Temple Uttarakhand

उत्तराखंड में स्थित सभी विष्णु मंदिर | All Vishnu Temples in Uttarakhand

उत्तराखंड में स्थित सभी विष्णु मंदिर | All Vishnu Temples in Uttarakhand

उत्तराखंड में स्थित सभी विष्णु मंदिर : उत्तराखंड के विभिन्न स्थानों पर  भगवान विष्णु के अलग-अलग स्वरूपों को पूजा जाता है। जिसमे विष्णु के अधिकतर नृसिंह अवतार, नर नारायण अवतार और रघुनाथ स्वरूप देखने को मिलते हैं।  इस पोस्ट में हमने उत्तराखंड में स्थित सभी विष्णु मंदिरों की सूचि (List of Vihnu Temples in Uttarakhand), उत्तराखंड में स्थित सभी विष्णु मंदिर (All Vishnu Temples in Uttarakhand), उत्तराखंड में स्तिथ कुल विष्णु मंदिर की सूचि दी है।  उत्तराखंड में विष्णु मंदिरों की सूचि हमने विभिन्न श्रोतों से प्राप्त की है। इन में से यदि विष्णु का कोई मंदिर रह जाता है तो आप हमें उसके बारे में सूचित कर सकते हैं। 🙂

 

उत्तराखंड में स्थित सभी विष्णु मंदिर (List of Vihnu Temples in Uttarakhand)

 

नाम स्थान 
गोपाल मंदिरकाँडी चट्टी
साक्षी गोपाल मंदिर व्यासघाट के निकट
श्री रघुनाथ मंदिरदेवप्रयाग 
विष्णु मंदिर (ठाकुर द्वारा)विदाकोटि
विष्णु मंदिर शंकरमठ, विल्वकेदार से 2 किमी आगे
विष्णु मंदिर गौरोलामठ, श्रीनगर 
ठाकुर द्वारा कालीकमली के समीप, श्रीगर 
वैष्णवी शिलाधनुषक्षेत्र, श्रीयंत्र के पास
परशुराम आश्रम विष्णु मंदिर फरासू
विष्णु मंदिरशिवानन्दी रुद्रप्रयाग 
आदिबदरी  मंदिरकर्णप्रयाग से 20 किमी
विष्णु मंदिरपुष्कराश्रम नागनाथ
गोपालजी मंदिरहाटगाँव
नारायण मंदिरहाटगाँव
नृसिंह मंदिरपाखी
बदरीनाथ बदरीनाथ
वंशीनारायण मंदिरजोशीमठ
विष्णु मंदिरविष्णुप्रयाग
बासुदेव मंदिरपाण्डुकेश्वर
लक्ष्मीनारायण मंदिरठाकुर द्वारा, पौढ़ी
लक्ष्मीनारायण मंदिरनारायण कोटि
लक्ष्मीनारायण मंदिरत्रियुगी नारायण 
श्री रामचन्द्र मंदिरभोट
लक्ष्मीनारायण मंदिरभाली देवल
नृसिंह मंदिरनीलकण्ठ तीर्थ के पास
नारायण मंदिरनारायण बगड़
नारायाण मंदिरसिमली
विष्णु मंदिरचन्द्रपुरी
नारायण मंदिरदेवाल
नारायण मंदिरपिण्डवार

इसे भी पढ़ें – उत्तराखंड में स्तिथ सभी देवस्थल




उत्तराखंड में स्थित सभी विष्णु मंदिरों की सूचि (List of Vihnu Temples in Uttarakhand), उत्तराखंड में स्थित सभी विष्णु मंदिर (All Vishnu Temples in Uttarakhand), उत्तराखंड में स्तिथ कुल विष्णु मंदिर की सूचि से जुड़ी यह पोस्ट अगर आप को अच्छी लगी हो तो इसे शेयर करें साथ ही हमारे इंस्टाग्राम, फेसबुक पेज व  यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें।

About the author

Deepak Bisht

नमस्कार दोस्तों | मेरा नाम दीपक बिष्ट है। मैं पेशे से एक journalist, script writer, published author और इस वेबसाइट का owner एवं founder हूँ। मेरी बड़ी और छोटी कहानियाँ Amozone पर उपलब्ध है। आप उन्हें पढ़ सकते हैं। WeGarhwali के इस वेबसाइट के माध्यम से हमारी कोशिश है कि हम आपको उत्तराखंड से जुडी हर छोटी बड़ी जानकारी से रूबरू कराएं। हमारी इस कोशिश में आप भी भागीदार बनिए और हमारी पोस्टों को अधिक से अधिक लोगों के साथ शेयर कीजिये। इसके अलावा यदि आप भी उत्तराखंड से जुडी कोई जानकारी युक्त लेख लिखकर हमारे माध्यम से साझा करना चाहते हैं तो आप हमारी ईमेल आईडी wegarhwal@gmail.com पर भेज सकते हैं। हमें बेहद खुशी होगी। मेरे बारे में ज्यादा जानने के लिए आप मेरे सोशल मीडिया अकाउंट से जुड़ सकते हैं। :) बोली से गढ़वाली मगर दिल से पहाड़ी। जय भारत, जय उत्तराखंड।

Add Comment

Click here to post a comment

You cannot copy content of this page