हेमवती नंदन बहुगुणा गढवाल विश्वविद्यालय के कैश काउंटर में डिग्री, प्रोविजनल फार्म उपलब्ध न होने से छात्रों में रोष बना हुआ है। इस सबंध में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने कुलसचिव से वार्ता की। एबीवीपी के प्रांत सहमंत्री ऋतांशु कंडारी ने बताया कि प्रदेश के विभिन्न हिस्सों से छात्र अपनी डिग्री, प्रोविजनल, माइग्रेशन के लिये विश्वविद्यालय में आ रहा है। लेकिन विवि के कैसकाउंटर में बीते कई दिनों से आवेदन फार्म उपलब्ध नहीं है। जिससे छात्रों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इसे भी पढ़ें – आप के बाद उत्तराखंड क्रांति दल ने भरी 70 सीटों पर चुनाव लड़ने की हुंकार
एबीवीपी के विभाग संगठन मंत्री पृथ्वी राणा ने कहा कि विवि में आवेदन फार्म न मिलने से छात्रों को बाहर दुकानों से मनमानेदाम पर फार्म खरीदना पड रहा है। छात्र नेता संदीप राणा ने कहा कि विश्वविद्यालय प्रशासन छात्रों को सुविधा देने में नाकाम दिख रहा है। छोटी-छोटी मांगों के लिये विश्वविद्यालय से छात्रों को लडना पड रहा है। यदि विवि इसी तरह गैर जिम्मेदार तरीके से छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ करेगी तो विद्यार्थ परिषद विवि प्रशासन के खिलाफ आंदोलन करने को बाध्य होगी। वहीं कुलसचिव प्रो एनएसपंवार ने कर्मचारियों को आवेदन फार्म प्रिंट करवाने के निर्देश दिये है। इस मौके पर ऋषभ रावत, हिमांशु रावत,गौरव नेगी आदि मौजूद रहे।
इसे भी पढ़ें – विद्युत विभाग ने थमाया 10 लाख का बिल.. परिवार सदमे में
अगर आपके पोस्ट अच्छा लगा हो तो इसे शेयर करें साथ ही हमारे इंस्टाग्राम, फेसबुक पेज व यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें।
Add Comment