Top homestays in Uttarakhand (उत्तराखंड में Top होमस्टे) : जब आप कहीं घूमने जाने की Planning करते हैं, तो आपके मन में सबसे पहले आने वाला प्रश्न होता है कि कहां घूमने जाया है? और वहां पर कहां रहा जाए? वहां के Rates आपके बजट में हैं कि नहीं। अगर इन सब प्रश्नों के बाद आपने उत्तराखंड में घूमने का निर्णय लिया है तो आज हम आप लोगों को उत्तराखंड के Top 10 Homestays के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां पर आप अपनी सुविधानुसार रह सकते हैं। और अपनी Trip का भरपूर मजा ले सकते हैं। तो आइए जानते हैं Top homestays in Uttarakhand (उत्तराखंड में Top होमस्टे)
Table of Contents
Top Homestays in Uttrakhand | उत्तराखंड में Top होमस्टे
1. पहाड़ी हॉउस (Pahadi House)
अगर आप शहर की भाग-दौड़ भरी ज़िन्दगी से परेशान होकर एक सुकून की जगह पर रहना चाहते हैं तो पहाड़ी हॉउस आपके लिए एक उचित स्थान है। पहाड़ी हॉउस में आपको बिल्कुल किसी ग्रामीण निवास की भांति आभास होगा। पहाड़ी हॉउस को उत्तराखंड के सर्वश्रेष्ठ घरों में से एक माना जाता है, क्योंकि यह पूरा घर लकड़ी और मिट्टी से बना हुआ है।
यदि आप यहां कुछ दिनों के लिए ठहरना चाहते हैं तो आपको यहां कमरे, तम्बू, कॉटेज इत्यादि भी उपलब्ध कराए जाते हैं। आप अपनी पसंद अनुसार चुनाव कर सकते हैं। अगर आप पहाड़ी हॉउस में रुकते हैं तो आप यहां से सुरकंडा देवी मंदिर के ट्रैक पर भी जा सकते हैं और ट्रैकिंग इत्यादि का भी लुत्फ़ उठा सकते हैं। आपको बता दें पहाड़ी हॉउस मुख्य चम्बा-मसूरी रोड, गांव चौखल, कनाताल में स्थित है। यहां आप मात्र 4,000 रुपए प्रति रात के खर्चे में रह सकते हैं।
2. एक्स आर ऐ कॉटेज (XRA Cottage)
XRA Cottage उत्तराखंड के सबसे शांत व लोकप्रिय Hill Station औली में स्थित है। सर्दियों के दिनों में औली स्कीइंग का सबसे पसंदीदा ठिकाना है। आप भी औली घूमने आना चाहते हैं और आप यह सोच रहे हैं कि वहां homestay कहां करेंगे तो आप बिल्कुल भी चिंतित ना हों, क्योंकि आज हम आपको बताने जा रहे हैं औली में स्थित XRA Cottage के बारे में। XRA Cottage खूबानी और सेबों के पेड़ों से घिरा हुआ एक अत्यंत सुंदर घरेलू ठिकाना है।
अगर आप सुकून/शांति/चैन से कुछ दिन प्राकृतिक सौंदर्य का आनंद लेते हुए गुजारना चाहते हैं, तो यह जगह आपके लिए बिल्कुल ठीक है। सर्दी का मौसम को या गर्मी का उत्तराखंड के औली में समय बिताने के लिए XRA Cottage सबसे अच्छा विकल्प रहेगा। XRA Cottage लोअर औली, टीवी टॉवर के निकट, जोशीमठ, औली में स्थित है। यहां आप लगभग 3,000 रुपए प्रतिरात के हिसाब से होमस्टे कर सकते हैं।
3. संस्कार & संसार होमस्टे (Samskara & Samsara Homestay)
Samskara & Samsara Homestay उत्तराखंड के लैंसडाउन में स्थित एक ऐसी जगह है जहां व्यक्ति अपनी रोजमर्रा की थकावटी ज़िन्दगी से परेशान होकर आराम करने जाता है। इस होमस्टे को उत्तराखंड के सबसे अच्छे घरों में से एक कहा जाता है। Samskara & Samsara Homestay बहुत ही सुंदर हरी-भरी घाटियों के बीच स्थित है और यहां सूर्योदय व सूर्यास्त का बड़ा ही सुंदर नज़ारा देखने को मिलता है, और यही नहीं यहां से आप जैविक खेती इत्यादि को भी देख सकते हैं।
यहां आप मानक व पारिवारिक कमरे ले सकते हैं और यही नहीं यदि आप यहां लर अकेले घूमने आए हैं तो कम बजट में आप यहां पर हॉस्टल भी लें सकते हैं। Samskari & Samsara Homestay गौनू गांव, डोरियाखा के पास में, लैंसडाउन में स्थित है। यहां पर आप मात्र 1800 रुपए प्रतिरात के हिसाब से होमस्टे कर सकते हैं।
4. The Lilac Cottage
The Lilac Cottage शहर की भागदौड़ भरी जिंदगी से अलग एक ऐसी जगह है जहां आप को सुकून मिलता है। यह एक लक्जरी रिट्रीट है। इसमें आपको 2 Bedroom मिलते हैं। बताया जाता है कि बर्लोगंज में नेपाल के राजा के महल के चारों तरफ इसे बनाया गया है। The Lilac Cottage शहर से मात्र 15 मिनट की दूरी पर है और यहां पर बड़ी सुगमता से पहुंचा जा सकता है।
यहां आपको क्रिकेट, फुटबॉल इत्यादि को खेलने के लिए मैदान भी बनाया गया है। The Lilac Cottage उत्तराखंड के Luxury कॉटेज में से एक है। इसका पता कॉटेज नम्बर 6बी कमल कॉटेज झरीपानी, बर्लोगंज, मसूरी है। यहां आप महज़ 3,000 रुपए प्रतिरात के खर्चे लर ठहर सकते हैं।
इसे भी पढ़ें – उत्तराखंड में पैराग्लिडिंग स्पॉट्स
5. The Homestead
हिमालय की वादियों में The Homestead बेहद ही खूबसूरत जगह है। यहां बहुत दूर-दूर से लोग ठहरने के लिए आते हैं। यह चारों तरफ से फलों के बगीचे में घिर हुआ है, जो इन जगह की सुंदरता में चार चांद लगाता है। यह होमस्टे जिम कार्बेट नेशनल के आसपास है और वहीं नैनीताल से भी यह ज्यादा दूरी पर स्थित नहीं है। इसे आधुनिक तरह से देहाती तरीके बनाया गया है। यह पीरुमादारा रामनगर, जिम कार्बेट नेशनल पार्क में स्थित है। यहां आप 6,000 रुपए प्रतिरात के हिसाब से रह सकते हैं।
6. Sitla Estate
अगर आप छुट्टियां बिताने के लिए उत्तराखंड में कोई एकांत और शांतिप्रिय जगह की तलाश में है तो Sitla Estate बहुत ही अच्छी जगह है। यह घर 150 साल पुराना है, लेकिन यहां की सुविधाएं यहां आने वाले लोगों को मंत्रमुग्ध कर देती हैं। पुस्तकें पढ़ने के शौकीन लोगों के लिए यहां लर एक छोटा सा पुस्तकालय भी है। यह विक्रम मलरा, मुक्तेश्वर में स्थित है। यहां आप 7,000 रुपए प्रतिरात के खर्चे पर ठहर सकते हैं।
इसे भी पढ़ें – चोपता में घूमने की 10 सुन्दर जगह
7. La Villa Bethany
अगर आपको भी समुद्र तटों पर पहाड़ पसन्द हैं तो अब आप उत्तराखंड के लंढ़ौर जाएं और वहां के ला विला वेथानी में स्टे करें। La Villa Bethany एक बेहद ही आरामदायक अंग्रेजी होमस्टे है। यह होमस्टे शहर से कुल 4 किलोमीटर की दूरी लर स्थित है। यहां के कमरों को बड़ी खूबसूरती में साथ सजाया गया है। यह केलॉग चर्च के पास, लंढ़ौर, मसूरी में स्थित है। यहां रहने के लिए आपकी 5,000 रुपए प्रतिरात का खर्चा करना होगा।
8. Himalayan Homestay Uttarakhand
उत्तराखंड में स्थित सांकरी गांव के बारे में बहुत ही कम लोगों को जानकारी है। यहां पर अधिकतर लोग ट्रैकिंग के लिए आते हैं। यदि आप उत्तराखंड के किसी गांव में होमस्टे कर हिमालय की वादियों का आनन्द लेना चाहते हैं तो आपको भी Himalayan Homestay Uttrakhand में रहना चाहिए। यह सांकरी-तालुआ रोड, उत्तरकाशी पर स्थित है।
9. Zero Stay
Zero Stay एक ऐसा होमस्टे है जो कनाताल में पहाड़ियों की सीढ़ियों पर बसा हुआ है। यह देहाती परिपाटी पर बना हुआ है और अत्यंत आकर्षक है। यहां पहुँचने के लिए आपको सड़क से 1.5 किलोमीटर दूरी पर ट्रैक करके पहुंचना पड़ता है। यह कनाताल टोक थूनर ज्वरना के पास, बाज़ार, टिहरी रेंज, उत्तराखंड में स्थित है। यहां ठहरने के लिए आपको एक रात के 1500 रुपए खर्च करने पड़ेंगे।
10. The White Peaks
हिमालय की शांत वादियों के बीच समय बिताने के लिए यह एक बहुत ही अच्छी जगह है। यह एक कुटियानुमा बना हुआ होमस्टे है। यह बर्फ़ की चादर से ढ़का हुआ है। इसलिए बहुत ही आकर्षक है। यह मुक्ता निवास, गागर, उत्तराखंड में स्थित है।
उत्तराखंड के इन Homestays/Cottages में देश-विदेश से लोग ठहरने आते हैं व कई दिनों तक रुकते हैं। जिससे उत्तराखंड राज्य का भी विकास हो रहा है और वहां के बेरोजगार लोगों को रोजगार भी मिल रहा है, क्योंकि जहां पर लोग रहेंगे वहां उनको संसाधनों की आवश्यकता तो होती है, और इन्हीं आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए उत्तराखंड के कई लोग अलग-अलग जगह पर अपना व्यापार इत्यादि कर रहें है। इसलिए उत्तराखंड में homestays का यहां के लोगों को रोजगार देने में अतुलनीय योगदान है।
Top Homestays in Uttrakhand (उत्तराखंड में Top होमस्टे) से जुडी यह पोस्ट अगर आप को अच्छी लगी हो तो इसे शेयर करें साथ ही हमारे इंस्टाग्राम, फेसबुक पेज व यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें।
Add Comment