtube Channel Grow करें

  • अगर आप genuinely इस channel से जुड़ना चाहते हैं तो आपको कुछ शर्तों को पूरा करना होगा । क्योंकि यह एक private group होगा इसलिए यहाँ सिर्फ वही लोग आयेंगे जो आप से भी यही अपेक्षा रखेंगे जैसे आपको उनसे है  ।
  • आप इस चैनल से  जुड़ के अपनी विडियोज का लिंक शेयर कर सकते हैं।
  • प्रत्येक व्यक्ति अपनी एक ही विडयो का लिंक एक दिन में शेयर करेगा ।
  • शेयर किये हुए लिंक पर हर व्यक्ति की यह जिम्मेदारी होगी कि वह विडियो को हो सके तो पूरा या फिर अधिक से अधिक 2-3 मिनट तक देखे ताकि दिये गए channel का watch time बढ़ सके।
  • विडियो को लाइक भी अवश्य करें। कमेंट करना आपकी इच्छा पर निर्भर करता है।
  • विडयो देखने के बाद हर व्यक्ति  Screen Shot अवश्य लेले ।
  • आप यदि सिर्फ अपना लिंक शेयर करते हैं मगर दूसरे व्यक्ति के कटेंट को नहीं देखते तो आपको ग्रुप से बाहर कर दिया जाएगा।
  • वरीयता के क्रम में पहले छोटे चैनल को मौका दिया जाएगा।
  • यदि आपका चैनल  subscriber milestone तय करता है तो ऐसे चैनलस को special mention किया जाएगा। Milestone 1k, 10k, 25k, 50k व 1lac पर होगा।
  • आप अगर इन शर्तों को मानते हैं तो आप नीचे दिए चैनल से जुड़े। उम्मीद करता हूँ आपको हमारे साथ जुड़ना आपके youtube journey में अच्छा सहयोग करेगा।
  • Telegram Channel Link – Click करें।




तो ये थे यो Youtube Channel Grow करने के कुछ आसान और effective तरीके। उम्मीद करता हूँ आपको यह पोस्ट अपने चैनल के ग्रोथ में बहुत मददगार साबित होगा।

केदारनाथ हेलिकॉप्टर सेवा 2024 | बुकिंग, किराया और आसान रूट सब कुछ इस पोस्ट में | Helicopter booking for Kedarnath 2024


अगर आपको उत्तराखंड से सम्बंधित यह पोस्ट अच्छी  लगी हो तो इसे शेयर करें साथ ही हमारे इंस्टाग्रामफेसबुक पेज व  यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें।

By Deepak Bisht

नमस्कार दोस्तों | मेरा नाम दीपक बिष्ट है। मैं इस वेबसाइट का owner एवं founder हूँ। मेरी बड़ी और छोटी कहानियाँ Amozone पर उपलब्ध है। आप उन्हें पढ़ सकते हैं। WeGarhwali के इस वेबसाइट के माध्यम से हमारी कोशिश है कि हम आपको उत्तराखंड से जुडी हर छोटी बड़ी जानकारी से रूबरू कराएं। हमारी इस कोशिश में आप भी भागीदार बनिए और हमारी पोस्टों को अधिक से अधिक लोगों के साथ शेयर कीजिये। इसके अलावा यदि आप भी उत्तराखंड से जुडी कोई जानकारी युक्त लेख लिखकर हमारे माध्यम से साझा करना चाहते हैं तो आप हमारी ईमेल आईडी wegarhwal@gmail.com पर भेज सकते हैं। हमें बेहद खुशी होगी। जय भारत, जय उत्तराखंड।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page