Jobs Uttarakhand Viral News

खुशखबरी : CM का बड़ा तोहफा, ओवरएज अभ्यर्थी भी करेंगे सरकारी नौकरी के लिये आवेदन

सरकारी नौकरी सपना है आपका? लेकिन ओवरएज (Overage) हो गये हो! निराश होने की जरूरत नहीं है | क्यूंकि उत्तराखंड सरकार ने सरकारी नौकरी के लिये आवेदन के नियमोें में कुछ बदलाव किये हैं, अब ओवरएज हुए अभ्यर्थि भी कर सकते हैं सरकारी नौकरी के लिये आवेदन | क्या है खबर पढ़िये –

Advertisement




इसे भी पढ़ें – दुखद : नारायणबगड़ में दो मंजिला मकान जमीदोज़, 3 साल की बच्ची की दर्दनाक मौत
लॉकडाउन के कारण सरकारी नौकरी के लिए ओवरएज हुए अभ्यर्थियों को सरकार ने राहत दी है। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने बड़ा फैसला लेते हुए सरकारी नौकरी के लिए आवेदन करने वाले युवाओं को अधिकतम आयु सीमा में छह महीने की छूट देने का निर्णय लिया है। इससे ओवरएज हुए युवाओं को फायदा मिलेगा।
गौरतलब है कि कोरोना महामारी के कारण हुए लॉकडाउन में सभी गतिविधियां ठप रही। इस दौरान कोई भी विज्ञप्ति जारी नहीं हुई। लॉकडाउन के दौरान हजारों युवा सरकारी नौकरियों में आवेदन के लिए निर्धारित अधिकतम आयुसीमा (42 वर्ष) भी पार कर गए। युवाओं के भविष्य को प्रभावित करने वाले इस मामले को मुख्यमंत्री ने गंभीरता से लिया। अब सरकारी नौकरियों के लिए आवेदन करने की अधिकतम आयु सीमा (42 वर्ष) में छह माह की छूट दी गई है।


अगर आपके पोस्ट अच्छा लगा हो तो इसे शेयर करें साथ ही हमारे इंस्टाग्रामफेसबुक पेज व  यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें।

About the author

Kamal Pimoli

You cannot copy content of this page