नमस्कार दोस्तों, गर्मी का मौसम आ गया है और इस भीषण गर्मी में लोग ऐसी जगह की तलाश करते हैं जहां लोग नहा सकें और कुछ देर मस्ती भी कर सकें। तो आज इस लेख में हम मसूरी देहरादून के केम्प्टी फॉल (Kempty Fall) के बारे में बताएंगे, जहां आप न सिर्फ नहा सकते हैं बल्कि अपने परिवार और दोस्तों के साथ पिकनिक का मजा भी ले सकते हैं।
केम्प्टी फॉल मसूरी | Kempty Fall Mussoorie
केम्प्टी फॉल मसूरी की सबसे खूबसूरत जगहों में से एक है और मसूरी आने वाले लगभग सभी पर्यटक यहां जरूर आते हैं। इस जगह का श्रेय अंग्रेजों को जाता है, जो उस समय अंग्रेजों की चाय पार्टी के लिए इस्तेमाल किया जाता था।
अंग्रेजों को जब गर्मी लगती थी तो वे मसूरी जैसे ठंडे इलाकों में आ जाते थे। उन्होंने इस जगह को चाय पार्टियों के लिए बनाया था और वे डेरे में बैठकर चाय पीते थे इसलिए उन्होंने इस जगह का नाम केम्प्टी फॉल रखा। आज ही नहीं बल्कि तब से यह जगह पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र बन गई है।
यह भी पढ़ें-पंच केदार, शिव के 5 प्रमुख धाम और उनकी यात्रा का महत्व
कैंपटी फॉल कैसे पहुंचे
यहां आने के लिए पहले आपको मसूरी आना होगा और मसूरी आने के लिए आपको पहले देहरादून आना होगा। मसूरी देहरादून से लगभग 32 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। केम्प्टी फॉल (Kempty Fall) मसूरी से करीब 13 किलोमीटर दूर है। मसूरी आने के लिए आप बस से भी आ सकते हैं और चाहें तो टैक्सी से भी आ सकते हैं। आपको रेलवे स्टेशन के बाहर से बस मिल जाएगी, और आप टैक्सी बुक करके भी पहुँच सकते हैं।
इसे भी पढ़ें- लच्छीवाला नेचर पार्क देहरादून
किराया और अन्य शुल्क
बस का किराया लगभग 70 – 80 रुपये है और टैक्सी का किराया लगभग 1000 से 2000 रुपये है, अगर आप टैक्सी से आते हैं तो टैक्सी आपको ऊपर सड़क पर छोड़ देगी, जिसके बाद आपको लगभग आधा किलोमीटर पैदल चलना होगा। पैदल पहुंचने के लिए काफी पहाड़ी रास्ता है इसलिए आप यहां रोपवे के जरिए भी आ सकते हैं। यहां रोपवे की सुविधा भी उपलब्ध होगी। जिसका किराया 120 रुपये है।
कैंप्टी फॉल्स (Kempty Fall) में नहाने या तैरने के लिए कोई पैसा नहीं लिया जाता है। लेकिन अगर आप अपने लिए या यहां किसी के लिए ट्यूब लेते हैं या किराए पर कपड़े लेते हैं तो आपको 70-80 रुपये ट्यूब चार्ज देना होगा।
यह भी पढ़ें- हर की दून घाटी
यह पोस्ट अगर आप को अच्छी लगी हो तो इसे शेयर करें साथ ही हमारे इंस्टाग्राम, फेसबुक पेज व यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें। साथ ही हमारी अन्य वेबसाइट को भी विजिट करें।