उत्तराखण्ड अधिनस्थ चयन आयोग ने आगामी भर्ती परिक्षाओं में नकल रोकने के लिए कई सख्त नियम लागू किये हैं। ये नियम फारेस्ट गार्ड भर्ती परीक्षाओं में हुई नकल के भंडाफोड़ के बाद परीक्षा प्रणाली में खामियों को दूर करने के लिए बनाए गए हैं। इन नए नियमों के अनुसार अब छात्र को परीक्षा केंद्र में पेन तक ले जाने की अनुमति नहीं होगी। वहीं आयोग द्धारा जारी प्रवेश पत्र के अलावा एक फोटो आईडी ले जाना अनिवार्य होगा। आगे पढ़ें। इसे भी पढ़ें -: शीतकाल के दौरान ये साधु बदरीनाथ धाम में रहेंगे। बर्फबारी के बीच करेंगे साधना
नए नियम के अनुसार क्या वर्जित है और क्या नहीं?
आयोग द्धारा जारी नए नियम के अनुसार फोटो पहचान पत्र के साथ दो रंगीन फोटो, एक फोटो युक्त आईडी कार्ड और आयोग द्धारा जारी प्रवेश पत्र ही परीक्षा केंद्र में ले जाना अनिवार्य होगा। महिलाओं के लिए मंगलसूत्र, कुंडल के अलावा अन्य किसी भी प्रकार का आभूषण परीक्षा केंद्र में ले जाना वर्जित होगा। इसे आलावा आयोग नें जाँच में लगने वाले समय की बचत को देखते हुए परीक्षार्थीओं को जैकेट, जूते व सैंडल का उपयोग ना करने को कहा है। वहीं मोबाइल सहित अन्य इलेक्ट्रोनिक सामान एवं व्हाइटनर का प्रयोग भी वर्जित है। आगे पढ़ें। इसे भी पढ़ें – महत्वपूर्ण : सूर्य धार झील बनकर हुई तैयार, CM करेंगे उद्घाटन।
टायलेट जाने की भी अनुमति नहीं
आयोग ने जहां कोरोना से सुरक्षा के लिए परीक्षार्थीयों को मास्क पहनना अनिवार्य किया है। वहीं आयोग ने स्पाई पेन के जरिए नकल की आशंका को देखते हुए किसी भी प्रकार का पेन लाने से मना किया है। परीक्षार्थी को आयोग द्धारा सभी परीक्षा केंद्रों में पेन दिया जाएगा। आयोग द्धारा दिए पेन के अलावा किसी भी पेन से ओएमआर (OMR) शीट पर प्रयोग नकल की श्रेणी में होगा। वहीं दो घंटे के परीक्षा में टायलेट जाने की इजाजत विशेष कारणों में ही दी जाएगी। रविवार को होने वाली परीक्षा के बाद ये सारे नियम लागू किये जाएंगे।
अगर आपके पोस्ट अच्छा लगा हो तो इसे शेयर करें साथ ही हमारे इंस्टाग्राम, फेसबुक पेज व यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें।
0 thoughts on “UKSSSC ने जारी किये सख्त नियम। परीक्षा में पेन ले जाना भी वर्जित..जानिए ये नियम।”