एक तरफ उत्तराखंड में लोकडाउन का असर के बाद बाजार मंदा दिख रहा है। तो दूसरी तरफ कला और संस्कृति से जुड़े लोगों के लिए यह वक्त किसी तोहफे से कम नहीं है। उत्तराखंड में इन दिनों कई गीतों का विमोचन हुआ है। उन्ही में से एक गीत 17 अक्टूबर 2020 को होप म्यूजिक के बैनर तले रिलीज हुआ। गीत का नाम है “तेरी नथुली बुलाक’ । यह होप म्यूजिक द्वारा बना पहला गढ़वाली गीत है। इससे पहले वे हिंदी और रैप वीडियो में संगीत दे चुके हैं। देखिये वीडियो। इसे पढ़े – ब्रह्म ताल ट्रेक, धरती और स्वर्ग के बीच की कड़ी
गढ़वाली वेशभूषा और पहनावे को प्रदर्शित इस गीत के कुछ बोल हैं। “अपही अपही मुल हैसदी, अपही अपही छुई लगांदी, फर फर की देखनी रंदी, अपही अपही मुख लूकांदी” इन चंद लाइनों से जाहिर होता है गीत के लिरिक्स को बड़ी खूबसूरती से लिखा गया है। इस प्यारे से गीत को मनमोहन सिंह रावत ने लिखा है तो वहीं इस गीत की रिकॉर्डिंग मिक्सिंग, मास्टरिंग R montz ने कि है।
“तेरी नथुली बुलाक” गढ़वाली गीत को आवाज दी है गायक राजमोहन कंडवाल ने, साथ ही इस गीत में संगीत भी कंडवाल ब्रदर ने दिया है। गीत की वीडियो K.S films द्वारा बनाई गयी है तो वीडियो का निर्देशन व सहयोग निर्देशन कर्मशः रिंकू जायसवाल और दीपक शर्मा द्वारा किया गया है। इस गीत में अभिनय रिंकू जायसवाल और अर्चना बुटोला ने किया है। अब देखना दिलचस्प होगा कि दर्शकों को रिंकू जायसवाल और अर्चना बुटोला की जोड़ी कितनी पसंद आती है। अगर आप वीडियो देखना चाहते हैं तो नीचे क्लिक करें।
यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करे।